Ladli Behna Yojana 2024 10th Installment : आज हम आप को बताने वाले है लाडली बहना योजना के बारे में नया अपडेट आया है आप भी लाडली बहना योजना के लाभार्थी है उन सभी के लिए ये जानकारी बहोत ही लाभदायक होने वाली है और ये बढ़ी अपडेट क्या है इसमें आप को किस प्रकार लाभ मिलने वाला है ये सभी जानकारी जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पड़े
योजना का नाम | लाडली बहना योजना की |
अर्टिकल का नाम | Ladli Behna Yojana 2024 10th Installment |
अधिकृत पोर्टल | cmladlibahna.mp.gov.in |
यह भी पड़ें | सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ |
लाडली बहना योजना की क़िस्त कब मिलेगी
हम आप को बता दे की सरकार हर महीने लाडली बहनों के बैंक खाते में की राशी डालती है तो इस बार सरकार ने लाडली बहनाओ के खाते में 10 क़िस्त जल्दी डालने का तय किया है इस बार महीने के प्रारम्भ में ही सरकार लाडली बहनाओ के बैंक खाते में डाल रही है MP स्टेट की सभी महिलाओ को लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने 1250 रुपए की राशी बैंक खाते में डाल दी जाती है आप को हम बताना चाहेगे की इस योजना में लगभग 1.29 करोड़ महिलाये फायदा ले रही है लाडली बहना योजना की 10वी क़िस्त की राशी महिलाओ को मार्च माह के सुरुआत में डाली जा रहे है
क़िस्त की राशी कितनी मिलेगी
- आप लाडली बहना योजना में शामिल हो तो आप को पता होना चाहिए की आप के बैंक खाते में इस बार मतलब मार्च महीने मे कितनी राशी मिलेगी तो हम आप को बताना चयेगे की 10 वी क़िस्त राज्य सरकार द्वारा जो दी याएगी उसमे किस्त्त की राशी में सरकार ने वर्धि की है मतलब
- राज्य सरकार पहले 1250 देती थी आब इस महीने 1500/- रुपए लाडली बहनाओ के खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेगे
- और आप को पता होना चाहिये की 10 वी क़िस्त मार्च महीने के प्रारम्भ में ही मिल जायेगे
- आप को लाडली बहना योजना की क़िस्त 1 मार्च 2024 को ही डाल दी जाएगी
- आप जल्द से जल्द ये क़िस्त प्राप्त कर सकती है और अगर आप लाडली बहना योजना में आवेदन नही किया है तो जल्द से आवेदन करे
लाडली बहना योजना में आवेदन की प्रकिया
- आप लाडली बहना योजना से नही जुढ़े हो तो आप जल्द से आवेदन कर इस योजना का लाभ लेवे सबसे पहले आप को लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आप को लाडली बहना योजना के पोर्टल पर जाना है उसके बाद आप को ऑनलाइन फॉर्म भरने के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप को अपनी जानकारी प्रकिया द्वारा भरनी है प्रकिया पूरी होने के बाद आप इस योजना से जुड़ सकते है
हम ने इस ब्लॉग में आप को बताया की किस प्रकार आप लाडली बहना योजना की 10 वी क़िस्त किस प्रकार ,और कब मिलेगी लाडली बहना योजना में आवेदन कहा से और कैसे कर सकते हो आसा है आप को अपने काम की जानकारी मिल गयी होगी इस ब्लॉग से अंत तक पढने के लिए धन्यवाद