आर्टिकल का नाम | Sikho Kamao Yojna 2023 |
अधिकृत वेबसाईट | mmsky.mp.gov.in |
आर्टिकल का उद्देश्य | मध्यप्रदेश के युवाओ को रोजगार देना |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन प्रारंभ | 7 जून 2023 |
पंजीयन शुरू | 15 जुलाई 2023 |
काम कि शुरूवात | 1 अगस्त 2023 |
पैसे मिलना शुरू | 1 सितंबर 2023 |
मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना क्या है ?
Sikho Kamao Yojna :- मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी गई है जिसका उद्देश्य ज्यादा ज्यादा युवाओ को रोजगार दिला सके ll इस योजना के तहत युवाओ को सभी क्षेत्रो कि ट्रेनिंग दि जायेंगी जिसमे सभी को अपनी योग्यता अनुसार राशी मिलेंगी जिसमे 12 वी पास युवाओ को 8000/- रुपेय , आईटीआई पास को 8500/- रुपेय , डिप्लोमा पास को 9500/- रुपेय , ग्रेजुएट युवाओ को 10000 रुपेय मिलेंगे ll इस योजना मे 75 प्रतिशत पैसे सरकार देणगी और 25 प्रतिशत कंपनी देंगी ll सरकार ने इस योजना का बजट 1 करोड रुपेय रखा है जिसके फल स्वरूप 1 लाख युवाओ को रोजगार मिलेंगा इस योजना का लाभ सिर्फ 18 वर्ष से 29 वर्ष तक के युवाओ को हि मिलेंगा
Sikho Kamao Yojna :- मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना मे दस्तावेज ?
- आधार कार्ड ( मोबाईल लिंक )
- खाता नंबर
- इमेल आईडी
- 10 वी रीजल्त
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- फोटो
- समग्र आईडी
Sikho Kamao Yojna पात्रता ?
- आवेदक कि आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बिच हो
- आवेदक कम से कम 12वी पास हो
- आवेदक ट्रेनीग के लिये योगे हो
- आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी हो ना चाहीये
मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना के लाभ ?
- मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना का नाम पहले मुख्यमंत्री युवा कोशल कमाई योजना था जिसे हाल हि मे बदला है l
- इस योजना के अंतर्गत पात्र युवाओ को प्रतीमाह 8000 रुपेय से लेकर 10000 रुपेय तक मिलेंगे सरकार ने सूचना जारी कि है l
- लाभार्थी युवाओ को दि जाने वाली राशी का 75 प्रतिशत राशी सरकार देगी और बाकी 25 प्रतिशत राशी कंपनी देंगी l
- इस योजना के द्वारा जो भी पैसा मिलेंगा वह सीधे आपके खाते में आयेंगे l
- इस योजना के लिये आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जिस्से युवाओ को किसी भी प्रकार कि समस्या ना हो l
- इस योजना के तहत जैसे हि 1 महिने कि ट्रेनिंग पुरी होती है आगले माह से योजना के पैसे मिलना शुरू हो जाते है l
- इस योजना का लाभ आपको 1 साल तक मिलेंगा l
Sikho Kamao Yojna :- मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना आवेदन कैसे करे ?
मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना का आवेदन अब ऑनलाइन कर दिया गया है जिस्से आवेदन को किसी प्रकार कि समस्या नही और इस बात का पुरा ध्यान रखा गया ही कि कोई पात्र आवेदक इस योजना से वंचित ना रह जाये इस योजना के लिये आवेदन आप mmsky.mp.gov.in से कर सकते हो इस आर्टिकल मे आपको पुरी जानकारी मिलेंगी आवेदन करने के लिये आपको नीचे स्टेप – स्टेप जानकारी बताई गयी है
Step – 1
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री Sikho Kamao Yojna कि अधिकृत वेबसाईट mmsky.mp.gov.in पर आ जाना है
- आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जाता है
- यहा आपको मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना के बारे मे संपूर्ण जानकारी पोर्टल पर मिल जाती है
- यहा आपको अभ्यार्थी पंजीयन का एक विकल्प देखने मिल जाता है क्लिक कर देने है
- आपके सामने एक नया पैज खुल कर आ जाता है
Step – 2
- यहा आपको दिशा निर्देश देखने मिल जाते है सभी को अच्छे से पड लेना है और नीचे चैक बोक्ष पर टिक कर देना है
Step – 3
- आपके सामने एक नया पैज खुल जाता है
- यहा आपको अपना समग्र आईडी दर्ज करना है
- नीचे आपको कॅप्चा का विकल्प मिलेंगा कॅप्चा भरना है
- और सत्यापित करे पर क्लिक कर देना है
Step – 4
- आपके समग्र आईडी में रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक भेजना का एक विकल्प मिल जाता है ( अगर आप चाहो तो अपने Whastapp पर भी ओटीपी ले सकते हो
- आपको ओटीपी भेंजे पर क्लिक कर देना ही
- आपके नंबर पर एक ओटीपी मिल जाता है ओटीपी यहा डाल देना है
- विवरण प्राप्त करे पर क्लिक कर देना है
Step – 5
- ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक नया पैज खुल जाता है
- यहा समग्र आईडी कि सारी जानकारी यहा खुल कर आ जाती है
- अगर आपकी समग्र ई – केवाईसी पुरी हुई है और आपकी आयु 18 – 29 के बीच है तो आप योजना के लिये पात्र है
Step – 6
- यहा समग्र आईडी कि सारी जानकारी आपको यहा देखने मिल जाती है
- यहा आपको ईमेल आईडी दर्ज करना है और ओटीपी सेंड कर देना है ओटीपी वेरीफाई कर लेना है
- नीचे आपको एक चेक बोक्ष देखने मिलेंगा टिक कर देना है
- और आवेदन को सबमिट कर देना है
- सबमिट करने के बाद आपको अपने एसएमएस एंव ईमेल पर आईडी और पासवर्ड देखने मिल जाता है
- आईडी आपकी समग्रआईडी हि होती है
Step – 7
- आपको आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद आपको अपनी प्रोफाईल संपूर्ण करनी होंगी
- होम पैज पे आपको लोगिन का विकल्प मिल जाता है लोगिन कर लेना है आईडी पासवर्ड कि सहायता से
- यहा आपको अपनी पडाई के बारे मे जानकारी देनी होंगी
Step – 8
- अपनी शिक्षा जोडना है
- उसके बाद आपको अपनी रुची अनुषार कोर्स को चुंना है
- उसके बाद हि कंपनी आपके संपर्क करेंगी
- आप जहा ट्रेनिंग के लिये जाना चाहते हो वह
- स्थान सेलेक्ट करना है
Step – 9
- सभी जानकारी को चेक करना है और जानकारी सेव कर लेना है
- अपने रीज्युम को डोऊनलोड कर लेना है
Sikho Kamao Yojna में क्या काम करना होगा?
सीखो कमाओ योजना मे आपको विभिन्न क्षेत्रो में काम सिखाया जाता है जिसमे आपकी रुची हो आप उस क्षेत्र मे काम कर सकते हो
सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें?
सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिये आपको मुख्यमंत्री सिखो कामाओ योजना कि अधिकृत वेबसाईट mmsky.mp.gov.in पर जाना होंगा यही से आपका आवेदन होंगा