नमस्कार दोस्तो, आप सभी का Rathod Computers blog में स्वागत है l लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकारी कि हि एक योजना है इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश कि सभी महिलाओ को आर्थिक सहायता के लिये मध्यप्रदेश सरकार महिलाओ को 1000 रुपेय प्रतीमाह देने वाली है तो योजना में आपको एक Certificate download करना होता है तो में आपको बताने वाला हु ladli behna yojana certificate download 2023 कैसे करे साथ हि साथ मैने लाडली बहना योजना Whatsapp के बारे में भी पुरी जानकारी बतायी है
योजना का नाम : | लाडली बहना योजना |
राज्य : | मध्यप्रदेश |
Certificate download : | click here |
Official Website : | click here |
Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023
Step : – सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना का certificate निकालने के लिये आपको लाडली बहना कि official website click here पे चले जाना है
- जैसे कि आपको यहा दिख रहा है ऐसा home page देखने मिल जायेंगा
- यहा पर आपको लाडली बहना योजना से संबंधित सेवाए देखने मिल जायेंगी
- Certicate / Slip निकलने के लिये आपको यहा आवेदन कि स्थिती देखने मिल जायेंगा click कर देना है
- आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जायेंगा Certificate Download करने के लिये आपके पास ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. होना चाहिये तभी आप Certificate Download कर सकते हो
- यहा आपको ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. में ऑनलाइन पंजीयन क्र. या सदस्य समग्र क्र. दोनो में से कुछ भी एक डाल देना है
- उसके बाद आपको कैप्चा डाल देना है
- और ओटीपी भेजे पर click कर देना है
- आपके मोबाईल पर ओटीपी आ जायेंगा ओटीपी डाल देना है और खोजे पर click कर देना है
- आपके सामने जानकारी आ जायेंगी यहा आपको view का option दिख जायेंगा click कर देना है
- तो जैसे हि आप view के option पे click करते हो आपके सामने Certificate आ जायेंगा नीचे आपको प्रिंट का option दिख जायेंगा यही से आप download कर सकते हो
लाडली बहना योजना Whatsapp ग्रुप ?
दोस्तो आपने लाडली बहना योजना में Whatsapp ग्रुप के बारे में सुना होगा कि Whatsapp ग्रुप क्या है लाडली बहना योजना Whastapp ग्रुप में कैसे जुडे तो आपको बताने वाला हु आप लाडली बहना योजना Whastapp ग्रुप में कैसे जुड सकते हे इसके लिये आपको कोई अलग से प्रक्रिया नही करनी होती है जब आपने लाडली बहना योजना में पंजीयन करवाया होंगा अब आपने आधार कार्ड नंबर दिया होंगा तब आपके Whatsapp में एक OTP आता है और वह OTP आपको यहा डालना होता है और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाता है और आपके Whatsapp पे मैसेज भी आता है इसका मतलब है कि आप लाडली बहना योजना Whatsapp ग्रुप से जुडे होते है अगर आपके मोबाईल पर लाडली बहना योजना का मैसेज नही आता है तो चिंतीत ना हो आपको लाडली लाडली बहना योजना के पोर्टल पे जा कर certificate download कर देना है लाडली बहना योजना का certificate कैसे download करते है मैने आपको उपर Paragraph में बताया है लाडली बहना योजना Whatsapp ग्रुप में यही कोई जानकारी डलती है तो वह आपके मोबाईल कके Whatsapp में भी देखने मिलती है
Conclution :- तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023 के बारे में जानकारी दि है जैसे लाडली बहना योजना Certificate Download कैसे करे उम्मीद है आपको जानकारी समज मी आ गयी होंगी
FAQ : –
लाडली बहन योजना कब तक चलेगा?
लाडली बहन योजना का फोर्म का सिर्फ 30 अप्रिल 2023 तक हि भर सकते थे इसकी अंतिम तिथी अब जा चुकी है अगर आपने अभी तक फोर्म नही भरा है तो अब आप इस योजना का लाभ नही ले पायेंगे
ladli bahan yojana certificate kaise download kare ?
लाडली बहना योजना का certificate download करने के लिये आपको लाडली बहना कि cmladlibahna.mp.gov.in website पे जाना होंगा यहा आपको आवेदन कि स्थिती पर click करना है यही से आप ladli bahan yojana certificate download कर सकते हो