What are the Benefits of Atal Pension : दोस्तों हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक साबित हो सकती है हम आप को भारत सरकार की योजना की जानकारी देने वाले है यदि आप को भी हमारी इस योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
आर्टिकल का नाम | What are the Benefits of Atal Pension |
लाभार्थी | वृद्ध |
पोर्टल | Click Here |
यह भी पढ़े | PM Vishwakarma E Voucher |
What are the Benefits of Atal Pension : सबसे पहले हम आप को इस योजना के बारे में बताने वाले है इस योजना को अटल पेंशन योजना के नाम से चलाया जा रहा है इस योजना का उद्देश्य गरीब व् मजदूरी करने वाले लोगो और गेर सस्थानो में काम करने वाले लोगो को एक निश्चित आयु के बाद उनको पेंशन के तहत लाभ देना है
अटल पेंशन योजना 2024
अटल पेंशन योजना के तहत आप को एक बैंक अकाउंट खोलना पड़ता है इस अकाउंट में आप को थोडा थोडा करके निवेश करना होता है और जब आप की आयु 60 साल तक हो जाती है उसके बाद आप को पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाती है अटल पेंशन योजना के तहत आप को काफी सारे लाभ मिल जाते है
What are the Benefits of Atal Pension
- अटल पेंशन योजना में आप को सबसे पहले अटल पेंशन अकाउंट को खोलना होता है यह अकाउंट आप अपने पास के किसी भी बैंक में ओपन कर सकते है
- अटल पेंशन अकाउंट में आप अपने योग्यता के हिसाब से पेंशन का प्लान ले सकते है जितनी राशी आप भर सकते है उस हिसाब से आप उस पेंशन प्लान को चुन सकते है
- आप अटल पेंशन अकाउंट में 1 हजार से 5 हजार तक आप को पेंशन मिलता है आप जिस प्रकार से पैसे जमा करेगे उस हिसाब से आप को पेंशन मिलेगी
- यदि इस पेंशन योजना में 60 साल से पहले अगर म्रत्यु हो जाती है तो इस अकाउंट को आप के nominee ही सभल सकती है nominee पति या पत्नी होती है को लाभ मिलेगा
- इस अकाउंट में गरंटी होती है की आप इतने महीने पैसे जमा करते है तो आप को इतने पैसे मिलेगे यह फिक्श होता है आप के न रहने के बाद आप के परिवार को इस योजना में लाभ मिलेगे
- लाभार्थीकी म्रत्यु क बाद nominee को 8 .50 लाख रुपए भी मिलते है साथ ही उनको पेंशन भी मिलती है 8 .50 लाख उन को मिलेगा जिन्होंने 5000 /- रुपए वाला पेंशन प्लान लिया है बाकी प्लान के लिए अलग अलग राशी है
अटल पेंशन योजना पात्रता
- इस योजना में भाग लेने के लिए आप की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 40 साल तक की आयु तक आप इस योजना में आवेदन कर सकते है
- यह योजना मजदूरी करने वाले लोग जो छोटा मोटा अपना बिजनेस करते है उन लोगो के लिए यह योजना लाइ गयी है इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है
- इस योजना में गरीब व् आर्थिक स्थिथि से कमजोर लोगो को भी इस योजना में भाग दिया जायेगा
- इस योजना में आप की आयु 60 साल की हो जाती है उसके बाद से आप को प्रति माह पेंशन मिलना शुरू हो जाती है और यह पेंशन आप की म्रत्यु तक मिलती है और आप की म्रत्यु के बाद आप के परिवार वालो को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है
- इस योजना में सरकारी कर्मचारी भाग नही ले सकते है और अगर आप ने कोई दूसरा पेंशन प्लान लिया है तो आप इसमें भाग नही ले सकते है
Conclution : आप को हमने apy के बारे में सारी जानकारी प्रदान की आप को हमने APY अकाउंट के बारे में जानकारी दी आप को हमने बताया की APY में भाग लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए आदि सारी जानकारी हमने आप को प्रदान की है
FAQ :
Q : 1. अटल पेंशन योजना की क्या स्कीम है?
अटल पेंशन योजना का मुख्यउद्देश्य असंगठित मजदूर कर्मचारियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन देना है