What is the Last Date for RTE in Rajasthan : दोस्तों आज हम राजस्थान के बारे में बात करने वाले है जिसमे हम आपको RTE राजस्थान से जुडी सभी जानकारी देने वाले है जिन लोगो को RTE के बारे में नहीं बता थोडा उनको बता देते है की RTE एक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमे आपके बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में फ्री में शिक्षा मिलती है आपको स्कूल फ्री नहीं देनी पड़ती यह बिलकुल फ्री शिक्षा होती है तो आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है की RTE राजस्थान प्रवेश 13 मार्च से प्रारंभ हो गये है अगर आप भी RTE में अपने बच्चे को पडाना चाहते हो तो फ्री में पड़ा सकते हो 23 मार्च 2024 तक फॉर्म भरे जायेंगे इस अर्टिकल में आपको RTE से जुडी जानकारी मिलने वाली है इसलिए अंत तक पड़ें
योजना का नाम | RTE |
आर्टिकल का नाम | राजस्थान RTE प्रवेश प्रारंभ What is the last date for RTE in Rajasthan |
आवेदन प्रारंभ | 13 मार्च 2024 |
अंतिम तिथी | 23 मार्च 2024 |
आवेदन लिंक | /rajpsp.nic.in/ |
अधिकृत पोर्टल | /rajpsp.nic.in/ |
यह भी पडे | RTE Allotment Letter Download MP |
What is the Last Date for RTE in Rajasthan
What is the Last Date for RTE in Rajasthan : RTE में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके सरकार का RTE योजना प्रारम्भ करने का उद्देश्य ही यही था की कमजोर वर्ग के बच्चो को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल जिससे वह भी अपना भविष्य उज्वल बना सके 13 मार्च से आवेदन प्रारम्भ ह गये है RTE में सबसे महत्त्वपूर्ण होता है दस्तावेज तो सभी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए आगे आपको दस्तावेजो के बारे में भी बतायेंगे 23 मार्च ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि
What is the Last Date for RTE in Rajasthan : तो अभी हम दस्तावेजो के बारे में बात कर लेते है RTE में प्रवेश के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो की आवश्यकता होती है RTE में प्रवेश लेने पर दस्तावेजो की कमी के कारण ही आती है तो आपको सभी दस्तावेज बना के रखना है आगे आपको सभी दस्तावेजो के बारे में भी बताते वाले है
RTE Rajasthan Documents
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- जन्मप्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
किन बातो का ध्यान रखना है
- RTE फॉर्म सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजो को बना लेना है RTE फॉर्म में लगने वाले सभी दस्तवेज आपके पास होना चाहिए
- अगर आपके पास किसी एक दस्तावेज की भी कमी होती है तो आपको प्रवेश मिलने में काफी समस्या हो सकती है साथ ही साथ और भी बातो का ध्यान रखना होता है
- बच्चे का नाम , जन्म तिथि , लिंग , जाति सभी सामान होना चाहिए अगर दस्तावेजो में किसी प्रकार की मिस्टेक होती है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकते है
- फॉर्म भरते समय आपको सभी जानकारी सभी सही सही भरना है जिससे आगे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो
RTE Rajasthan Age ?
RTE द्वारा बच्चे की आयु सीमा जारी की गयी है RTE में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण है अगर आपके बच्चे की आयु RTE की आयु सीमा में है तो आपको कक्षा अनुषार आपको प्रवेश मील जायेंगा यहा आयु की अनुषार भिन्न कक्षा है तो उस हिसाब से ही आपको प्रवेश मिलेंगा तो आपको सही आयु सीमा के अंतर्गत ही आपको प्रवेश लेना है जिससे आपको आसानी से प्रवेश मिल सके l
कक्षा | आयु |
नर्सरी | 3 वर्ष से 4 वर्ष |
के.जी l | 4 वर्ष से 5 वर्ष |
के.जी l | 5 वर्ष से 6 वर्ष |
कक्षा – 1 | 6 वर्ष से 7 वर्ष |
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको राजस्थान RTE के बारे में जानकारी दी है 13 मार्च से आवेदन प्रारम्भ हो गये है जिसकी अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 है साथ ही साथ हमने आपको RTE फॉर्म भरने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो के बारे में भी बताया है और फॉर्म भरने के पहले किन किन बातो का ध्यान रखना है यह भी बताया है RTE में बच्चे की आयु कितनी होनी चाहिए यह भी आपको बताया है