Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost : दोस्तो आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक होने वाली है हम आज एक सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप को योजना के बारे में इन्फोर्मेशन चाहिए तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर योजना |
आर्टिकल का नाम | Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost |
लाभार्थी | माध्यमवर्ग के लोग |
पोर्टल | /pmsuryaghar.gov.in/ |
यह भी पढ़े | सुकन्या सम्रद्धि योजना |
Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost
Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost : योजना का नाम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 है इस योजना की शुरुआत कुछ समय पहले हुई है और यह योजना लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है आप को हम बतायेगे की यह योजना क्या है और इसमें किस प्रकार लाभ ले सकते है
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?
Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost : इस योजना की घोषणा देश के प्रधानमंत्री ने 23 जनवरी 2024 को की थी और उन्होंने बताया था की इस योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली फ्री में प्राप्त करवाई जाएगी और आप को हम बताना चाहेगे की इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य लोगो को मुफ्त में बिजली प्रदान करना है कई परिवार अपने घर के बिजली बिल ज्यादा आने से परेशान है बिल इतना ज्यादा आता है की गरीब परिवार के लिए बिल भरना बहुत मुश्किल हो जाता है इस करण से सरकार ने इस योजना का निर्माण किया है
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लाभ लेने की प्रकिया
Is PM Surya Ghar Yojana free of Cost : सबसे पहले आप को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब आप का फॉर्म अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद आप को अपने घर की छत पर सोलर पेनल लगाना पढ़ता है और सोनल पेनल लगाने के लिए आप को पोर्टल पर अपनी नजदीकी वेंडर्स के लीस्ट दिख जाएगी उसमे से एक का चयन कर लेना है और उससे सम्पर्क करके आप आपके घर पर सोलर पेनल लगा सकते है और आप को सोलर पेलर लगते समय सोनल पेलर की धन राशी आप को अपनी तरफ से देनी होगे बाद में जब आप अपने सोनल पेनल को छत पर लगा लेते है और पोर्टल पर फोटो अपलोड कर देते है उसके बाद आप के बैंक अकाउंट में सरकार सोलर पेनल की लागत के 50% तक की धन राशी सब्सिडी के माध्यम से आप तक पहुच जाती है और आप को सोनल पेनल की बाकि लागत को भरने के लिए सरकार ऋण भी देती है तो यह है योजना की प्रकिया आप को इस प्रकार से इस योजना का लाभ मिलता है
सोलर पेनल लगाने की प्रकिया
- यदि आप को घर में 0-150 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो आप को 1-2KW तक का सोलर पेनल अपने घर की छत पर लगा सकते है और आप को सब्सिडी की धन राशी 30 -60 हजार तक की मिलती है
- यदि आप को घर में 150-300 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो आप को 2-3KW तक का सोलर पेनल अपने घर की छत पर लगा सकते हैऔर आप को सब्सिडी की धन राशी 60 हजार -78 हजार तक की मिलती है
- यदि आप को घर में 300 यूनिट से ज्यादा तक बिजली खर्च होती है तो आप को 3 KW से ज्यादा तक का सोलर पेनल अपने घर की छत पर लगा सकते हैऔर आप को सब्सिडी की धन राशी 78 हजार रुपए तक मिलते है
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ऋण लेने की प्रकिया
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अगर आप भाग लेते है तो सोनल पेनल की 50 %तक की राशी को चकने के लिए आप को सरकार लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आप को आप को 2 तरीके से लोन दिया जाता है यह लोन दो भागो में है आप इन दोनों में से कोई सा भी ले सकते है
- इसा योजना के तहत आप को कुल 6लाख तक का लोन मिल रहा है
- आप यदि 3 किलो वाट का सोलर पेनल लगते है तो आप को 2लाख तक का लोन मिल रहा है
- यदि आप 10 किलो वाट का सोनल पेलर लगते है तो आप 6 लाख तक का लोन मिलता है
- इन दोना ही लोन को लेने के लिए आप को कोई फीस नही लगेगी बैंक की तरफ से ये लोन सीधा वेंडर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
- इस लोन को आप 10 साल तक के लिए ले सकते है 10 सालो में EMI के माध्यम से आप इस लोन को भर सकते है अगर आप चाहे तो इस लोन को समय से पहले भी चूका सकते है
- इस लोन को आप दो तरीके से ले सकते है पहला आप जिस भी बैंक से आप को लोन लेना है उस ब्रांच पर विजिट करना है और वह पर आप को सोनल पेनल लोन के लिए फॉर्म मिल जायेगा उसको फिल करके सबमिट करेगे तो आप को ये लोन मिल जायेगा
- दूसरा तरीका है की आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ये लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते है जिसकी लिस्ट आप को पोर्टल पर देखने मिल जाएगी
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- आप को सबसे पहले आप को अपने मोबाईल के किसी भी ब्राउजर पर जा कर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल को सर्च करना है
- और योजना के पोर्टल पर विजित करना है ओर आप के सामने पोर्टल का पेज खुलकर आ जायेगा और वह पर आप को apply for Rooftop Solar के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आप के सामने रजिस्ट्रेशन का एक पेज खुल कर आजायेगा जिसमे आप को अपना नाम स्टेट अपना एड्रेस आदि जानकारी फिल्ड करनी है और आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे
- योजना में रजिस्टर होने के बाद आप सोलर पेनल लगाने के प्रकिया शुरू कर्र सकते है
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधान मंत्री सूर्य योजना के बारे में जानकारी दि है प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना में का लाभ आपको किस प्रकार मिलेंगा यह जानकारी भी आपको यहा देखने मिलती है
FAQ :
Q : 1. Who can apply for PM Surya Ghar?
प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना के अधिकृत पोर्टल से आप आवेदन कर सकते हो