How Many Years Need to Pay for Sukanya Samriddhi Yojana : दोस्तों आप को हम एक ऐसी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से बताने वाले जो आप के और आप के परिवार के लिए बहोत लाभदायक साबित होने वाली है हम आप को एक सेविंग बैंक अकाउंट के बारे में बताने वाले है जो की सरकार की तरफ से प्रारम्भ हुआ यह एक योजना है यदि आप को भी इस योजना का नाम जानना है और इस बचत वाली योजना की पुरी जानकारी आप को चाहिये तो हमारे ब्लॉग को पूरा पड़े
योजना का नाम | सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | How Many Years Need to Pay for Sukanya Samriddhi Yojana |
पोर्टल का नाम | https://sbi.co.in/ |
लाभार्थी | कन्याए |
यह भी पड़े | RTE राजस्थान प्रवेश इस तारीख से प्रारंभ |
How Many Years Need to Pay for Sukanya Samriddhi Yojana : आप को हम सबसे पहले यह बताना चाहेगे की इस योजना को सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 के नाम से चलाया जा रहा है अब इस योजना को लेकर आप के मन में बहोत से सवाल होगे की यह योजना आप के लिए किस तरह से लाभदायक है और इस योजना में पात्रता क्या है और आवेदन आप किस तरह से कर सकते है तो इन सारे सवालों का जवाब हम आप को आगे बताने वाले है
SSY 2024 ?
सबसे पहले हम आप को बताना चाहेगे की सुकन्या सम्रद्धि योजना आप की बेटियों के लिए लाई गयी है जी हा यह योजना कन्याओ के लिए लाभदायक है इस योजना में आप अपनी बच्ची के लिए एक सुनहरें भविष्य का निर्माण कर सकते है इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य यह है की कई मध्यम वर्ग के परिवारों की स्थति इतनी अच्छी नही होती की वे अपने बेटी के लिए अलग से बचत कर के उसके हर सपने को पूरा कर सके इस लिए सरकार ने उनके लिए सुकन्या बचत खाते का निर्माण किया है इस खाते में आप अपने बच्ची के लिए कम से कम पैसे भी खाते में जमा करोगे तो आप जब पैसे निकालोगे तो आप को आप के पैसे आप ने जितना धन जमा करा था आप को उसका डबल मिलता है
SSY Eligible
- हम आप को सबसे पहले यह बताते है की इस योजना मे आप सुकन्या सम्रद्धि योजना का अकाउंट आप कब खुलवा सकते है तो हम आप को बताना चाहेगे की जब आप की बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होती है तब आप को इस योजना में आवेदन कर सकते है और सुकन्या सम्रद्धि का अकाउंट ओपन कर सकते है
- आप को हम बता दे की सुकन्या सम्रद्धि अकाउंट सिर्फ कन्या के नाम से ही ओपने करा जाता है आप अपनी बेटी के नाम से ही इस अकाउंट को खोल सकते है
- सुकन्या सम्रद्धि योजना में परिवार की दो कन्या सदस्यों को इस खाते का लाभ मिलता है यदि आप के परिवार में दो बेटीया है तो उन दोनों का आप सुकन्या सम्रद्धि योजना में खाता खोल सकते है
- सुकन्या सम्रद्धि योजना में यदि किसी परिवार यदि दो जुड़वाँ बेटीयो का जन्म हुआ है तो ऐसी स्थति में दोनों जुड़वाँ बेटीयो को लाभ मिलेगा और यदी बाद में तीसरी बेटी का जन्म होता है या वो पहले से ही हे तो परिवार में कुल तिन बेटियों का सुकन्या खाता खोला जाता है
- एक कन्या के नाम से केवल एक अकाउंट खोला जाता है और इस अकाउंट को बेटी के माता या पिता ही सम्भालते है
How Many Years Need to Pay for Sukanya Samriddhi Yojana
- सुकन्या खाते में आप को कम से कम 250/- रुपए जमा करके खाता खुलवा सकते है और खाता खोलने की सुविधा आप को नजदीकी बैंक में भी मिल सकती है
- सुकन्या सम्रद्धि खाते में आप साल के कम से कम 1 ,50 000 /- रुपए जमा कर सकते है आप को इससे कम जमा करना है तो आप कर सकते है
- आप को इस अकाउंट में साल के कम से कम 250 रूपये जमा करना है ऐसा नही करने पर आप का अकाउंट बंद हो सकता है
- सुकन्या अकाउंट में आप को लगभग 15साल तक धन राशी डिपोजिट करने होगी यदि आप 15 साल तक 150 lakh रुपए जमा करते हो तो आप 15 साल तक आप के खाते में 22 lakh तक धन राशी जमा हो जाती है
SSY Account Benefit
- दोस्तों हम आप को अब बताना चाहेगे की इस अकाउंट में आप को कितना ब्याज मिलता है तो इस में आप को 8.2 %का ब्याज मिलेगा
- यदि आप ने एक साल में 1 lakh रुपए जमा करे तो एक साल में आप को ब्याज मिलेगा 8 .2 % तो आप के ब्याज 8200 रू मिलेगा तो आप का दुसरे साल में 108 ,200 रुपए हो जायेगा आप का पैसा ऐसे ही प्रकिया से आप का पैसा बढ़ता जायेगा
- आप को हम बताना चाहेगे की आप को खाते में पैसा 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक जमा करना होता है अगर आप ने ऐसा नही किया तो आप को उस महीने का ब्याज नही मिलेगा
- आप को हम बता दे की प्रति माह पैसा जमा करना जरूरी नही है आप कभी भी अपना पैसा जमा कर सकते है
- आप इस खाते से जतना भी धन लाभ लेते हो आप को यह धन टेक्स फ्री मिलता है आप को टेक्स नही देना पड़ता है जो की बहोत लाभदायक है आप को ब्याज के पैसे में टेक्स फ्री मिलता है
- इस आकाउंट में यदि कन्या की आयु 18 साल की हो जाती है तो आप को इस खाते से आप धन निकाल सकते हैआप 50 % बेलेंश आप निकाल सकते है
- आप एक साल में एक बार पैसा निकल सकते है ऐसा आप 5 साल तक निकल सकते है आप बालिका के पढाई के लिये पैसे निकल सकते है
- एकाउन को आप बंद भी कर सकते है यदि अकाउंट जिसके नाम पर है उसकी म्रत्यु हो जाती है तब आप अकाउंट बंद कर सकते है और यदि जो अकाउंट को चला रहा है उसकी म्रत्यु हो जाती है तो भी अकाउंट बंद कर दिया जाता है यदि अकाउंट जिसके नाम पर है उसको कोई जानलेवा बीमारी हो गयी है तो भी आप अकाउंट को बंद कर सकते है
- अकाउंट की आयु 21 साल तक की है आप ने 15 साल में उसमे से पैसे निकल लिए उसके बद भी खता चालू रहेगा
- यदि बालिका की शादी हो रही होती है तो आप अकाउंट को बंद कर पैसा निकल सकते है
FAQ :
Q : 1. How can I check my Sukanya samriddhi balance?
जिस पोस्ट ऑफिस में आपका सुकन्या समृधि योजना का खाता वहा से आप अपना खाता चैक कर सकते हो