Navodaya Vidyalaya Class 9 Admission form 2024-25 Date : आज हम आप सभी को NVS एडमिशन क्लास 9th के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप भी अपने बच्चे का प्रवेश नवोदय विद्यालय कक्षा 9वी में कराना चाहते है तो यह जानकारी आप के लिए लाभदायक होने वाले है जी हां NVS कक्षा 9वी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
प्रवेश परीक्षा का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 |
अर्टिकl का नाम | Navodaya Vidyalaya Class 9 Admission form 2024-25 Date |
आवेदन फॉर्म प्रारम्भ तिथि | 1/10/ 2024 |
आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि | 30 /10 2024 |
JNVS 9वी परीक्षा तिथि | 8/02/2025 |
पोर्टल का नाम | cbseitms.nic.in |
यह भी पढ़े | ST SC OBC Scholarship 2024 |
JNVST Class 9 Admission 2025
नवदय विद्यालय समिति की और से JNVST कक्षा 9 वी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजना किया जायेगा जिसके लिए वर्तमान समय में समिति ने आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गये है उमीदवार वर्तमान समय में JNVST 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है यदि आप को भी कक्षा 9वी नोवदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में भाग लेना है तो जल्द से जल्द आवेदन करे नवोदय विद्यालय समिति रिक्त सीटो के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है जिसके अंतर्गत 5753 रिक्त सीट भरी जाएगी एव विभिन्न जिलो में स्तिथि नवोदय विद्यालय में 78 सीटे डिसेबल केटगरी में है एव जो भी छात्र इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते है उसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है
Application form release Date
आप को हम बता दे की NVS Admission कक्षा 9वी 2025-26 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है एव जिन उमिद्वारो के आवेदन फॉर्म सफलतापुर्वक भरे जायेगे उन्हें ही JNV कक्षा 9वी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है एव आवेदन फॉर्म प्रारम्भ तिथि 1 अक्टूबर है आप वर्तमान समय में आवेदन फॉर्म भर सकते है एव आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की है आशा है आप को महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी
JNVST Class 9 Admission 2025 Eligibility
JNVST कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 को 27 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेश में 650 जवाहर नवोदय में पात्र विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है एव जो भी इस परीक्षा को पास करता है उन्हें ही इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है
- हम आप को बता दे की आप को आवेदन उसी विद्यालय का करना होगा जो उस जिले में हो एव विद्यार्थी भी उसी जिला का होना चाहिए
- JNV Class 9 Admission के लिए विद्यार्थी को वर्ष 2025 में किसी भी मान्य सस्थान में काक्ष 8 वी में अध्यनरत होना आवश्यक है
- आवेदन करने के लिए पात्र आयु प्रवेश करने वाले साल के 1 मई से विद्यार्थी की Age 11 वर्ष से 15 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए
- JNVST एडमिशन 2025 कक्षा 9 में लेने के लिए विद्यार्थी का कक्षा 8वी मान्य बोर्ड या शाशकिय विद्यालय से पास होना चाहिए
- यह परीक्षा कक्षा 8 वी में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है ताकि योग्य विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च स्तर पर शिक्षा ग्रहण कर सके
NVS Class 9 Entrance Exam Apply form
- आप को हम जानकारी देना चाहेगे की आप JNVST कक्षा 9 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते है आज हम स्टेप बय स्टेप जानकारी देने वाले है
- आप को सबसे पहले अपने मोबाईल की किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे आप को NVS के पोर्टल पर जाए जिसका लिंक आप को इस आर्टिकल में मिल जायेगा
- आप को अब पोर्टल के होम पेज पर आना है और उसमे JNV प्रवेश 9वी 2025 फॉर्म के पंजीकरण लिंक पर जाना है
- अब आप के सामने फॉर्म खुल गया होगा वह आप को अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा ध्यान रहे फोटो का आकर 10kb से 100 kb के अंतर्गत होना चाहिए अब अपना शेक्षणिक जानकारी भरनी है और अपने पालको के हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा
- अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और आप का फॉर्म अप्रूव हो जायेगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 फॉर्म के बारे में बताया है जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश फॉर्म प्रारंभ हो गये है यहा आपको नवोदय विद्यालय फॉर्म की पात्रता भी बताई गयी है