PM Matru Vandana Yojana Online Apply:आज हम आप को एक लाभदायक जानकारी दें वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए काम की है हम आज बात पीएम मात् योजना 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मात् वंदन योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | PM Matru Vandana Yojana Online Apply |
पोर्टल | pmmvy.gov.in |
लाभार्थी | गर्भवती एव स्थानपान स्थानपान कराने वाली महिलाए |
यह भी पढ़े | लाडली बहना योजना 1250/- रुपए नहीं आये यह देखें समाधान l |
मात् वंदन योजना केंद्र सरकार की योजना है इस योजना में महिलाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना से जुडी बहुत अच्छी खबर हमारे पास है
PM Matru Vandana Yojana
मात् वंदन योजना एक सरकारी योजना है जिसमे लाभार्थी महिलाओ को बनाया जाता है इस योजना में महिलाओ को आर्थिक धन राशी की सहायता की जाती है इस योजना का उदेश्य मजदूरी करने वाले और प्राइवेट स्थानों पर काम करने वाली महिलाओ के नुकसान के भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके स्वस्थ और पोषण को शुनिश्चित करना ही इस योजना का उदेश्य है इस योजना में लाभ गर्भवती महिलाए एव स्तनपान करने वाली माताओ बहनों को दिया जाता है ऐसे महिलाओ को इस योजना में लाभ दिया जाता है
Benefit
- इस योजना में महिलाओ को धन राशी का लाभ दिया जाता है यह धन राशी आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती
- पीएम मात् वन्दन योजना में महिलाओ को मिलने वाली कुल धन राशी 11000/- रूपए है
- इस योजना के अंतर्गत पहली बार माँ बनने पर 5000/- रूपए की धन राशी 3 किस्तों में मिलती है
- इस योजना के अंतर्गत पहली क़िस्त गर्भवती महिला के पंजीयन के समय 1000/- रूपए मिलते है
- इस योजना में दूसरी क़िस्त का लाभ महिला के 6 महीने का गर्भावस्था होने पर 2000/- रूपए मिलते है
- इस योजना के अंतर्गत तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म होने पर 2000/- रूपए का लाभ मिलता है
- यदि महिला दूसरी बार माँ बनती है और उन्हें बेटी होती है तो 6000/-रूपए का लाभ दिया जाता है
- इसी तरह महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलता है और उनको आर्थिक सहायता मिलती है
Eligible
- इस योजना में पात्रता गर्भवती महिलाए एव स्तनपान करने वाली माता बहनों को दिया जाता है
- पीएम मात् वंदन योजना में मजदूरी एव रोजगार पर जाने वाली महिलाओ को लाभ दिया जाता है
- इस योजना के अंतर्गत आगनवाडी श्रेत्र में काम करने वाली महिला और आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाता है
- इस योजना के अंतर्गत BPL धारक परिवार की महिला और गरीबी रेखा के निचे आने वाली महिलाओ को लाभार्थी बनाया जाता है
- योजना में लाभ लेने के लिए महिला के पास भारत की नागरिकता होना आवश्यक है तो ही इस योजना में लाभ ले सकते है
Online Apply
- आप इस योजना में भाग ऑनलाइन के माध्यम से भी ले सकते है इसके लिए आप के पास मोबाईल होना आवश्यक है
- आप को सबसे पहले अपने मोबाईल फ़ोन में कोई भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे योजना के वेबसईट को सर्च करना है
- अब आप को योजना के पोर्टल को ओपन करना है और वह पर सिटीजन लॉग इन पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने एक न्य पेज ओपन हो जायेगा और वह मोबाईल नंम्बर फिल्ड करना है और वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा वह पर आप को ऑप्शन्स आ जायेगे व्यक्तिगत जानकारी फिल्ड करनी है
- अपना नाम ,एड्रेस ,जेंडर ,शहर ,स्टेट ,ब्लॉग आदी जानकारी को फिल्ड करना है और क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है
- आप को आगे भी इसी तरह से जानकारी देनी है और आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे
Document
- गर्भवती महिला का आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मोबाईल no
- आय प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- बच्चो का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
Conclutionआप को हमने मात् वन्दन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करवाई है पीएम मात वन्दन योजना के लाभ एव पात्रता एव आवश्यक दस्तावेज आदी सारी जानकारी हमने आप को दी है आशा है हमारे आर्टिकल की जानकारी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q.1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?
Ans:इस योजना में गर्भवती एव स्थानपान कराने वाली महिलाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना में उनकी आर्थिक रूप से सहायता की जाती है