How to Apply for PM Surya Ghar : आज हम आप को एक एसी योजना के बारे में बताना चायेगे जो आप के बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकता है यदि आप का भी बिजली का बिल बहोत ज्यादा आता है या जितना आता है आप को भरने मे परेशानी आती है तो आप के लिए हमारी ये जानकारी आप के लिए लाभदायक होने वाली है तो ब्लॉग को पूरा पढ़े
हम आप को बताना चाहेगे की ये योजना भारत सरकार ने लोन्च की है इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है तो हम आप को बतायेगे की ये योजना क्या है इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते है इस योजना की सम्पूर्ण प्रकिया क्या है ये सब जानकारी हम आप को बतायेगे
योजना का नाम | सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
लाभार्थी | मध्यम वर्ग के परिवार |
अधिकृत पोर्टल | pmsuryaghar.gov.in |
आवेदन लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े | मिलेंगी फ्री सिलाई मशीन |
सूर्य घर योजना क्या है
तो इस योजना का नाम सूर्य घर योजना है जिसमे एक करोड़ परिवारों को फ्री में सोनल पेनल लगाकर बिजली दी जाएगी मतलब आप को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी साथ ही आप का सालाना बिजली का बिल आता है उससे आप को राहत मिलेगी आप का साल का लगभग 18000/- रुपए बिजली का बिल आ जाता है जिसको आप बचा सकते हो इस योजना में लोगो को बिजली के बिल से राहत दिलाने के लिए काफी लाभदायक युक्ति सरकार ने शुरु की है तो हम आप को इस योजना की सारी प्रकिया बताते है
सूर्य घर योजना के लाभ
- आप को सबसे पहले ये पता होना चाहिए की सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार आपनी घर की छत पर सोनल पेनल लगवा रही है इसमें आप की देनिक जरूरत के हिसाब से आप को सोनल पेनल लगाना है
- आप के घर पर जो सोनल पेनल लगायेगे वो 25 साल तक काम करेगा और आप ये सोनल पेनल लगवाओ गे तो आप का बिजली का बिल कम आएगा
- इस योजना के पात्र लोग अपनी घर की खली छत पर ही सोनल पेनल लगवा सकते है और इसको लगाने के लिए बिजली उपभोक्ताओ को आलग से जगह नही खरीदनी पढ़ेगी
- इस योजना में कार्बन उत्सर्जन की कमी आएगी और देश को स्व्च्छता उर्जा को बढ़ावा मिलेगा
पात्रता
- इस योजना में सूर्योदय योजना में भाग लेने वाले लाभार्थी सभी को मिलेगा लेकिन
- वो सरकारी कर्मचारी नही होने चाइये
- लाभार्थी की सालाना आय 150000/- लाख से कम होनी चाहिए
- गरीब वर्ग मध्यम वर्ग और जरूरत मंद लोगो को इस योजना में पात्र है
सूर्य घर योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बिजली बिल वर्तमान का होना आवश्यक है
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- राशन कार्ड
पीएम सूर्य घर योजना की प्रकिया
- सबसे पहले आप को ये पता होना चाहिए की आप जितने बिजली खर्च करते हो आप को उतने यूनिट का सोनल पेनल लगवा सकते हो
- आप अपने घर में 0-150 यूनिट बिजली खर्च होती है तो आप 1-2 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाते है तो आप को सरकार की तरफ से 30000/- 60000/- तक की सब्सीडी दी जाएगी
- आप अपने घर में 150-300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो आप 2-3 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाते है तो आप को सरकार की तरफ से 60000/- 78000तक की सब्सिडी दी जाएगी
- आप अपने घर में 300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो आप 3 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाते है तो आप को सरकार 78000/- या ज्यादा की सब्सिडी दी जाएगी
- तो सब्सीडी प्राप्त करने की प्रकिया उम्मीद है आप को समझ आई होगी
conculusion: आप को हम ने इस ब्लॉग में बताया की पीएम सूर्योदय योजना में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का आप लाभ कैसे ले सकते हो आप कैसे इस योजना में आवेदन कर सकते हो दस्तावेज क्या लगेगे सोनल पेनल किस प्रकार आप को मिलेगा योजना का उद्देश्य क्या है इस योजना में आवेदन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए सम्पूर्ण जानकारी आप को इस ब्लॉग में हमने आप को दी उम्मीद है आप को इस योजना के बारे मे कोई भी सन्देह नही रहे होगे ब्लॉग को पूरा पढने के लिए धन्यवाद