PM Vishwakarma E Voucher : दोस्तों आज हम आप को भारत सरकार की एक योजना के बारे में जो आप के लिए फायदेमंद हो सकती है हम आप को इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनें वाले है यदि आप ने भी इस योजना में आवेदन करा है या आप इस योजना के लिए आवेदन करने वाले है तो हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़े
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | PM Vishwakarma E Voucher |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in |
यह भी पडे | RTE प्रवेश इस तारीख को होंगा बंद l |
PM Vishwakarma E Voucher : हम आप को पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है हम आप को बताने वाले है की आप को इस योजना से किस प्रकार लाभ मिलेगा और इस योजना में आप को धन लाभ किस प्रकार प्राप्त होगा आदि सारी जानकारी हम आप को देगे
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है
दोस्तों इस योजना की घोषणा हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने की थी इस योजना के शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है और यह योजना देश की जनता में बहुत लोकप्रिय हो रही है यह भारत की दूसरी ऐसी योजना है जिसमे सबसे ज्यादा आवेदन करे गये है इस योजना में भारत के कारीगर पारम्परिक शिल्पकार जैसे लोगो को लाभ दिया गया है आइये इस योजना के बारे में और विस्तार से जानते है
पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रकिया
इस सबसे पहले हम आप को बताते है की इस योजना में कुल 18 केटगरी है आप को इस में से आप जो भी काम करते है उस केटगरी का आप को चयन करना है जैसे अगर आप सिलाई मशीन का काम करते है या अआप दर्जी है तो आप सिलाई मशीन केटगरी का चयन करना है उसके बाद आप को आप के पास के नजदीकी CSC सेंटर में जा कर आप अपना फॉर्म भर सकते है फॉर्म भरने का दूसरा तरीका पीएम विश्वकर्मा की वेबसईट है पोर्टल पर जा कर आप आवेदन कर सकते है उसके बाद आप को ट्रेनिग को जाना होता है ट्रेनिग समाप्त होने के बाद आप को टूल केट के लिये पैसे दिये जाते है और आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है हम आप को विस्तार से बताते है की ट्रेनिग की प्रकिया और टूल केट किस प्रकार मिलेगा
पीएम विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण
- आप का फॉर्म जब अप्रूव हो जाता है तब आप को ट्रेनिग सेंटर से आप को सम्पर्क करते है और आप को जानकारी देते है की आप को ट्रेनिग के लिए कहा आना है और कब आना है आप को जानकारी दी जाती है
- आप को ट्रेनिग के लिए 5-7 दिन तक रहती है ट्रेनिग आप चाहे तो 5-15 दिन भी ले सकते है ट्रेनिग पर जानने पर आप को पैसे भी मिलते है आप को 500 /- रुपए ट्रेनिग के प्रति दिन दिए जाते है
- ट्रेनिग सेंटर आप के पास के तहसील में होगी और कॉलेज में ट्रेनिग सेंटर रखे जायेगे
- आप को ट्रेनिग में बताया जाता है की आप को वर्तमान में नये तरीके से कैसे काम कर सकते है ट्रेनिग के दोरान आप को बताया जाता है की आप को की प्रकार काम करना है
धन राशी का लाभ
दोस्तों जब आप की ट्रेनिग पूरी हो जाती है उसके बाद आप को धन राशी दी जाती हैजिसकी राशी 15000/- रुपए है आप को ये पैसे अपने काम को आगे बढाने के लिए दिये जाते है आप जिस भी केटगरी से आप सम्बन्धित है सभी में आप को 15 हजार रुपए का ई बाउचर मिलता है जिससे आप अपना सामान खरीद सकते है
PM Vishwakarma E Voucher
दोस्तों जब आप को ई बाउचर मिलता है तो उसके उपर वेलेडीटी लिखी हुई रहती हैकी ये ई बाउचर एक निश्चित तारीख तक मान्य रहेगी वेलेडीटी तारीख से पहले आप के पास डाक से आप के घर पर आप का सामान आ जाता है सामान आप के केटगरी के हिसाब से आप को सामान मिलता है आप को अपना ई बाउचर उस कुरियर वाले को दिखाना है वो मोबाईल से QR कोड स्केन करता है और 15 हजार रुपये उस तक पहुच जाते है
Conclution : आप को हमने बताया की आप इस योजना में किस प्रकार लाभ मिलेगा और आप ई बाउचर का उपयोग किस प्रकार करना है सारी जानकारी हमने आप को दी आशा है आप को हमरी जानकारी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q : 1. What is the last date to apply for PM Vishwakarma Yojana
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना कि अभी अधिकृत पोर्टल पर अंतिम तिथी जारी नही कि गयी है