मख्यमंत्री जन कल्याण संबल (2.0) में आवेदक करे – MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आज के इस अर्टिकल में आपका स्वागत है मध्यप्रदेश सर्कार द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ( संबल 2.0 ) का रजिस्ट्रेशन पुनः प्रारम्भ कर दिया है पिछले कुछ समय से संबल कार्ड का रजिस्ट्रेशन बंद था जिसकी वजह से काफी लोगो को योजना का लाभ नहीं मिल पाया पर अब रजिस्ट्रेशन फिर से प्रारंभ हो गया हो जो भो उम्मीदार आवेदन करना चाहते है जल्द से जल्द करे इस अर्टिकल में हम आपको MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare , आवश्यक दस्तावेज , पात्रता आदि जानकारी देने वाले है इसलिए अंत तक पड़ीए ll

संबल रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

अर्टिकल का नाम संबल रजिस्ट्रेशन प्रारंभ MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare
योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ( संबल 2.0 )
आवेदन लिंक Click Here
अधिकृत वेबसाईट Click Here
प्रक्रियाऑनलाइन

MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare – आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक )
  • सदस्य आईडी
  • परिवार आईडी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • BPL कार्ड (कूपन)
  • मोबाइल नंबर
  • मतदान कार्ड

MP Sambal 2.0 के अंतर्गत योजनाए

  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना
  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • नि:शुल्क चिकित्सा सहायता योजना
  • अंतयेष्टी सहायता योजना
  • व्यवसाय हेतु उपकरण देय योजना
  • रोजगार मुखी प्रशिक्षण योजना
  • सरल बिजली बिल योजना

MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare – पात्रता

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आवेदक श्रमिक होना चाहिए
  • BPL कार्ड (कूपन) होना चाहिए

यह भी पडे : रुक जाना नहीं योजना एडमिट कार्ड

संबल कार्ड का सत्यापन कौन करता है?

संबल कार्ड को आवेदन को आप घर बैठे संबल कार्ड 2.0 के लिए आवेदन कर सकते है संबल कार्ड का सत्यापन जिला कलेक्टर द्वारा चुने गये अधिकारी दल द्वारा सत्यापन किया जाता है अगर आप गाँव से हो आपको अपने पंचायत के मंत्री से संपर्क करना होंगा उन्ही के द्वारा आप संबल कार्ड का सत्यापन कर सकते हो

Sambal 2.0 Benefits (फायदे)

संबल कार्ड बनाने पर आपको आपको बहुत सी योजनओं का लाभ मिलता है इस योजना को असंगठित एरिया के श्रमिको एंव मजदूरों के लिए बनाया गया है केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनओं का लाभ मिलता है इस कार्ड की मदद से इसलिए संबल कार्ड बनाना जरुरी है

  • अगर किसी का संबल कार्ड बना है और उसकी साधारण तरीके से मृत्यु हो जाती है तो इस योजना में 200000/- रुपए की राशी देने का प्रावधान है और अगर मृत्यु किसी दुर्घटना में होनी है तो 400000/- रुपए की राशी दी जायेंगी
  • छात्रो को शिक्षा प्रोत्साहन : संबल परिवार के 5000 बच्चो को 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक लाने पर 30000/- की राशी दी जायेंगी साथ ही साथ आपको नि:शुल्क शिक्षा का भी मिलती है
  • गर्भवती महिला को सुविधा : लाभार्थी महिला को शिशु के जन्म से पहले 4000/- की राशी और जन्म के बाद 12000/- की राशी देने का प्रावधान है
  • नि:शुल्क स्वास्थ्य : संबल कार्ड में आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य आदि का लाभ मिलता है
  • बिजली बिल माफ़ : जो बिजली बिल माफ़ योजना चली थी वह भी मुख्यमंत्री जन कल्याण 2.0 योजना के तहत ही आती है
  • बेहतर कृषि : उच्च स्तर कृषि के लिए बेहतर उपकरण देने का प्रावधान है

MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare Full Process

  • सबसे पहले आपको sambal.mp.gov.in की अधिकृत वेबसाईट पर चले जाना है
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
  • यहां उपर आपको पंजीयन हेतु आवेदन करे का एक विकल्प देखने मिलता है क्लिक कर देना है
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
  • यहां आपको सदस्य आईडी और परिवार आईडी डालनी है
  • निचे आपको समग्र खोज का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
  • अगर आपका समग्र e-kyc नहीं हुआ है तो आपको पहले KYC करनी होंगी
  • अंकित की गयी समग्रआईडी में आपका e-KYC उपलब्ध नहीं है e-KYC के लिए प्रस्थान करे कुछ इस तरह का मेसेज आपको देखने मिलेंगा
  • आपको अपनी समग्र e-KYC पूर्ण करनी है
  • समग्र e-KYC होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने मिलता है
  • यहा आपको समग्र से जुडी जानकारी खुलती है
  • जैसे आवेदक का समग्र आईडी , आवेदक का नाम पिता का नाम , लिंग , श्रेणी , आवेदक का स्थाई पता , जिला , जनपद पंचायत , ग्राम पंचायत , पिनकोड , राज्य , देश आपको देखने मिल जाते है
  • आपके सामने कुछ इस तरह का पैज खुलेंगा यहा आपको अपनी पूरी जानकारी देखने मिल जाती है
  • निचे आपको अन्य विवरण में जानकारी फिल करनी है
  • आवेदक का प्रकार – असंगठित श्रमिक , नियोजन / व्यवसाय में आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है
  • क्या आप आयकर दाता है तो आपको नहीं सेलेक्ट करना है
  • क्या आप या आपकी पती/
  • एक बार जानकारी ध्यान से चेक कर लेनी है और सबमिट कर देना है
  • सबमिट होने पर आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
  • तो कुछ इस तरह से आप अपना संबल कार्ड बना सकते हो

MP Sambal 2.0 आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

संबल कार्ड 2.0 आवेदन करने के लिए आपको Sambal 2.0 के पोर्टल पर आना होंगा यही से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हो और Sambal 2.0 की और भी सेवाओ का लाभ उठा सकते हो

  • सबसे पहले आपको sambal 2.0 के पोर्टल पर आना होंगा
  • कुछ ऐसा पैज आपको देखने मिलेंगा
  • यहा आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है
  • आवेदन की स्तिथि का इस तरह से पैज खुलता है
  • यहा आपको Samagra Id और Application No. दर्ज करना है
  • और Search पर क्लिक करना है आपको आवेदन की स्थिति देखने मिल जायेंगी

MP Sambal 2.0 कैसे डाउनलोड करें ?

  • संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको संबल पोर्टल पर जाना होंगा
  • कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलेंगा
  • संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए हितग्राही विवरण में समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है
  • और विवरण देखें पर क्लिक करना है
  • कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलेंगा जहा आपको समग्र से जुडी जानकारी मिलेंगी
  • यहा आपको Sambal Card Print करे पर क्लिक करना है
  • कुछ इस तरह से आपका संबल कार्ड डाउनलोड हो जायेंगा

Conclution : संबल कार्ड बनाना अब फिर से प्रारम्भ हो गये है जिस किसी नागरिक का संबल कार्ड नहीं बना है वह sambal 2.0 की अधिकृत वेबसाईट से आवेदन कर सकता है इस अर्टिकल में हमने देखा की MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare , आवश्यक दस्तावेज , पात्रता

FAQ :

1. MP Sambal 2.0 Registration Kaise Kare

संबल कार्ड बनाने के लिए लिए sambal.mp.gov.in पर आना होंगा यहा आपको पंजीयन करने की लिंक मिल जायेंगी जहा से आप आवेदन कर सकते हो

2. संबल योजना के लिए कौन पात्र है?

आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए , जिसकी परिवार आय कम होनी चाहिए , वह एक श्रमिक होना चाहिए

3.संबल कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

– आवेदक 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होना चाहिए
– आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
– आवेदक के पास ( BPL कार्ड ) गरीबी रेखा से निचे का कूपन होना चाहिए

4. संबल कार्ड बनाने में क्या क्या कागज लगते हैं?

– आधार कार्ड ( मोबाइल लिंक होना चाहिए )
– समग्र आईडी होना चाहिए ( समग्र e – KYC ) होना चाहिए )
– बैंक पासबुक
– मोबाइल नम्बर
– ( BPL कार्ड ) कूपन

5. श्रमिक कार्ड बना हुआ कैसे पता चलेगा हमारा बना है या नहीं

सबसे पहले sambal.mp.gov.in पोर्टल पर जाता है यहा आपको आवेदन की स्थिति देखने मिलेंगी क्लिक करना अगले पैज पर आपको Samabl id और Application Number दर्ज करना है आपको स्टेटस देखने मिल जायेंगा

6. संबल कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
BPL कूपन धारी होना चाहिए
आयु 18 वर्ष से 60 के बिच होनी चाहिए
समग्र e – KYC होनी चाहिए

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment