आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देना चाहेगे जो आप के लिए और आप के परिवार के लिए लाभदायक है हम आज हम लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देना चाहेगे इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladli Behna Yojana Installment Increase |
पोर्टल | ladlibahna.mp.gov.in |
लाभार्थी | पात्र महिलाए |
यह भी पढ़े | लाडला भाई योजना फॉर्म l |
लाडली बहना योजना को मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओ के लिए शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को धन राशी का लाभ मिलता है
लाडली बहना योजना 2024
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना में महिलाओ को धन राशी का लाभ दिया जाता है इस योजना को शुरू करने का उदेश्य यह है की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जाये और महिलाए घर के मासिक आय में अपना भी योगदान दे सके और समाज में उन्हें बराबर का सम्मान व् अधिकार मिले इसी उदेश्य से इस योजना को शुरू किया गया है इस योजना के तहत महिलाओ को प्रति माह धन राशी का लाभ मिलता है इस योजना को शुरू हुए करीब अर्क साल हो चूका है और इस योजना से गरीब महिलाओ की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधर आया है
लाडली बहना धन राशी बढ़ सकती है
यदि आप लाडली बहना योजना के लाभार्थी है और आप को प्रति माह लाडली बहना योजना की धन राशी प्राप्त होती है तो यह जानकारी आप के काम आ सकती है आप को हम बताना चाहते है की इस बार लाडली बहना योजना की धन राशी में बढ़ोतरी हो सकती है आप को हम जानकारी देना चाहेगे की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अगस्त महीने की धन राशी को बढ़ा सकते है अभी तक आप को 1250 रूपए मिल रहे है पर इस बार यदि लाडली बहना योजना की धन राशी बढ़ी तो आप को प्रति माह 1500/- रूपए तक की धन राशी लाडली बहना को प्राप्त होगी परन्तु राज्य सरकार की तरफ से कोई घोसना पत्र नही आया है लेकिन लाडली बहना योजना की क़िस्त की धन राशी को बढ़ाने की मांग बहुत समय से की जा रही है हो सकता है इस बार लाडली बहना की धन राशी बढ़ा दी जाये
लाडली बहना योजना पात्रता
- इस योजना में मध्यप्रदेश की निवासी महिलाए लाभ ले सकती है यदि आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी है तो इस योजना में भाग ले सकते है
- इस योजना में विवाहित महिलाओ को लाभ दिया जाता है यदि आप एक विवाहित महिला है तो इस योजना में भाग ले सकती है
- लाडली बहना योजना में पात्र आयु 21 -60 वर्ष तक की है महिला 60 वर्ष से कम आयु की होनी चाहिए
- इस योजना में पात्रता विधवाओं को तलाकशुदा महिलाओ को एकल रहने वाली महिलाओ को एव विकलांग महिलाओ को लाभ दिया जाता है
- योजना में लाभ लेने के लिए महिला की कोई सरकारी नोकरी नही होनी चाहिए एव परिवार में भी कोई सरकारी कर्मचारी नही हो तो इस योजना में लाभ ले सकते है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको लाडली बहना योजना से सम्बंधित जानकारी बताई है यहा आपको बताया गया है की लाडली बहना योजना की धन राशी बड सकती है इसी अपडेट के बारे में आपको बताया गया है
FAQ :
Q : 1.लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखें?
Ans : लाडली बहना योजना के अधिकृत पोर्टल पर आप किसी भी पात्रता महिला का नाम आप देख सकते हो