Ruk Jana Nahi Form Last Date 2024 : आज हम एक ऐसी जानकारी देने वाले है देने वाले है जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायक हो सकती है यदि आप भी 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी है तो आपको बता दे की रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म प्रारम्भ हो गये है अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा में फेल हो गये हो तो आपके पास एक और मोका है 10वीं एंव 12वीं कक्षा पास करने की तो आज हम इस ब्लॉग में रुक जाना नहीं योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है तो अंत तक पड़ें
योजना का नाम | रुक जाना नहीं योजना |
आर्टिकल का नाम | Ruk Jana Nahi Form Last Date 2024 |
फॉर्म प्रारम्भ | 25/04/2024 |
अंतिम तिथि | 05/05/2024 |
रुक जाना नहीं 10वीं कक्षा लिंक | Click Here |
रुक जाना नहीं 12वीं कक्षा लिंक | Click Here |
पोर्टल का नाम | /mpsos.mponline.gov.in/ |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संपूर्ण जानकारी |
यह जानकारी उन लोगो के लिए है जो 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम दिए है और उनका रिजल्ट आ गया है और वो परीक्षा में असफल हुए है या उनको विषयों में पूरक आई है या वे परीक्षा में अनुपस्थित रहे है ऐसे विद्यार्थियों को राज्य शिक्षा मंडल भोपाल ने दूसरा मोका दिया है जिससे वे भी अपने जीवन में आगे बढ़ सके
रुक जाना नही परीक्षा क्या है
Ruk Jana Nahi Form Last Date 2024 : यह MP बोर्ड के अंतर्गत आयोजित एक परीक्षा होती है जिसमे 10वी और 12वी के ऐसे विद्यार्थी दे सकते है जो बोर्ड परीक्षा में असफल हुए है या विषय में पूरक आई है या किसी कारण वश परीक्षा देने में असमर्थ हुए है उनको फिर से तेयारी करके परीक्षा में उत्तीर्ण होने का मोका मिलता है जिसका नाम रुक जाना नही परीक्षा है इस परीक्षा को शुरू करने का उद्देश्य ही यही है की छात्र छात्रा परीक्षा में उतीर्ण नही होने के करण वे वही रुके नही वे अपने जीवन में उसी गति से आगे बढ़ सके और उनका पूरा एक साल खराब नही हो और वे अपने अपने एक साल को भी बचा सके इसी उद्देश्य से ही इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है
Ruk Jana Nahi Form Last Date 2024
आप को हम बता दे की परीक्षा फॉर्म आप के रिजल्ट आने के बाद 5 मई 2024 तक भरे जायेगे आप आवेदन MP ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है और आप स्वयं भी MP ऑनलाइन के माध्यम पंजीयन करा सकते है और आप को परीक्षा फीस भी जमा करनी होती है
- रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है Click Here
- यहा आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलता है
- यहा आपको क्लिक करना है
- आपको एक नया पैज देखने मिलता है
- यहा आपको सभी जानकारी भरना है और Search पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पैज खुलता है
- सभी जानकारी ध्यान से चैक कर लेना है
- और फॉर्म को सबमिट कर देना है
Ruk Jana Nahi Form Exam Date
परीक्षा 20 मई से आयोजित होने वाली है और परीक्षा के पहले 10 मई से 18 मई तक निर्धारित केंद्र पर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी परीक्षा प्रश्न पत्र आप के पाठ्यक्रम में से ही आएगा जो आप ने साल भर में पढ़ा है और आप को अंक सुची मुक्त स्कुल MP राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ही दी जाएगी जिसमे पूर्व में विषयों में पास हुए अंक भी दर्शित होगे किसी कारण विद्यार्थी रुक जन नही परीक्षा में पास नही हुए तो उनको दिसम्बर माह में एक और मोका दिया जायेगा जिसमे आप पास हो सकते है और हम आप को बताने दे की आप को मई मह में पास होने वाले विद्यार्थी को नियमित विद्यालय में प्रविश दिया जायेगा पर दुसरे चरण में में पास होने वाले विद्यार्थी को नियमित आने की अनुमति नही दी जाएगी परन्तु वे अगले वर्ष 2026 में आयोजित परीक्षा आ अब लोट चले में भाग ले सकते है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको रुक जाना नहीं योजना के बारे में जानकारी दी है जैसा की आपको हमने बताया की रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म प्रारम्भ हो गये है अगर आप भी
FAQ :
Q : 1. रुक जाना नहीं योजना की लास्ट डेट क्या है?
Ans : रुक जाना नहीं योजना के अंतिम तिथि 5 मई 2024 है
Q : 2.रुक जाना की परीक्षा कब होगी?
Ans : रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा तिथि 20 मई 2024 है
Q : 3.रुक जाना योजना का फॉर्म कैसे भरें?
रुक जाना नहीं योजना के अधिकृत पोर्टल mpsos.nic.in से आप आवेदन फॉर्म भर सकते हो