What is Akanksha Scheme in Madhya Pradesh : आज हम आप को बताने वाले है एक ऐसी योजना की जो विद्यार्थियों के लिए बोहोत लाभदायक है यह योजना भारत सरकार की और से सुरु हुई है आप को हम बताना चाहेगे की इस योजना में आवेदन शुरू हो गए है यदि आप को भी इस योजना का लाभ लेने है और इस योजना की सारी प्रकिया आप को जननी है तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पड़े
योजना का नम | आकांक्षा योजना 2024 -25 |
आर्टिकल का नाम | What is Akanksha Scheme in Madhya Pradesh |
लाभार्थी | वंचित समूह के बच्चे |
पोर्टल | /www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS |
यह भी पड़े | PM Sauchalay Yojana Online Registration |
What is Akanksha Scheme in Madhya Pradesh
What is Akanksha Scheme in Madhya Pradesh : इस योजना का नाम आकांक्षा योजना 2024 -25 है इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को उचित शिक्ष्ण देना है जिसके वे हकदार है अब आप के मन में इस योजना को लेकर बहोत से सवाल होगे इस योजना की प्रकिया किस प्रकार है इस योजना में आवेदन की पात्रता क्या है और इसमें आवेदन कैसे करना है यह सम्पूर्ण इन्फॉर्मेशन हम आप को आगे देगे
आकांक्षा योजना 2024 -25
What is Akanksha Scheme in Madhya Pradesh : सबसे पहले हम आप को बतायेगे की यह योजना में आप को किस प्रकार लाभ मिलेगा तो इस योजना को मध्यप्रदेश प्रशासन की और से शुरू की गयी है इस योजना में प्रदेश के अनुशुचित जातीवर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11 वी एव 12 वी की विद्यार्थियों को अपनी पढाई जारी रखते हुए राष्टीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तेयारियो के लिए आकांक्षा योजना 2024 -25 को प्रारम्भ किया गया है इस योजना के अंतर्गत राष्टीय परीक्षा जिसे JEE ,NEET , AIIMS ,CLAT के लिए कोचिंग दी जाती है इस परीक्षाओं की तेयारी प्रदेश के सभाग मुख्यालयों भापाल जबलपुर ग्वालियर इंदौर जैसे शहरों में प्रतिस्थ कोचिंग स्थानों में कराई जाती है
आकांक्षा योजना पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आप को मध्यप्रदेश का मूल निवाशीय होना चाहिये यदि आप मध्यप्रदेश के किसी भी शेत्र में निवास करते है तो आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते है
- इस योजना में आवेदन सिर्फ विद्यार्थी ही कर सकते है जो अपनी पढाई कर रहे है
- इस योजना में आप गरीब परिवार के सदस्य एव मध्यम वर्ग के लोग इनमे आवेदन कर सकते है और अपनी पढाई पूरी कर सकते है
- आवेदक अनुशुचित जाती का सदस्य होना चाहिए
- आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 6 lakh से अधिक नही होनी चाहिए
- आवेदक की कक्षा 10 वी में 60 %से ज्यादा अंको से उतगीर्ण होने चाहिए
आकांक्षा योजना दस्तावेज
- इस योजना में आवेदन के लिए आप के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए
- आप का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- आप के पास मोबाईल no होना जरूरी है
- आप के पास आय निवासी होना चाहिए
- डिजिटल जाती प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 वी की अंक सूचि होनी चाहिये
आकांक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन
अब आप को हम बतायेगे की आप आकांक्षा योजना 2024 -25 में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते है ऑनलाइन आवेदन आप बहोत ही सिम्पल तरीके से कर सकते आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अपने किसी भी ब्राउजर पर जनजाति कार्य विभाग के वेबसईट MPTAASC पर जाना होगा और यदि आप का यूजर आय डी और पासवर्ड पहले से बना हुआ है तो आप साईट पर लोग इन करके आवेदन कर सकते है यदि आप ने पहले बार उपयोग कर रहे है तो आप प्रोफाइल पजीकरण पर क्लिक करके अपनी आय डी मिल जायेगी और आप इस योजना में आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है
Conclution : इस अर्तिक्ल में हमने आपको आकांक्षा योजना के बारे में बताया है साथ की साथ आकांक्षा योजना के लिए पात्रता क्या रहेंगी यह भी आपको हमने बताया है आकांक्षा योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजो के बारे में बताया है आकांक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया भी बताई गयी है
FAQ :
Q : 1. Akanksha yojana apply online
आकांक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आपको हितग्राही प्रोफाइल आईडी होना चाहिए MPTAAS पोर्टल पर लोगिन करके आवेदन कर सकते हो