PM Vishwakarma Yojana Last Date 2024 : विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत काफी सारे लोग फॉर्म भरना चाहते है तो उन्हें काफी बाते सुनने में आ रही है की उनसे ट्रेनिंग ली जायेंगी तो में आपको बता दू की ऐसा कुछ नहीं है आपको वहा ट्रेनिंग दी जायेंगी ना की ले जायेंगी यानीकी आपको उस काम का प्रशिक्षण दिया जायेंगा उस काम को और अच्छे से काम को सिखाया जायेंगा साथ ही साथ आपको जो काम आपको सिखाया जा रहा है उसका आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायेंगा जिस काम के लिए आप आवेदन कर रहे है ll जिस काम के द्वारा आप आवेदन कर रहे है अगर वो काम आपको कम भी आता है तो भी आप आवेदन कर सकते हो इस योजना में आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे आपको बताने वाले है
PM Vishwakarma Yojana Last Date 2024 : बहुत सारे लोगो यह भी जानना चाहते यह ट्रेनिंग कहा होंगी कैसे होंगी तो आपको बता दे की तहसील स्तर पर या डिस्ट्रिक्ट स्तर पर होंगी यहा पर कैंप के द्वारा ट्रेनिंग दी जायेंगी अगर आवेदन ज्यादा होंगे तो ग्राम पंचायत स्तर पर भी हो सकते है आप सभी ने अगर फॉर्म अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्द से जल्द करें
PM Vishvkarma Yojna Benefits
- सबसे पहले हम आपको बता दे की जब आप फॉर्म भरोंगे तो ट्रेनिंग के बाद आपको 15,000 की नगत राशी मिलेंगी वो आपको वापस नहीं करने होंगे.
- यह 15,000 की राशी आपको टूल लेने के लिए दिए जायेंगे.
- इस योजना को लोग लोन योजना की तरह देख रहे है पर आपको बता दे की यह कोई लोन योजना नहीं है पर अगर आप लोड लेना चाहते है आर्थिक सहायता के लिए तो आपको इसयोजना में लोन भी मिलेंगा सरकार द्वारा आपको आर्थिक सहायता भी मिलेंगी
- इस ट्रेनिंग में आपको सर्टिफिकेट भी मिलेंगा आपके काम के उपर अगर आप कही काम करना चाहते हो तो आपको मदद मिलेंगी
- 15,000 की राशी टूल किट लेने के लिए वाउचर भी मिलेंगा और आपको यह वापिस भी नहीं करना है यहा आपको लोन लेने का भी विकल्प मिलता है अगर आप लोन लेना कहते हो ले सकते हो
- पहले चरण में आपको 10,0000 लाख का लोन दिया जायेंगा कम ब्याज के साथ
- इस योजना में आपको ट्रेनिंग लेना आवश्यक होंगा उसके बाद ही आपको ट्रेनिंग
PM Vishwakarma Yojana Last Date 2024 Registration
- PM Vishwakarma Yojana Last Date 2024 Registration आवेदन करने के लिए आपको विश्वकर्मा के अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा
- कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको लोगिन में CSC रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको csc आईडी और पासवर्ड डालना है
- निचे कैप्चा भरके SIGN IN पर क्लिक करना है
- यहा आपको आधार कार्ड से वेरीफाई करना होंगा यहा आपको आधार नंबर दर्ज करना है
- आधार से रजिस्टर्ड नम्बर पर आपको एक OTP देखने मिलेंगा OTP यहा दर्ज करना है
- और Continue पर क्लिक करना है
- आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , विवाहिक स्थिति , जेंडर , श्रेणी देखने मिलेंगी
- निचे Next बटन पर क्लिक करना है
- अगले पैज पर आपको बैंक से जुडी जानकारी भरनी है
- अगले पैज पर आपको Skill Training और Tool Kit से जुडी जानकारी देखने मिलेंगी
- लास्ट में आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको आवेदन क्रमांक देखने मिलेंगा
- इसका प्रिंट भी सेव कर लेना है
Conclution : – इस अर्टिकल में हमने PM विश्वकर्मा योजना के बारे में देखा यहा आपको PM विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है साथ ही PM विश्वकर्मा योजना के फायदे भी बताये गये है PM विश्वकर्मा योजना की अधिकृत लिंक भी देखने मिलेंगी
FAQ :
1. पीएम विश्वकर्मा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम विश्वकर्मा में आवेदन करने के लिए आपको पीएम विश्वकर्मा के अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा यहा आपको Aadhar Verify करना है और बैंक डिटेल्स भरनी है आपका आवेदन हो जायेंगा
2. विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट क्या है?
पीएम विश्वकर्मा में आवेदन करने के लिए आपको https://nsdcindia.org/pmvishwakarma.html पोर्टल पर आना होंगा