How do I Register for CSC PM Vishwakarma : दोस्तों आज हम आप को पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप इस योजना का लाभार्थी बनना चाहते है तो हमारे आर्टिकल आप के लिए लाभदायक साबित हो सकता है यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है और आप के पास इस योजना से जुडी ज्यादा जानकारी नही है तो हम आज के आर्टिकल में आप को पीएम विश्वकर्मा के बारे में सारी जानकारी आप को देगे हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | How do I Register for CSC PM Vishwakarma |
आवेदन लिंक | Click Here |
अधिकृत पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पडे | पीएम आवास योजना लाभ l |
How do I Register for CSC PM Vishwakarma
सबसे पहले आप को हम बताना चाहेगे की पीएम विश्वकर्मा योजना आप के लिए बहुत फायदेमंद है इस योजना में आप को कई तरीके से लाभ मिलता है तो हम आप को बताना चाहेगे की आप आप किस प्रकार इस योजना में लाभ ले सकते है और इस योजना में आवेदन की प्रकिया क्या है और इस योजना में भाग लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिये आप किसी भी नजदिकी CSC Center पर जा सकते हो
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024
सबसे पहले हम आप को बताना चाहेगे की पीएम विश्वकर्मा योजना है क्या तो दोस्तों इस योजना में लाभ उन लोगो को मिलेगा जो अपने कारीगरी और अपनी कला के माध्यम से अपना जीवन व्यापन करते है उन लोगो की उन्नति के लिए भारत सरकार ने इस योजना .को लोन्च किया है इस योजना में कुल 18 केटगरी शामिल की गयी है आप को इन केटगरी में से अपने काम वाली केटगरी को सिलेक्ट करना होता है और आप कोई भी एक केटगरी का चयन कर सकते है जैसे यदि आप सिलाई मशीन का काम करते है या आप दर्जी है तो आप सिलाई मशीन केटगरी को सिलेक्ट करना होता है
ट्रेनिग सेंटर
- हम आप को बताना चाहेग की ट्रेनिग 5 -15 दिन तक की होती है आप चाहे तो ट्रेनिग 5 -7 दिन तक की ट्रेनिग ले सकते है
- हम आप को बताना चाहेगे की ट्रेनिग के दोरान आप को रोजगार भी प्रदान किया जाता है आप को ट्रेनिग में एक दिन का 500/- रुपए दिये जाते है
- आप को ट्रेनिग के दोरान बताया जाता है की आप को अपने ओजारो के साथ वर्तमान में किस प्रकार काम करना चाहिए आप को ट्रेनिग सरकार के द्वारा सरकारी ट्रेनर देते है
- ट्रेनिग सेंटर आप के नजदीकी तहसील शेत्र में हो रहे है और ट्रेनिग की जगह ITI कॉलेज में बताये जा रहे है
- आप को 5 दिन तक आप के काम के बारे में शिक्षित किया जाता है और उसके बाद आप का एक एग्जाम भी लिया जाता है फिर आप की ट्रेनिग पुरी हो जाती है
- आप चाहे तो 15 दिन की आडवानस ट्रेनिग भी ले सकते है और आप को आप की ट्रेनिग पूरी होने के बाद सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और आप को पीएम विश्वकर्मा के नाम का आई डी कार्ड भी दिया जाता है
15 हजार की राशी किस प्रकार मिलेगी
- ट्रेनिग पूरी होने के बाद आप को एक ई बाउचर दिया जाता है ई बाउचर देने का उद्देश्य आप को अपने काम से जुड़े सामान प्रदान करना है
- ई बाउचर में 15 हजार की राशी दी हुई होती है और यह शिर्फ़ वही उपयोग होगा जहा से आप कोई सामान खरीदेगे
- जैसे की मान लीजिए आप सिलाई मशीन का काम करते है और आप को सिलाई मशीन खरीदने के लिए ई बाउचर दिया जाता है
- जब आप को ये ई बाउचर मिलता है तो उसमे एक तारीख दी हुई रहती है ई बाउचर उस तारीख तक ही मान्य रहती है और उस निश्चित तारीख के पहले आप के घर पर डाक से या कुरियर से आप के घर पर आप जो भी काम है उस हिसाब से आप के घर आजाता है और जो भी सामान लेके आता है कुरियर वाला वो ई बाउचर को इसकेन करता है और 15 हजार की राशी उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाते है
- जैसे अगर आप सिलाई का काम करते है तो आप को सिलाई मशीन आप के घर सिलाई मशीन पहुच जाती है
Conclution : आप को हमने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी है विश्वकर्मा योजना में 15 हजार कि राशी किस प्रकार मिलेंगी यह भी जानकारी आपको बताई गयी है आशा है आप को हमारी जानकारी पसंद आई है
FAQ :
Q : 1. Can I apply Vishwakarma Yojana online?
पीएम विश्वकर्मा के अधिकृत पोर्टल से आप आवेदन कर सकते है