When RTE Form 2024 Will Start in MP : RTE के तहत प्रवेश प्रारम्भ हो गये है अगर आप भी आवेदन करना चाहते हो तो 23 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हो RTE के तहत कमजोर वर्ग के बच्चो को उच्च शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों में फ्री प्रवेश दिया जाता है साथ ही साथ आपको यहा और भी सुविधाए भी मिलती है जिससे आप अपने बच्चे को फ्री में निजी स्कूल में पड़ा करते है यहा हमने आपको बताया है फॉर्म भरने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है फॉर्म भरने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होंगी दस्तावेज सत्यापन कोन करेंगा सभी जानकारी आपको मिलेंगी अंत तक बने रहिये
अर्टिकल का नाम | When RTE Form 2024 Will Start in MP |
RTE फॉर्म प्रारंभ | 23 फरवरी 2024 |
RTE फॉर्म अंतिम तिथि | 03 मार्च 2024 |
आवेदन लिंक | Cick Here |
अधिकृत पोर्टल | rteportal.mp.gov.in |
यह भी पड़ें | click here |
बच्चे की निर्धारित आयु
कक्षा का नाम | आयु ( 1अप्रेल की स्थिति में ) |
नर्सरी | कम से कम आयु 03 वर्ष एंव अधिकतम आयु 4 वर्ष 06 माह |
के.जी I | कम से कम आयु 04 वर्ष एंव अधिकतम आयु 5 वर्ष 06 माह |
के.जी II | कम से कम आयु 05 वर्ष एंव अधिकतम आयु 6 वर्ष 06 माह |
कक्षा – I | कम से कम आयु 06 वर्ष एंव अधिकतम आयु 7 वर्ष 06 माह |
फॉर्म भरने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखे ?
- फॉर्म भरने से पहले आपको देखना है की अभिभावक की सभी जानकारी समग्र आईडी और आधार कार्ड में सामान हो और सही सही हो उसके बाद ही आप फॉर्म भरे
- आधार में और समग्र आईडी के हिसाब से ही आपका फॉर्म भरता है
- अगर आपके किसी भी दस्तावेज में किसी भी प्रकार भी गलती होती है तो आपका फॉर्म तो सबमिट हो जाता है पर जहा आप फॉर्म सत्यापन करते हो वहा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेंगा इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपके दस्तावेजो में किसी भी प्रकार भी कोई भी मिस्टेक ना हो
- जब आप फॉर्म भरते हो तो आपका आधार से वेरीफाई होता है और फॉर्म में आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होती है जैसे ही आप समग्र सदस्य आईडी दर्ज करते हो तो आपको औटोमेतिक सभी जानकारी देखने मिलती है यहा पर आप किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते है
- यहा पर नाम , जन्म तिथि , लिंग , पहले से फिल होता है आप यहा बदलाव नहीं कर सकते हो यह काफी महत्वपूर्ण है
RTE आवश्यक दस्तावेज
When RTE Form 2024 Will Start in MP : RTE ( Right to Education ) में आपको दस्तावेज क्या – क्या लगने वाले है बताने है यहा आपको हम साफ़ साफ़ बतायेंगे की फॉर्म भरने के लिए कितने दस्तावेज लगेंग और फॉर्म भरने के बाद आप वेरीफाई करने जाओंगे तो कितने दस्तावेजो की आवश्यकता होंगी फॉर्म भरते समय आपको सिर्फ आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , कूपन का जन्मप्रमाण पत्र की आवश्यकता होंगी और अगर आप किसी अन्य दस्तावेज से फॉर्म भरते हो तो वह लगेंगा और फॉर्म भरते समय आपको कुछ ज्यादा दस्तावेजो की आवश्यकता होंगी यहा आपको निचे देखने मिलेंगा
- आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक आवश्यक )
- मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी
- BPL राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
RTE में आवेदन कोन कर सकता है ?
काफी लोगो के मन में यह सवाल होता है की RTE के तहत आवेदन कोन – कोन कर सकता है यहा हम आपको पूरी जानकरी देने वाले है RTE के तहत किस श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते है
- इस योजन का लाभ सिर्फ वंचित समूह को दिया जाता है
- पीछडा वर्ग – OBC
- अनुसूचित जाति – SC
- अनुसूचित जनजाति – ST
- निशक्त बच्चे
RTE के तहत आपको आपके शेत्र के Private School में नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है जिससे कमजोर वर्ग के बच्चे को उच्च शिक्षा दी जाती है यह योजना कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए चलायी जा रही है जिससे कमजोर वर्ग के बच्चो को शिक्षा मिल सके और वह अपने लिए अपने परिवार के लिए कुछ कर करे
When RTE Form 2024 Will Start in MP Process
- आवेदन करने के लिए आपको RTE के अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा
- यहा आपको आवेदन लिंक देखने मिलती है यहा आपको आरटीई के तहत आवेदन करे पर क्लिक करना है
- यहा आपको आवेदन प्रक्रिया में आपको पंजीयन पर क्लिक करना है
- यहा आपको पहले मोबाइल से वेरीफाई करना है फिर आपको आधार नंबर से वेरीफाई करना है
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पैज देखने मिलता है
- इस फॉर्म को आपको पूरा फिल करना है और दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना है
- आपका फॉर्म सबमिट हो जायेंगा प्रिंट को सेव कर लेना है
- फिर आपको दस्तावेज सत्यापन करने होंगे
फॉर्म सत्यापन कैसे होंगा
- फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन करने होती है यहा आपको पूरी जानकारी देंगे की फॉर्म सत्यापन कैसे होंगा
- फोर्मं सत्यापन करने के लिए आपको उपर दिए गये सभी दस्तावेज की कॉपी बनाना है 3 सेट आपको तेयार करने है
- जिसमे आपके सभी दस्तावेज होने चाहिए जैस आधार कार्ड , राशन कार्ड , कूपन , जन्म प्रमाण पत्र , आदि दस्तावेज होना चाहिए
- यह काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है अगर आपने दस्तावेज सत्यापन नहीं किया तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है अपने बच्चे का नाम RTE में नहीं आता है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने RTE निशुल्क प्रवेश के बारे में बात करी है यहा हमने आपको बताया है की कैसे आप RTE में अपने बच्चे का निशुल्क प्रवेश ले सकते हो साथ ही साथ आपको क्या क्या दस्तावेज लगेंगे आपको यहा बताया गया है फॉर्म सत्यापन कैसे होंगे यह भी आपको यहा बताया गया है
FAQ :
Q : 1. Who is eligible for RTE MP?
इस योजन का लाभ सिर्फ वंचित समूह को दिया जाता है
पीछडा वर्ग – OBC
अनुसूचित जाति – SC
अनुसूचित जनजाति – ST
निशक्त बच्चे
Q : 2. When RTE Form 2024 will start in MP
RTE के तहत प्रवेश प्रारम्भ हो गये है अगर आप भी आवेदन करना चाहते हो तो 23 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हो