दोस्तों हम इस ब्लॉग में आप को एक बहोत लाभदायक योजना के बारे में जानकारी देने वाले है ये योजना एक एसी योजना है जिसमे आप को काफी सारे Benefit देखने को मिल जायेगे ये योजना हमारे माता बहनों के लिए ज्याद फायदेमंद है इस योजना में आप को क्या लाभ मिलने वाले है और किस प्रकार मिलेगे सब जानकारी हम आप को इस ब्लॉग में देगे इस लिए आप अंत तक इस ब्लॉग को पढ़े
योजना का नाम | विश्वकर्मा योजना मे लोन कैसे मिलेंगा |
आर्टिकल का नाम | What is the Loan of PM Vishwakarma Yojana |
लाभार्थी | पारंपरिक शिल्पकार |
पोर्टल | www.pmvishwakarma.gov.in |
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 लाभ |
What is the Loan of PM Vishwakarma Yojana
सबसे पहले आप को हम इस योजना का नाम बताना चाहेगे इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा 2024 है इस योजना मे वे लोग शामिल है जो पुस्तेनी कारोबार करते है या पारम्परिक कारीगर है कहने का मतलब ये है की ऐसे लोग जिनमे कुछ काम करने की कला होती है जैसे कुमार , सुतार ,सोनार , दरजी ,खिलोने बनाने वाला , आदि ऐसी ही कुल 18 केटगरी है यदि आप ऐसे काम करते हो तो अप इस योजना में सामिल हो सकते हो और लाभ ले सकते हो
प्रशिक्षण की प्रकिया
आप को सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा इस योजना में आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले CSC सेंटर पर जाना है और APPLY करना है इस योजना में अप्लाई करने के बाद आप को प्रशिक्षण के लिए जाना होगा और प्रशिक्षण के दोरान आप को 500/- रुपए की सहायक राशी रोजगार के हिसाब से दी जाती है और प्रशिक्ष्ण 5-15 दिनों का हो जाता है आप चाहे तो 5-7 दिनों का प्रशिक्षण ले सकते हो और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप को प्रशिक्षण के दोरान आप को आप जो भी केटेगरी सेलेक्ट करते हो उससे सम्बन्धित आप को जानकारिया दी जाएगी जब आप का प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तब आप को सरकार की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाता है और ये प्रमाण पत्र मान्य होगा और आप को आईडी कार्ड दिया जायेगा
धन राशी का लाभ कितना मिलेगा
- आप का जब प्रशिक्षण पूरा हो जाता है और आप को प्रमाण पत्र मिल जाता है तब आपको धन राशी दिजाएगी
- आप को हम बता दे की आप को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप को राशी मिलेगी
- आप को 15000/- रुपए की राशी बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते है
- और ये राशी आप को इ – बाउचर में मिलेगी इस योजना में आप को धन राशी टूल केट खरीदने के लिए मिलती है
- इस राशी को देने का उद्देश्य आप जो भी कारोबार करते हो उसे आगे बढ़ाने में इस राशी को लेवे
- आप के मन में ये सवाल तो जरुर होगा की ये राशी जो आप को मिली है उसे लोटना है या नही
- तो हम आप को बता दे की 15000/- की राशी आप को लोटने की कोई जरूरत नही है
लोन की सुविधा किस प्रकार मिलेगी
- आप को इस योजना में लोन भी मिलता है वो भी बिना किसी ग्यारंटी के और बहोत ही कम ब्याज पर
- आप को हम बताते है की आप को कितने तक का लोंन मिल सकता है तो अगर आप अपना बिजनेस आगे बढ़ाना चाहते हो पर आप के पास पैसे नही है तो
- पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आप को एक लाख से लेकर तीन लाख तक का लोंन मिल सकता है
- आप को पहले चरण में एक लाख का लोंन 5%ब्याज पर आप को मिलता है जिसकी सीमा 18 महीने की है
- यदि आप ने निश्चित समय अन्तराल में लोन की राशी पैय कर दी तो आप को दुसरे चरण के लोन के लिए APPLY आएगा
- दुसरे चरण में आप को दो लाख तक का लोंन मिल जायेगा और लोंन की राशी बढ़ भी सकती है
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आप को बताया की किस प्रकार आप प्रशिक्षण ले सकते हो प्रशिक्षण कितने दिनों तक का होता है लोन आप को किस प्रकार मिलेगा और इस योजना में कोन लोग आवेदन कर सकते हो उम्मीद है आप को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी