Ladli Behna Yojana Parityag : आज हम आप को एक ऐसी जानकरी देने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक होने वाली है हम आज आप को लाडली बहना योजना के बारे में एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आप के काम की होने वाली है
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladli Behna Yojana Parityag |
पोर्टल | cmladlibahna.mp.gov.in |
लाभार्थी | महिलाए |
यह भी पढ़े | Ladli Behna Awas Yojana Form 2024 |
यदि आप लाडली बहना योजना में लाभार्थी है और आप का लाडली बहना योजना का परित्याग हो चूका है यानि आप का लाडली बहना योजना का पैसा आना बंद हो गया है तो आप अपना परित्याग कैसे वापस ले सकते है
लाडली बहना योजना
Ladli Behna Yojana Parityag : आप को हम सबसे पहले यह जानकारी देना चाहेगे की लाडली बहना योजना क्या है तो लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी महिलाओ के कल्याण के लिए शुरू की गयी सरकारी योजना है इस योजना में लाभ महिलाओ को दिया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को प्रति माह धन राशी का लाभ दिया जाता है जिसकी रकम 1250 रूपए प्रति माह है इस योजना के वजह से महिलाओ के आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधर आया है
Ladli Behna Yojana Parityag
Ladli Behna Yojana Parityag : आप को हम यह बताना चाहेगे की लाभ परित्याग होता क्या है तो लाडली बहना योजना पोर्टल में एक ऑप्शन है जिसका नाम लाभ परित्याग है लाभ परित्याग का मतलब है की आप को इस योजना में लाभ अपनी इच्छा से लेना बंद कर रहे है अब आप को इस योजना में लाभार्थी नही बनना है तो आप इस ऑप्शन को चुन सकते है और अपना लाभ परित्याग कर सकते है और जब आप इस योजना में लाभ परित्याग करते है तो आप को लाडली बहना योजना का पैसा आना बंद हो जाता है और
लाभ परित्याग कोन कर सकता है
Ladli Behna Yojana Parityag : लाभ परित्याग उन बहना के लिए है जो लाडली बहना में रजिस्टर है और उनको लाभ भी मिल रहा है और वो इस योजना के पात्रता श्रेणी में नही आते है फिर भी उन्हें इस योजना में लाभ मिल रहा है और अगर उन्हें इस योजना से लाभ परित्याग करना है तो वे क़र सकती है यदि आप लाडली बहना योजना में लाभ परित्याग अपनी मर्जी से करते है तो आप भविष्य में इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन नही कर सकते है
पैसा आना क्यों बंद हो गया
यदि आप ने लाडली बहना योजना में अपनी मर्जी से या गलती से या अनजाने में लाभ परित्याग के ऑप्शन को चुन कर लाभ परित्याग कर लिया है तो आप का पैसा निश्चित ही आना बंद हो जायेगा अगर किसी भी माता बहनो का पैसा आना बंद हो गया है तो हो सकता है की उन्होंने लाभ परित्याग कर लिया है और आप ने अगर एक बार लाभ परित्याग कर लिया है तो आप दोबारा से इस योजना में रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है आप को कोई भी दूसरा तरीका नही मिलेगा इस योजना में लाभ लेने के लिए अगर भविष्य में इस लाभ परित्याग के बारे में नई जानकारी आती है तो हम आप तक अवश्य पहुचायेगे
लाडली बहना योजना पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के निवासी महिलाए लाभ ले सकती है यह योजना महिलाओ के हित में लाइ गयी है
- इस योजना के अंतर्गत वे महिलाए लाभ ले सकती है जिस्नके परिवार की वार्षिक आय 250 लाख से कम है
- यदि परिवार में कोई भी सदस्य या स्वय लाभार्थी सरकारी कार्यालय में कार्यकर्त नही है तो इस योजना में लाभ ले सकते है
- यदि महिला के पास 5 एकड़ से कम भूमि है तो वे इस योजना में लाभ ले सकती है
- इस योजना में लाभार्थी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाए लाभ ले सकती है और ऐसी महिलाओ को इस योजना में प्राथमिकता दी गयी है
- इस योजना में भाग वैवाहिक महिलाए भाग ले सकती है और यदि महिला तलाकशुदा ,विधवा ,विकलांग अदि पात्र महिलाओ को इस योजना में लाभ ले सकते है
Conclution : इस ब्लॉग में जानकारी दी है की लाडली बहना योजना में महिलाओ को प्रति माह 1250 रू की धन राशी प्रदान की जाती है आप को हमने लाभ परित्याग के बारे में जानकारी दी लाभ परित्याग अगर आप ने एक बार कर दिया तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है