PM Vishwakarma Yojana Training Kab Hogi : आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो इस समय काफी चर्चा में है इस योजना को प्रारम्भ हुए कुछ समय ही हुआ है और इस योजना में लोग काफी तेजी से भागीधार हो रहे है और हम आपके इस योजना से जुढ़े जो भी संदेह है वो दूर करने वाले है
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
आर्टिकल का नाम | PM Vishwakarma Yojana Training Kab Hogi |
योजना के लाभार्थी | पारंपरिक सिल्पकर |
पोर्टल का नाम | पीएम विश्वकर्मा |
यह भी पढ़े | सरकार दे रही है 50000/- का लोन |
PM Vishwakarma Yojana Training Kab Hogi : पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर आप सभी के मन में बहुत से सवाल होगे तो हम आप के सवालों के जवाब इस आर्टिकल में लेकर आये है हम आप को बताने वाले है की इस योजना में किस जाति के लोग आवेदन कर पायेगे योजना की पूरी प्रकिया हम आप को बताने वाले है
PM Vishwakarma Yojana Eiligible
आप को हम बता दे की इस योजना में किसी भी जाति का व्यक्ति आवेदन कर सकता है आवेदन आप के काम के आधार पर आप कर सकते हो इस योजना में जाति मेटर नही करती है और हम आप को बता दे की इस योजना में 18 केटगरी है उसमे से आप को अपने काम का चयन करना है जैसे आप अगर दर्जी हो या आप सिलाई मशीन का काम करते हो तो आप दर्जी कटेगरी को सेलेक्ट करना है और उस हिसाब से आप की इस योजना को लेकर प्रोसेस शुरू हो जाएगी
PM Vishwakarma Yojana Training Kab Hogi
- आप जब आवेदन करते हो और आप का आवेदन अप्रूव हो जाता है तब आप को आपके नजदीकी शेत्र में ट्रेनिग के लिए बुलाया जाता है
- ये ट्रेनिग 5-7 दिनों की होती है हम आपको बता दे की आप को इस ट्रेनिंग का दो फायदे मिलने वाले है पहला आप को इस ट्रेनिग के दोरान आप ने जिस भी केटगरी को सेलेक्ट किया है आप को उस के बारे में लाभदायक जानकारी मिलेगी
- और आप को इस ट्रेनिंग में आप जितने दिन की ट्रेनिंग लेते हो उतने दिन के आप को पैसे दिए जायेगे ट्रेनिंग के दोरान मिलने वाली धन राशी 500/- रुपए per day के हिसाब से दी जाएगी
- जब आप की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तब आप को सर्टिफिकेट मिलता है जो आप को अपने काम में अच्छे होने का सबूत दिखता है
- और इतना ही नही आप को सरकार की तरफ से ट्रेनिग के दोरान आईडी कार्ड दिया जाता है
- ट्रेनिंग में आप को अपने काम में माहिर होना सिखाते है आप अपने कारोबार को और अच्छी तरह से आगे बढ़ा सकते हो
- आप के लिए ये ट्रेनिंग बहोत ही लाभदायक होगी जिसमे आप को कई सारे फायदे मिल जायेगे
PM Vishwakarma Yojana Importent Document
- आधार कार्ड
- मोबाईल नम्बर ,आप का मोबाईल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना चाइये
- बैंक पास बुक
- यदि आप का नाम राशन कार्ड में नही है तो आप अपने परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड काम में ले सकते है
आप की ट्रेनिग समाप्त होने के बाद सरकार आप के बेंक खाते में 15000/- रुपए की राशी डाल देती है आप को ये धन राशी सरकार को लोटने की जरूरत नही रहती है ये राशी आप को अपने व्यापार से सम्बन्धित सामग्री खरीदने के लिए मिलती है और ये राशी आप को एक ई बाउचर में मिलेगी ये राशी आप को सामग्री लेने के वक्त ही उपयोग में लेनी है अन्यथा आप उपयोग में नही ले सकते हो आप इस राशी से अपना व्यापर बढ़ा सकते हो
Conclution : आप को को हमने इस आर्टिकल में बताया की विश्वकर्मा योजना में पात्रता किन को दी गयी है और ट्रेनिग की प्रकिया क्या है और आप को दस्तावेज कोन -कोन से लगने वाले है और आवेदन के लिए आप को कोन से पोर्टल पर जाना है