संबल कार्ड का पैसा कैसे चैक करे : Sambal Card Registration in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम आप को एक ऐसी जानकरी देने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक होने वाली है हम आज संबल कार्ड के बारे में आप को सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े

योजना का नाम संबल योजना
आर्टिकल का नाम Sambal Card Registration in Hindi
पोर्टल sambal.mp.gov.in
लाभार्थी श्रमिक
यह भी पढ़े  रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप संबल कार्ड के लाभार्थी है तो आप को हम जानकारी देगे की अपने पैसे केसे चेक करे और समबल कार्ड क्या है और इसके लाभ किस प्रकार से दिए जाते है आदी जानकरी हम आप को आगे देगे

संबल कार्ड 2024

सबसे पहले हम आप को संबल कार्ड के बारे में बताना चाहेगे संबल कार्ड मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत बनाया जाता है संबल कार्ड का लाभ असंगठित श्रमिको को दिया जाता है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य ऐसे लोगो की सहायता करना है जो मजदूरी कर के अपना जीवनव्यापन कर रहे है और जो सरकारी कर्मचारी नही है और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है ऐसे लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है राज्य सरकार का उद्श्य है

लाभ

  • संबल कार्ड से लाभार्थी को बहुत से योजनाओ का लाभ मिलता है
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के बच्चे की स्कुल के प्रवेश फ़ीस माफ़ हो जाती है इस योजना के अंतर्गत शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाता है
  • यदि लाभार्थी दुर्घटना का सिखर हो जाता है तो संबल कार्ड के अंतर्गत आप को स्वाश्थ्य बीमा हो जाता है
  • संबल कार्ड के तहत आप के घर का बिजली बिल निश्चित सीमा तक माफ़ किया जा सकता है
  • इस योजना के तहत यदि लाभार्थी एक किसान है तो उन्हें बहतर क्रषि उपकरण का लाभ दिया जाता है
  • संबल कार्ड के तहत आप का फ्री में स्वास्थ्य देखभाल का लाभ मिलता है
  • संबल कार्ड से आप ऋण भी निकल सकते है यदि आप को lon के आवश्यकता है तो आप इस योजना के तहत लाभ ले सकते है
  • यदि किसी व्यक्ति की सामान्य म्रत्यु होने पर व्यक्ति के परिवार को 2 lakh तक की सहायक राशी मिलती है
  • यदि लाभार्थी की दुर्घटना से मत्यु हो जाती है तो सहायक राशी 4 lakh तक की सहायक राशी मिलती है
  • लाभार्थी यदि दिव्यांग है तो सहायक राशी 1 लाख तक मिलती है

पात्रता

  • संबल योजना के तहत सबल कार्ड मध्यप्रदेश के निवासी ही बना सकते है यदि आप mp के मूल निवासी है तो आप इस योजना के पात्रत है
  • इस योजना में संबल कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास BPL कार्ड होना आवश्यक है
  • इस योजना में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18वर्ष तक की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला एक मजदूर होना चाहिए यानी वे श्रमिक होना चाहिए और आवेदक कोई भी सरकारी सस्थान में कार्यकर्त नही होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिल रहा है

पैसे कैसे चेक करे

हम आप को जानकारी देना चाहेगे की संबल योजना के तहत अपना पैसे कैसे करे यदि आप को भी अपने पैसे चेक करने है तो हम आप को सारी इन्फोर्मेशन देगे

  • आप पैसे घर बैठ चेक कर सकते है इसके लिए आप के पास फ़ोन होना आवश्यक है यदि आप के पास फोन है तो आप आसानी से पैसे चेक कर सकते है
  • सबसे पहले आप को अपने मोबाईल फ़ोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है उसमे संबल योजना के पोर्टल को सर्च करना है
  • आप को पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना है और आप के सामने योजना के वेबसईट ओपन हो जाएगी
  • अब आप के सामने योजना के होम पेज .
  • होम पेज पर आप को ऑप्शन दिखाई देगा अनुकूला सहायता वहा आप पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा वह पर आप को समग्र आईडी फिल्ड करनी है उसके बाद स्टेप by स्टेप आप को अपने पेमेंट का stetus देखने को मिल जायेगा

Conclution : आप को हमने संबल योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है जैसे पात्रता ,लाभ ,सम्बल योजना क्या है ,पैसे कैसे चेक करे आदी जानकारी हमने आप को प्रदान की है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment