आज हम आप कोएक महत्वपूर्ण जानकरी देने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक साबित होने वाले है आज हम आप को जानकारी देगे की यदि आप के पास संबल कार्ड है तो आप अपना राशन कार्ड कैसे बना सकते है पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | संबल कार्ड से राशन कार्ड बनाने का लाभ |
आर्टिकल का नाम | MP Ration Card Apply |
पोर्टल | sambal.mp.gov.in |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री की तरफ से लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन 250/- रूपए |
संबल कार्ड है तो राशन कार्ड बनाये 2024
दोस्तों आप को हम आज विशेष जानकारी देने वाले है आज हम आप को बताने वाले है की कैसे आप अपना राशन कार्ड बना सकती है यदि आप के पास संबल कार्ड -ई श्रम कार्ड है और आप का राशन कार्ड अभी तक नही बना है तो आप- सबल कार्ड से राशन कार्ड बना सकते है लेकिन यह लाभ सिर्फ प्रवासी श्रमिको के लिए है यदि आप एक श्रमिक है तो आप सबल कार्ड से राशन कार्ड बना सकते है
पात्रता
- श्रम विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में पंजीक्रत असंगठित श्रमिक
- संबल योजना और ई श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक को इसका लाभ मिलेगा
- एव इन दोनों में से केवल उन्ही श्रमिक का पंजीयन किया जायेगा जो NFSA के अंतर्गत वर्तमान में किसी भी श्रेणी में पात्र न होने के करण योजना का लाभ लेने में वंचित है
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पोर्टल अंतर्गत पंजीक्रत समय परिवार आईडी एव समस्त सदस्य की आईडी
- आवेदक सदस्य एव परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकापी
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना श्रम विभाग में पंजीक्रत अंसगठित श्रमिक का पंजीयन प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया या किसी एक सदस्य का प्रमाण पत्र
राशन कार्ड बनाने की प्रकिया
- आवेदक द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजो के साथ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा
- ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय द्वारा आवेदक व् द्र्तावेजो का समुचित परिक्षण कर अपने लॉग इन से राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज कर आवेदन को स्थानीय निकाय को अग्रेषित करना होगा
- अथानीय निकाय के सक्षम अधिकारी द्वारा अपने लॉग इन में प्राप्त आवेदनों में नियमानुसार पात्रता की जाच व् सलग्न दस्तावेजो का परिक्षण करना तथा पात्र पाए जाने की धसा में पात्रता पर्ची जारी करने की अनुशंसा के साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी लॉग इन में अग्रेषित करना होगा
- सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा अनिशासित आवेदन का परिक्षण क्र उपयुक्त पाए जाने पर लाभार्थी परिवार की पात्रता पर्ची जारी करने हेतु स्वीक्रति करना होगा
Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी की कैसे यदि आप का सम्बल कार्ड बना है तो किस प्रकार आप राशन कार्ड बना सकते है और इसकी पात्रता क्या है और दस्तावेज क्या लगेगे और सारी प्रकिया आप को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करवाई है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी