How Much Loan Can I Get on Jan Dhan Account : दोस्तों आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बात करेगे जो आप के और आप के परिवार के लिए बहोत लाभदायक होने वाली है यह योजना भारत सरकार की तरफ से प्रारम्भ करी गयी है यदि आप को भी इस योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | प्रधान मंत्री जन धन योजना |
आर्टिकल का नाम | How Much Loan Can I Get on Jan Dhan Account |
पोर्टल | /pmjdy.gov.in/ |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | सभी को मिलेंगा Aadhar UCL पंजीयन प्रारंभ |
How Much Loan Can I Get on Jan Dhan Account : इस योजना का नाम जन धन योजना 2024 है इस योजना को भारत सरकार ने प्रारम्भ किया है और कुछ समय पहले इस योजना में बहुत लोगो लाभार्थी बने थे और इस योजना में जो लोग लाभार्थी है उन्हे इस योजना के तहत लाभ मिलने वाला है
जन धन योजना
इस योजना के तहत भारत सरकार ने लाभार्थियों के 0 बेलेंस जन धन खता खुलवाया था और इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है अब जन धन खाते में सरकार लाभार्थियों को एक लाभदायक सुविधा प्रदान कर रही है यदि आप ने भी जन धन अकाउंट खुलवाया था तो आप वर्तमान में आप इसका लाभ ले सकते है जी हा इस योजना के तहत सरकार आप को एक अच्छी सुविधा प्रदान कर रही है
How Much Loan Can I Get on Jan Dhan Account
- जन धन योजना के अंतर्गत यदि आप का भी अकाउंट है तो आप को हम एक लाभदयक सुविधा के बारे में बताना चाहेगे
- जन धन खाते के तहत बैंक आप को ओवर ड्राफ़ सुविधा कहते है आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है
- हम आप को बताना चाहेगे की ओवर ड्राफ़ सुविधा क्या होती है इसका मतलब आप बैंक से पैसे ले सकते है और आप की जरूरत के हिसाब से आप लोटा सकते है
- जन धन अकाउंट के तहत आप 10हजार तक का ओवर ड्राफ़ ले सकते है और आप को हम बता दे की आप को ज्यादा भी पैसे मिल सकते है
- आप का अकाउंट जन धन के तहत है तो आप यह लाभ ले सकते है
जन धन योजना योग्यता
- आप को हम बताना चाहेगे की यह लाभ लेने के लिए आप को बैंक के कुछ नियम जानने चाहिए
- बैंक सबसे पहले आप का आपके अकाउंट के प्रति व्यवहार देखते है उस हिसाब से आप को धन राशी देते है
- आप का बैंक अकाउंट 6 महीने पुराना होना चाहिए और आप के अकाउंट में कम से कम 600 रुपए होने चाहिए
- आप के अकाउंट से पैसे विड्रोल और डिपोजिट करते रहते है मतलब आप का अकाउंट एक्टिव स्थिति में होना चाहिए
- जन धन अकाउंट यदि एक परिवार में महिला और पुरुष दोनों का है तो सबसे पहले प्रतमिकता महिला को दी जायेगी और एक परिवार में एक ही सदस्य को लाभ मिलने वाला है
- और इस योजना का लाभ सिर्फ वो ही लोग ले सकते है जिनका अकाउंट जन धन योजना के तहत है
- यह अकाउंट कोई से भी बैंक में होना चाहिए आप का अकाउंट किसी भी बैंक में खुल सकता है
- योजना के तहत आप की आयु 18 साल से 60 साल तक की होनी चाहिए
Conclution : आप को हमने बताया की जन धन अकाउंट के तहत ओवर ड्राफ़ सुविधा किस प्रकार ले सकते है और इसके लिए पात्रता क्या होनी चाहिए सारी जानकारी हमने आप को बताई है आशा है आप को हमारी जानकरी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q : 1. जन धन योजना से 10000 कैसे प्राप्त करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास प्रधान मंत्री जन धन योजना का खाता होना चाहिए और यह खाता 6 महीने से ज्यादा पूराना होना चाहिए