In Which State Kanya Sumangala Yojana was Launched : दोस्तों आज हम आप को उत्तरप्रदेश सरकार की एक जनकल्याण योजना के बारे में जानकारी देने वाले है दोस्तों उत्तरप्रदेश सरकार ने लोगो के भलाई के लिए नई नई योजनाए प्रारम्भ करती रहती है तो आज हम आप एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने वाले है जिसका नाम कन्या सुमंगला योजना यदि आप भी इस योजना में लाभ लेना चाहते है या आप इस योजना के लाभार्थी बन चुके है तो यह जानकारी आप के काम की है
योजना का नाम | कन्या सुमगला योजना |
आर्टिकल का नाम | In Which State Kanya Sumangala Yojana was Launched |
लाभार्थी | कन्याओ के लिये |
पोर्टल | mksy.up.gov.in |
यह भी पढे | पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग कहा होंगी l |
In Which State Kanya Sumangala Yojana was Launched
In Which State Kanya Sumangala Yojana was Launched : साथियों कन्या सुमंगला योजना को बालिकाओ के लिए लाभदायक है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बालिकाओ की प्रति समाज में सकारात्मक सोच और महिलाओ सम्मान से अपना जीवनव्याप्त कर सके और आने वाली कल की बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का उद्देश्य है अब इस योजना को लेकर आप के मन में जो भी सवाल है उसका जवाब आप को हम इस ब्लॉग में देगे
कन्या सुमगला योजना
In Which State Kanya Sumangala Yojana was Launched : इस योजना को वर्ष 2019 में प्रारम्भ किया गया है योजना को उत्तरप्रदेश प्रशासन ने प्रदेश के निवासीओ के लिए कुछ समय पहले शुरू किया है इस योजना में सरकार कन्याओ के स्वस्थ और शिक्षा का खर्चे की जिम्मेदारी सरकार लेती है इस योजना में सरकार कन्याओ को धन राशी प्रदान करती है आइये हम आप को बताते है की आप को धन लाभ केस प्रकार मिलेगा
कन्या सुमगला योजना लाभ की प्रकिया
- जब आप के बालिका का जन्म होने से लेकर 12वी तक किस्तों में आप को पैसे दिए जाते है और यह लाभ कुल 15 हजार तक दिया जाता है
- जब बालिका का जन्म होता है तब उनको 2 हजार की क़िस्त मिलती है
- जब बच्ची 1 साल की हो जाती है और उसको पहला टिका लगता है उस समय आप को 1 हजार रुपए मिलता है
- जब बालिका 1 कक्षा में प्रवेश लेती है तब उसको 2 हजार की क़िस्त खाते में ट्रांसफर क्र दी जाती है
- जब बालिका 6 कक्षा में प्रवेश लेती है तब 3 हजार रुपेऐ मिलते है
- जब बच्ची 9 कक्षा में प्रवेश लेती है तब क़िस्त के रूप में उन्हें 5 हजार रुपए मिलते है
- 12 कक्षा के बाद आगे की पढाई के लिए या कोई डिप्लोमा कोर्स के टाइम मिलते है
कन्या सुमगला योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक पासबुक
- वोटर आई डी
- बिजली बिल
कन्या सुमगला योजना योग्यता
- यदि आप को इस योजना में अप्लाई करना है तो आप को उत्तरप्रदेश के मूल निवासिय होने चाहिए
- आप के परिवार के साल की आय 3 लाख से कम होनी चाहिए
- एक परिवार से दो बालिका सदस्य आवेदन कर सकते है यदि जुड़वाँ कन्या है किसी परिवार में तो ऐसी स्थिति में 3 बालिकाओ को लाभार्थी बना सकते है
- आप के सारे दस्तावेज उत्तरप्रदेश के निवासी के रूप में ही बने होने चाहिये
- इस योजना में खास कर गरीब वर्ग की बालिकाओ को लाभ दिया जाता है जिससे उनकी जिन्दगी अच्छी हो सके
- इस योजना से आब तक कई बालिकाओ को लाभ मिल चूका है आप भी जल्द से जल्द लाभ उठाए
Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल में बताया की कन्या सुमगला योजना में आप को किस्तों में धन राशी का लाभ मिलता है और इस योजना के पात्र बनने के लिए आप को up के निवासिय होना चाहिए और हमने आप को बताया की आप को इस योजना में आवेदन के लिए कोन से दस्तावेज लगने वाले है और आप को इस योजना के कितना धन लाभ मिलने वाला है आप को हमने सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप को प्राप्त करवाई है उम्मीद है आप को हमारी ब्लॉग की महत्वपूर्ण जानकारी आप के लिए फायदेमंद होगी हमारे आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद
FAQ :
Q : 1. कन्या सुमंगला योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?
* बच्ची कि फोटो
* आधार कार्ड
* जन्मप्रमाण पत्र
* माता पिता का आधार कार्ड