PM Vishwakarma Yojana Online Apply : साथियों आज हम सिलाई मशीन योजना के बारे में बात करने वाले है इस योजना के सारी जानकारी आप को हम इस आर्टिकल में देगे अगर आप को इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नही पता तो आप के लिए हमारा आर्टिकल फायदेमंद हो सकता है
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | फ्री सिलाई मशीन 15000/- रुपेय l PM Vishwakarma Yojana Online Apply |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पड़े | pm-surya-ghar-muft-bijli-yojana-csc-login |
PM Vishwakarma Yojana Online Apply : आप को हम सबसे पहले बता दे की जिसे आप सिलाई मशीन योजना कहते हो उसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 है इस योजना में सिलाई मशीन का काम करने वाले लोगो को सरकार बहोत से लाभ देती है और लाभार्थी को उनके कारोबार में आगे बढने में मदद करती है यदि आप को सिलाई मशीन का लाभ लेना चाहते हो तो हमारे साथ अंत तक बने रहिये
सिलाई मशीन लाभ
PM Vishwakarma Yojana Online Apply : यदि आप सिलाई मशीन का काम करते हो या आप दर्जी हो तो आप के लिए यह योजना लाभदायक है इस योजना में आप को सिलाई मशीन के लिए 15000/- हजार रुपए दिए जाते है और यह पैसे आप को लोटाना नही होता है आइये जानते है की आप को यह धन राशी किस प्रकार मिल सकती है
15 हजार रुपए कैसे मिलेगे
आप को अगर 15 हजार रुपए चाहिए तो सबसे पहले आप को ऑनलाइन फॉर्म से अप्लाई करना होता है जब आप का फार्म अप्रूव हो जाता है उसके बाद आप को ट्रेनिग पर जाना होगा ट्रेनिग समाप्त होने के बाद आप को प्रमाण पत्र दिया जाता है उसके बाद आप के खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते है और ये पैसे आप को अपने काम के लिए दिए जाते है
ट्रेनिंग कितने दिनों की है
- ट्रेनिग आप को 5-15 दिनों की करवाई जाती है ट्रेनिग के अंतर्गत आप को पैसे भी मिलेगे आज जितने दिन की ट्रेनिग लेते हो आप को उन दिनों के पैसे दिए जाते है मतलब आप को एक दिन के ट्रेनिग में 500/-रुपए देते है और ये पैसे आप के खाते में तुरंत ही डाल दिए जाते है
- अब आप के मन में ये सवाल तो होगा ही की ट्रेनिग किस प्रकार होगी तो हम आप को बताना चाहेगे की ट्रेनिग की प्रकिया बहोत सरल तरीके से होती है पहले आप को सिलाई मशीन के कार्य को 1-5 दिन तक सरकारी कर्मचारी द्वारा सिखाया जायेगा वे आप को बताते है की आप को अपने सिलाई मशीन के काम को किस प्रकार बहतर बना सकते हो और आप को नई तकनीको के बारे में बताया जायेगा
- इसके बाद आप का सिलाई मशीन से जुडी टेस्ट लिया जायेगा मतलब आप को सिलाई मशीन का काम दिया जायेगा वो भी आप को समूह में काम करना होगा और आप की 15 दिनों तक अडवांस ट्रेनिग लिया जाता है
- ट्रेनिग पूरी होने के बाद आप को सिलाई मशीन का एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो आप के काम का हो सकता है और आप को आई दी कार्ड भी दिया जाता है
- इन सब प्रकिया के बाद आप के बैंक खाते में 15 हजार की राशी ट्रांसफर कर दी जाती है
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कब मिलेगा
- आप को पीएम विश्वकर्मा के तहत लोन सुविधा दी जाती है और वो भी कम ब्याज पर और बिना किसी ग्यारंटी के आप को लोंन मिल जायेगा
- लोन की धन राशी 1 lakh – 3 lakh तक की होती है और आप को पहले चरण में 1 लाख का लोंन मिल जाता है और उसकी सीमा 18 महीने की होती है आप को लोंन की राशी किस्तों में pay करनी होती है
- जब आप पहले चरण की राशी pay कर देते हो तो आप को दुसरे चरण का लोंन जल्दी ही मिल जाता है दुसरे चरण की राशी आप को 2लाख तक मिल जाती है और आप आगे भी लोंन की सुविधा ले सकते हो और आप अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हो
PM Vishwakarma Yojana Online Apply
- आवेदन करने के लिये आपको pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर आना होंगा
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको CSC Login पर क्लिक करना है
- आपको नया पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको CSC आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
- आपके सामने एक नया पैज खुलता है यहा आपको कुछ जानकारी बतानी है
- यहा आपको Biometric और OTP से वेरीफाय करना है
- कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको थोडी बहोत जानकारी भरना
- यहा आगले पैज पर आपको बँक खाते से जुडी जानकारी भरना है
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगे
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दि है यहा आपको विश्वकर्मा योजना आवेदन कैसे कर सकते है साथ हि साथ ट्रेनिंग से जुडी जानकारी भी आपको बताने वाले है
FAQ :
1. पीएम विश्वकर्मा योजना में कैसे आवेदन करें?
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिये /pmvishwakarma.gov.in/ पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आवेदन कर सकते हो