आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है New Update PM Vishvkarma yojana जो आप के लिए और परिवारों के लिए लाभदायक साबित होने वाली है हम आज पीएम विश्वकर्मा योजना New Update के बारे में बात करेगे तो हमारे ब्लॉग में अंत तक बने रहिए
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
आर्टिकल का नाम | New Update PM Vishvkarma yojana |
लाभार्थी | पारंपारिक शिल्पकार और कारीगर |
पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पढ़े | लाडली लक्ष्मी योजना 2 लाख मिलेंगा l |
दोस्तों पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए काम की जानकारी लेकर आये है यदि आप इस योजना में आवेदन कर चुके है या आवेदन करने वाले है यह जानकारी आप के लिए काम की होने वाली है
New Update PM Vishvkarma yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना देश की दूसरी सबसे ज्यादा आवेदन किये जाने वाली योजना है यह योजना देश प्रधानमत्री ने पुरे देश में प्रारम्भ किया है इस योजना के अंतर्गत धन लाभ दिया जाता है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के ऐसे लोगो की सहायता करना जो ऐसे कारोबार करते है जिसमे भारतीय संस्क्रती को आगे बढ़ाया जाता है जो सालो से पुस्तेनी कलाकार है और पीढियों से वे ये काम कर रहे है जिन्हें कुछ लगत तरह की कला आती है जो कारीगर है उन्हें अपने व्यापर को आगे पढ़ना चाहते है ऐसे लोगो को इस योजना में शामिल किया जाता है इस योजना में कामो को 18 केटगरी में बाटा गया है आप को उनमे से कोई एक का चयन करना है
PM Vishwakarma Yojana App
पीएम विश्वकर्मा योजना की एक पीएम विश्वकर्मा app भी आ गयी है जिसमे आप ऑनलाइन इस एप के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस योजना से जुडी सारी जानकारी आप को इस ऐप पर देखने को मिल जाएगी
- आप को सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इस ऐप को उपयोग कर सकते है
- आप इस ऐप से बिना CSC लॉग इन के रजिस्टर हो सकते है और योजना का लाभ मिल जायेगा
- सबसे पहले इस योजना के ऐप को ओपन करना है और आप के सामने होम पेज ओपन हो जायेगा
- अब आप को लॉग इन के बटन आना है और वह पर दो ऑप्शन दिए होगे जहा से आप को पहला ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप से मोबाईल नो फिल्ड करना है और cepcha कोड फिल्ड करना है और लॉग इन पर क्लिक करना है
- अब आप को OTP के ऑप्शन को फिल्ड करना हेओर continue पर क्लिक करना है
- अब आप को Personal Details फिल्ड करना है जैसे की अपना नाम अपना जन्म तारीख और अपना एड्रेस आदि जानकारी को फिल्ड करना है इसी तरह आगे भी आप सारी जानकारी फिल्ड करना और आप रजिस्टर हो जायेगा
PM Vishwakarma Yojana Benifit
- इस योजना में सबसे पहले मिलने वाला लाभ प्रशिक्ष्ण प्रकिया है जिसमे आप को अपने काम के प्रति शिक्षित किया जाता है
- पीएम विश्वकर्मा योजना में आप दूसरा जो लाभ मिलता है वो पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र ,ID कार्ड है यह आप को ट्रेनिग पूरी होने के बाद मिलता है
- इस योजना में आप को 15 हजार की धन राशी एक ई वाउचर के जरिये मिलती है और यह आप शिर्फ़ सामान खरीदते समय उपयोग में लाया जायेगा
- इस योजना अब आप अगला लाभ टूल केट का मिलता है जो आप को ई वाउचर मिलता है उसीसे आप को टूल केट खरीदना पढ़ता है या सरकार आप के घर पहुचा देती है
- अब इस योजना में अगला लाभ पीएम विश्वकर्मा लोन प्रकिया का मिलता है जिसमे आप को अपना व्यापर आगे बढ़ाने के लिए आप को 1 लाख से 3 लाख तक का लोन मिलता है यह लोन तीन चरणों में मिलता है
Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है आप को हमने योजना में क्या लाभ मिलता है पीएम विश्वकर्मा ऐप के बारे में आदि जानकरी दी है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q : 1.पीएम विश्वकर्मा योजना का नाम कैसे चेक करें?
Ans : प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अधिकृत पोर्टल से आप नाम चैक कर सकते हो