अपने आधार में मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अपने आधार में मोबाईल नंबर कैसे बदले ? :- दोस्तो आज के इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले है कि अपने आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर कैसे जोड सकते हो या अपना मोबाईल नंबर कैसे बदल सकते हो UIDAI का सेल्फ अपडेट पोर्टल जो है अब वह बंद कर दिया गया है तो अब आप अपना आधार में मोबाईल कैसे जोड सकते हो पुरी प्रक्रिया आपको बताने वाले है

यह भी पडे :- click here

अपने आधार में मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

स्टेप :- 1

  • सबसे पहले आपको जो है आधार कि Offical UIDAI पर आ जाना है
  • कुछ इस तरह का आपको होम पैज देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको MY Aadhar देखने मिल जायेंगा
  • यहा Get Aadhar को ओपन कर लेना है
  • यहा आपको 2 विकल्प देखने मिल जायेंगे Locate an enrolment center और Book an Appoitment
  • आपको Book an Appoitment वाले विकल्प को ओपन कर लेना है

स्टेप :-2

  • यहा पर आपको कुछ इस तरह का पैज खुल कर आ जायेंगा
  • यहा Book An Appointment में आपको काफी सारी सर्वीसेस देखने मिल जाती है
    • Fresh Aadhar enrolment
    • Name Update
    • Address Update
    • Mobile No. Update
    • Email ID Update
    • Date Of Birth Update
    • Gender Update
    • Biometric ( Photo + Fingerprints + Iris ) Update
  • जैसी सर्वीसेस आपको देखने मिल जाती है
  • यहा आपको Select City Location का एक विकल्प देखने मिल जायेंगा
  • आपको अपना क्षेत्र चून लेना है
  • अगर आपके क्षेत्र का नाम इस लिस्ट में नही आता है तो आपको नीचे वाले विकल्प को चून लेना है

स्टेप :- 3

  • अगले पैज पे आपको Aadhar Update का एक विकल्प चून लेना है
  • यहा आपको अपना मोबाईल नंबर और कैप्चा डालना है Generate OTP पर क्लिक कर देना है
  • आपके मोबाईल पर एक OTP आ जायेंगा आपको उस OTP को यहा डाल देना है और verify कर देना है
  • अगले पैज पे आपके सामने Appoitment Details खुल कर आ जायेंगी
  • यहा आपको resident type में resident चून लेना है
  • नीचे आपको आधार नंबर और आपके आधार में जैसा नाम है वो डाल देना है
  • आपको राज्य और शहर भी सेलेकट कर लेना है
  • आधार सेवा केंद्र भी सेलेकट कर लेना है

स्टेप :- 4

  • इतनी जानकारी भरते हि आप अगले पैज पर आ जाओंगे
  • यहा आपको Personal Details देनी है
  • यहा आपको अपने आधार में कौन सी जानकारी सही करानी है आपको सेलेकट करना है
    • Name , Gender , New Mobile Number , Email ID , Address , Date Of Birth , Biometric ( Photo / Iris / Fingerprint )
  • आप अपने आधार जो कुछ भी अपडेट करना चाहते हो वो आपको सेलेकट कर लेना है
  • अगर आपको मोबाईल नंबर बदलना है तो आपको मोबाईल नंबर सेलेकट कर लेना है
  • नीचे आपको नया नंबर डालना का एक विकल्प मिल जायेंगा आपको अपना नया नंबर जो है डाल देना है
  • यहा आपको वेरीफाय करने के लिये बोलेंगा वेरीफाय कर लेना है
  • आपके मोबाईल नंबर पर एक ओ.टी.पी देखने मिल जायेंगा ओ.टी.पी वेरीफाय कर देना है
  • अगर आपको ई – मैल आईडी को भी बदलना चाहते हो तो आपको अपनी नयी ई – मैल आईडी डाल देनी है और आगे बडा देना है
  • अब आपके सामने एक आखरी पैज आ जाता है जिसमे हमे आधार कार्ड अपडेट करने कि तिथी सेलेकट करणी है
  • वो भी आपके लिये ठीक हो वह आपको यहा सेलेकट कर लेन है
  • तिथी सेलेकट करने के बाद आपको आगे बडा देना है

स्टेप :- 5

  • एक बार आपको सारी जानकारी देख लेनी है और सुबमित कर देना है
  • यहा आपको जो है पैयमेंट करने के लिये बोला जाता है आपको 50 /- रुपीस का पैयमेंट कर देना है
  • पैयमेंट होने के बाद आपको आवेदन फोर्म डोउनलोड कर लेना है
  • जो भी तिथी आपने दि है वह आपको यहा देखने मिल जायेंगी
  • आपको यह तिथी के अनुशार आधार सेवा केंद्र पर जाना है
  • और आपने आधार में नंबर बदलवा सकते हो

Conclution :- तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि अपने आधार में मोबाईल नंबर कैसे बदले यहा हमने आपको स्टेप – स्टेप संपूर्ण जानकारी दि है तो उम्मीद करते है आपको जानकारी समज में आ गयी होंगी

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदले के लिये आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होंगा

Leave a Comment