How do I get physical card of instant e-pan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How do I get physical card of instant e-pan :- नमस्कार दोस्तो अगर आपने Income Tax Department के ई – फिलिंग पोर्टल से अपना पैन कार्ड बनाया है वहा से आपको ई – पैन कार्ड कि कापी आपको तुरंत अपनी ई – मैल आईडी पर मिल जाती है लेकीन अगर आपको PVC पैन कार्ड चाहिये तो किस प्रकार आप उसे बना सकते हो इस आर्टिकल में आपको देखने मिल जायेंगा प्लास्टिक PVC पैन कार्ड आप अपने घर मंगवा सकते हो

यह भी पडे :- MP online KIOSK registration

How do I get physical card of instant e-pan Apply

आपने Income Tax Department के ई – फिलिंग पोर्टल से अपने पैन कार्ड कि फिजिकल कॉपी को मंगवाना काफी आसान प्रक्रिया है आप इस अपने घर मंगवा सकते हो अपने मोबाईल से जिसके लिये आपको कुछ शुल्क देने होता जिसके बाद पैन कार्ड कि फिजिकल कॉपी आपके पते पर पोस्त कर दि जाती है नीचे आपको स्टेप – स्टेप प्रक्रिया बतायी गयी है

Step :- 1

  • सबसे पहले आपको Income Tax Department के ई – फिलिंग पोर्टल पर चले जाना है
  • कुछ इस तरह का आपको यहा पैज देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको Quick Links का एक सेक्सन देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको एक Verify Your Pan का एक विकल्प देखने मिल जायेंगा
  • आपको Verify Your Pan वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने एक नया पैज खुल कर आ जायेंगा यहा आपको अपना पैन नंबर और अपना पुरा नाम डालने के लिये बोलेंगा
  • नीचे आपको जन्म तिथी और मोबाईल नंबर डाल देना है और Continue कर देना है
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेंगा वह ओटीपी आपको यहा डालना होंगा और validate के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने नया पैज खुल कर आ जायेंगा यहा आपको शोव करेंगा Verify Your Pan – PAN is Active and details are as per PAN इसका मतलब है आपका पैन कार्ड कि फिजिकल कॉपी को मंगवाने के लिये सत्यापन हो चुका है
  • यह प्रक्रिया करना आपको जरुरी है क्यूकि जब आप ई – पैन कार्ड बनाते हो तो तो वह फ्री में तो बन जाता है लेकीन Income Tax Department के ई – फिलिंग पोर्टल से हि बनता है जिसमे कि पैन कार्ड बनाने कि दुसरी एजेन्सीया है जो कि PVC कार्ड प्रिंट कर के आपके पते पर भेजती है उसके पास जो है आपका डाटा जो है वह नही पोचता है इसलिये आपको यह प्रक्रिया करना भी आवश्यक है

Instant Pan Card to Physical Pan Card Apply ?

  • आपके सामने कुछ इस तरह का पैज खुल कर आ जायेंगा यहा आपको पुरी जानकारी भरनी है
  • यहा पर आप देख सकते हो 50/- रुपेय दे कर आप अपना PVC कार्ड अपने घर मंगवा सकते हो
  • यहा आपको अपना पैन नंबर डालना है
  • नीचे आपको अपने आधार में जैसा नंबर है कुछ तरह से आपको अपना नाम डालना है
  • यहा आपको अपना जन्म तिथी डालनी है
  • अगर आप अपना GST नंबर डालना चाहते हो तो डाल सकते हो
  • नीचे आपको कॅप्चा कोड डालना है और सुबमित कर देना है
  • सुबमित करते हि आपके सामने सारी जानकारी खुल कर आ जायेंगी जैसे पैन नंबर , मोबाईल नंबर , इमेल आईडी , गाव , पोस्ट , तेहसील , राज्य , पिनकोड जैसी जानकारी आ जायेंगी
  • नीचे आपको सत्यापन करना होंगा
  • आपकी इमेल या मोबाईल नंबर पर ओटीपी आता है आपको generate otp पर क्लिक कर देना है ओटीपी आने के बाद आपको अगले पैज पे ओटीपी डाल देना है
  • आपके सामने आखरी पैज आ जायेंगा यहा आपको 50 /- रुपेय शुल्क लगते है ऑनलाइन आपको 50/- रुपेय देने होते है
  • आपके सामने एक स्लीप आ जाती है
  • आपको Reference नंबर दिया जाता है जिस्से आप स्टेटस भी चेक कर सकते हो
  • 15 दिनो के अंदर आपको अपना पैन कार्ड मिल जाता है आपके पते पर
  • आपके नंबर पर भी आपको मेसेज के जरीये आपको बता दिया जाता है

Conclution :- तो दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपको How do I get physical card of instant e-pan के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है कि आप पंजीयन कैसे कर सकते हो तो उम्मीद करते है आपको संपूर्ण जानकारी समज में आ गयी होंगी

FAQ :-

Instant Pan Card to Physical Pan Card Apply ?

सबसे पहले आपको request for reprint of pan card पर आना होंगा यह आपको कुछ जानकारी देनी होंगी फिर आपके 50 रुपीस का भुगतान कराया जायेंगा और आपका फोर्म सुबमीट हो जाता है और 10 से 15 दिनो के भीतर आपका पैन कार्ड आ जाता है

Leave a Comment