छत्तीसगड सरकार ने एक नयी योजना का प्रारंभ किया है जिसका नाम महतारी वंदन योजना है
महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक सहायता देना है
BJP सरकार ने काफी जोरो सोरो से चुनाव के समय इस योजना का प्रचार किया था
इस योजना में पत्र महिलाओ को 1 हजार रुपेय कि राशी प्रतिमाह मिलेंगी
यानी इस योजना में महिलाओ को 12000 रुपेय सालाना मिलने वाले है
5 फरवरी 2024 से इसके Online आवेदन प्रारंभ हो गये है
आगनवाडी केंद्र मे महतारी वंदन योजना का आवेदन कर सकते हो
आवेदन कि आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिये
योजना के पैसे आपको सिधी DBT बँक खाते मे जमा किये जायेंगे