Pradhanmantri Yashasvi Yojana

आर्टिकल का नाम Pradhanmantri yashasvi yojana 2023
आर्टिकल का उद्देश्य Scholarship
आवेदन का आरंभ11 जुलाई 2023
आवेदन कि अंतिम तिथि10 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि29 सितंबर 2023
आवेदन लिंकClick Here
अधिकृत वेबसाईट yet.nta.ac.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pradhanmantri yashasvi yojana 2023 :- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कई सारी योजना चलाई जा रही है जिसमे से एक योजना Pradhanmantri yashasvi yojana है जिसके अंतर्गत ऐसे विध्यार्थीओ को छात्रवृत्ति दि जायेंगी जिनकी परिवार कि आर्थिक स्थिती कमजोर है ll Pradhanmantri yashasvi yojana का उद्देश्य आर्थिक स्थिती से कमजोर विध्यार्थी को छात्रवृत्ति देना है जिस्से वह शिक्षा लेने से वंचित ना रह जाये ll Pradhanmantri yashasvi yojana का आवेदन करने के लिये आपको yet.nta.ac.in अधिकृत वेबसाईट पर जाना होंगा यहा से आप आवेदन कर सकते हो

Pradhanmantri Yashasvi Yojana Eligibility ?

  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना का आवेदन करने के लिये आपके पास भारत कि नागरिकता होनी चाहिये आवेदक भारत के निवासी होना आपके पास निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिये
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना में आवेदन करने के लिये परिवार कि आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिये
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना का आवेदन एसटी / ओबीसी / एससी श्रेणी के विध्यार्थी ही आवेदन कर सकते है
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना का आवेदन करने के लिये कक्षा 9वी के छात्र कि आयु भी 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिये
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना का आवेदन करने के लिये कक्षा 11वी के छात्र कि आयु भी 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिये
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना के लिये आवेदन सभी विध्यार्थी कर सकते है

यहा भी पडे :- Indian Post GDS Online Form 2023

Pradhanmantri Yashasvi Yojana Document ?

प्रधान मंत्री यशस्वी योजना का आवेदन करने के लिये आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज कि आवश्यकता होती है जो यहा निम्न लिखित है

  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना में आवेदन करने के लिये आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिये
  • आवेदक के पास कक्षा 10वी कि अंक सूची होनी चाहिये
  • कक्षा 8वी कि अंकसूची होनी चाहिये
  • प्रधान मंत्री यशस्वी योजना में आवेदन करने के लिये कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र होना चाहिये
  • मोबाईल नंबर होना चाहिये
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • आधार नंबर
  • जाति का प्रमाण पत्र

Pradhanmantri Yashasvi Yojana Registration ?

Pradhanmantri Yashasvi Yojana के लिये आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हो नीचे आपको स्टेप – स्टेप आपको पुरी प्रक्रिया बताई गयी है जिस्से आपको फॉर्म डालने मे कोई भी समस्या नही आयेंगी और आप आसानी से योजना का लाभ ले सकते हो

  • सबसे पहले आपको Pradhanmantri Yashasvi Yojana का आवेदन करने के लिये अधिकृत वेबसाईट पर चले जाना है Click Here आ जाना है
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जाता है पहले आपको यहा रजिस्ट्रेशन करना होंगा
  • नीचे आपको विकल्प देखने मिलता है
  • यहा आपको New Candidate Registration Here का एक विकल्प देखने मिलता है क्लिक कर देना है
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है यहा आपको सारी जानकारी भरणी है
  • जैसे आवेदक का नाम , किस कक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हो , ईमेल आईडी , मोबाईल नंबर , जन्म तिथी
  • नीचे आपको एक पासवर्ड बनाना होंगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है आपके नंबर पर ओटीपी आ जाता है आपको यहा डालना है
  • उसके बाद आपको लोगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है
  • आपको होम पैज पर आना है यहा आपको लोगिन आईडी और पासवर्ड से लोगिन कर लेना है
  • आपके सामने एक नया खुल जाता है यहा आपको एजुकेशन डिटेल डालनी है और परीक्षा केंद्र चुंना है
  • आगे आवेदक को अपनी फोटो , हस्ताक्षर , आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आधार कार्ड दस्तावेज अपलोड करना होता है
  • एक बार आवेदक अपनी जानकारी कि पुष्टी कर ले फिर आपको सबमिट कर देना है
  • तो कुछ इस तरह से आप Pradhanmantri Yashasvi Yojana के लिये आवेदन कर सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment