PM Internship Scheme 2024 : आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आप के लिए काम की होने वाले है हम आज एक सरकारी योजना के बारे में इन्फोर्मेशन देने वाले है जिसका नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना है यदि आप भी इस योजना में लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े
योजना का नाम | बेरोजगार युवाओं को 5000 रु प्रतिमाह भत्ता |
आर्टिकल का नाम | PM Internship Scheme 2024 |
पोर्टल | www.pmkvyofficial.org |
लाभार्थी | युवा |
यह भी पढ़े | सभी विद्यार्थी को मिलेंगे 48 हजार रुपए |
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को देश के प्रधानमंत्री ने शुरू किया है और इस योजना को शुरू हुए ज्यादा समय नही हुआ है इस योजना में आवेदन वर्तमान में भरे जा रहे है
PM Internship Scheme 2024
इस योजना के अंतर्गत देश के टाप कम्पनिया अगले पाच साल में एक करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप में रख कर स्किल ट्रेनिग देगी इस योजना में युवाओ को भारत सरकार 5 हजार रूपए धन राशी प्रतिमाह प्रदान करेगी ये धन राशी एक साल प्रशिक्ष्ण लेने तक मिलती रहेगी यह योजना भारत के युवाओ के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए बहुत अच्छा अवसर है और इस योजना का उदेश्य यह है की देश के युवाओ को रोजगार मिल सके और उनको आर्थिक रूप से सरकार सहायता कर सके जिससे वे अपने पेरो पर खड़े हो सके इसी उदेश्य से इस योजना को शुरू किया गया है
PM Internship Scheme Benifit
- इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओ को लाभ मिलेगा युवाओ को इंटर्न के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा
- इस योजना के अंतर्गत भारत देश के टॉप कम्पनिया एक करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप देगी
- योजना में इंटर्नशिप में कौशल प्रशिक्ष्ण देगी जिससे युवाओ को रोजगार पाने में सहायता मिलेगी
- इंटर्नशिप के दोरान युवाओ को प्रतिमाह 5 हजार रूपए तक की धन राशी भत्ता देगी जो की युवाओ के लिए लाभदायक है
- भत्ते की 60 हजार राशी में से 54 हजार सरकार देगी और 6 हजार रू कम्पनी अपने फंड में से देगी
- योजना में पहला चरण दो साल का और दूसरा चरण तिन साल के लिए होगा
- इस योजना के शुरू होने से देश में युवाओ को रोजगार मिलेगा और देश की आर्थिक स्थिति में सुधर भी होगा
PM Internship Scheme Eligible
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में लाभ लेने की पात्र आयु 21 साल से 24 साल तक की है
- इस योजना में पात्रता ऐसे युवाओ को दी गयी है जिनके पास रोजगार नही है
- योजना के तहत आवेदन वे कर सकते है जिन्होंने पुर्त्कालिन अपनी पढाई छोड़ दी है एव रोजगार की तलास में है
- इस योजना में भारत के मूल निवासी युवाओ को लाभ दिया जा रहा है इस योजना में किसी भी राज्य का निवासी युवा लाभ ले सकता है
- इस योजना में नौकरी पेशा युवाओ को लाभ नही मिलेगा और युवा सरकारी कर्मचारी होगा तो भी उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा
- इस योजना में लड़की और लडको दोनों को इस में बराबर लाभ मिलेगा
Conclution : आप को हमने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में जानकारी दे है इस योजना में बेरोजगार युवाओ को एक साल तक प्रशिक्ष्ण और 5 हजार तक का भत्ता भी मिलेगा और इस योजना में 21 वर्ष से 24 वर्ष तक के युवाओ को लाभार्थी बनाया जायेगा आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद