How to Create ABC ID Card Online:आज हम आप को महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जो स्कुल ओर कॉलेज में पढने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होने वाले है हम आज ABC कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | ABC कार्ड |
आर्टिकल का नाम | How to Create ABC ID Card Online |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
पोर्टल | .abc.gov.in |
यह भी पढ़े | रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
आज हम ABC कार्ड के बारे में बताने वाले है यह कार्ड ख़ास कर विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है यह विद्यार्थियों के शिक्षा से जुडी जानकारियों का डाटा रखता है
ABC कार्ड 2024
ABC कार्ड एक बहुत लाभदायक कार्ड है यह कार्ड राज्य शिक्षा भारत सरकार के द्वारा जारी हुआ है इस कार्ड का पूरा नाम Acadmic Bank of Credits है इस कार्ड का उपयोग विद्यार्थियों को स्कुल से लेकर कॉलेज तक आएगा इस कार्ड से विद्यार्थी ने जितने भी शिक्षा अर्जित की है आज तक उसका सारा डाटा उस कार्ड में डिजिटल रूप से सग्रहित होगा इस कार्ड से विद्यार्थी की शिक्षा का स्थर पता चलता है और सही राह दिखाने में मदद करता है
उपयोग
- इस कार्ड का उपयोग विद्यार्थीयो की डिग्री डिप्लोमा प्रमाण पत्र शेक्षणिक विवरण आदि को क्रेडिट डिजिटल रूप में बदलने के लिए यह कार्ड बनाया गया है
- ABC कार्ड विद्यार्थियों के पहचान पत्र के रूप में उपयोग होता है
- यह कार्ड स्कुल से लेकर अंतिम शिक्षा स्थर तक उपयोग में लाया जायेगा
- इस कार्ड से विद्यार्थियों की शिक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगे
- ABC कार्ड 12 अंको का एक सुरक्षित कोड है जिसमे आप अपने शिक्षा से जुडी जानकारी एकत्रित कर सुरक्षित रख सकते है
ऑनलाइन आवेदन
- आप ABC कार्ड घर बैठे बना सकते है इसके लिए आप के पास एक मोबाईल होना चाहिए
- आप को सबसे पहले अपने मोबाईल में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है उसके बाद अप को abc के पोर्टल को सर्च करना है
- उसके बाद आप को पहले लिंक को ओपन करना है अब पोर्टल ओपन हो गया है
- आप के सामने पोर्टल का होम पेज आ गया होगा और वह my Account के ओपशन पर Student के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप के सामने लॉग इन करने का पेज आ जायेगा उसमे आप को मोबाईल NO फिल्ड करनी है और PIN फिल्ड करना है और SING इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब नये पेज पर otp फिल्ड करनी है और अपना नाम और जन्म डेट फिल्ड करनी हैGender फिल्ड करना है और यूजर नाम PIN फिल्ड करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है
- अब नये पेज पर आप को आधार नंबर फिल्ड करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है और इसी तरह से आप को आगे भी जानकारी फिल्ड करनी है और आप रजिस्टर हो जायेगे
Conclution :आप को हमने ABC कार्ड के बारे में जानकारी दी है कार्ड के उपयोग एव यह बनाने के लिए सारी प्रोसेस हमने बताई है आशा है की आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q.1 What is ABC ID card?
Ans. ABC ID Card एक 12 अंको का कोड है जिसमे आप शिक्षा से जुडी जानकारी को डिजिटल रूप में एकत्रित करके सुरक्षित रख सकते है