आज हम आप को एक लाभदायक योजना के बारे में जानकारी देने वाले है जी हां आज हम मध्यप्रदेश के एक लोकप्रिय योजना के बारे में बात करेगे जीको गाव की बेटी योजना 2024 के नाम से जाना जाता है इस योजना को हमारी गाव की बेटियों के लिए शुरू की गयी है यदि आप एक गाव की बेटी है और इस वर्ष कालेज में प्रवेश लिया है तो यह आर्टिकल आप के लिए है
Gaon Ki Beti yojna 2024
यदि आप को गाव की बेटी योजना में आवेदन करना है पर आप के पास पर्याप्त जानकारी नही है तो हम आप को इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो गाव की बेटी योजना को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ साल पहले शुरू किया है और वर्तमान में इस योजना का लाभ मिल रहा है इस योजना के अंतर्गत बेटियों को प्रति माह 500 रूपए तक आर्थिक धन राशी प्रदान की जाती है जिससे की राज्य की काबिल बेटियों को आगे पढने में राज्य सरकार कुछ हद तक मदद कर सके इस योजना में लाभ 12 वी में अच्छे अंको से पास हुई बालिकाओ को दिया जाता है यदि आप एक गाव में निवास करती है तो इस योजना का लाभ आप को मिलेगा
गाँव की बेटी योजना 2024 आप के बेटी के लिए फायदेमंद
आप को हम बताना चाहते है की यदि आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास करते है और इसी वर्ष कालेग में एडमिशन लिया है तो यह योजना आप के लिए है इस योजना के अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को धन राशी का लाभ दिया जता है इस योजना के अंतर्गत बेटियों को साल के 10 महीने तक प्रति माह 500 रूपए सहायक राशी प्रदान की जाती है जी हां यह योजना उन बालिकाओ के लिए है जिन्होंने कक्षा 12 वी में बहतर अंको से पास हुई है और जो आगे पढना चाहती है ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाओ को राज्य सरकार साल के 5 हजार रूपए धन राशी की आर्थिक मदद करती है
यह योजना उन बालिकाओ के लिए है जो अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती है और घर परिवार की आर्थिक स्तिथि के कारण उच्च शिक्षा की ओर नही जा पाती है और अपने भविष्य को किस्मत का नाम देखर खराब कर लेती है कई ग्रामीण श्रेत्रो में ऐसी ही स्तिथि है पर अब नही अब बेटिया पढ़ेगी भी और अपने जीवन में आगे भी बढ़ेगी और उनकी मदद करेगी राज्य सरकार वर्तमान समय में गाँव की बेटी योजना जैसी काई ऐसी योजना चलाई जाती है जिससे देश की महिलाओ का विकास हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके इसी देश में गाँव के बाटी योजना भी है इस योजना में युवा बेटियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है यदि आप भी एक गाँव की बेटी है तो इस योजना में भाग अवश्य लेवे और अपने जीवन में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लक्ष्य को पूरा करे
पात्रता
- इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी बालिकाओ ले सकती है यदि आप राज्य के निवासी है तो लाभ अवश्य ;ले सकती है
- इस योजना में आवेदन इस वर्ष कक्षा 12 पास हुई बालिका जो 1st इयर में एडमिशन ले रही है ऐसी बालिका कर सकती है
- इस योजना में पात्रता उन बालिकाओ को है जिनके कक्षा 12 वी में 60% तक अंक आये है
- योजना में लाभ गाँव के निवासी बालिका ले सकती है यदि आप ग्रामीण श्रेत्र से है तो यह योजना आप के लिए बने गयी है
आवेदन फॉर्म कैसे भरे
- आप इस योजना में आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है और योजना का लाभ ले सकती है
- आप को अपने मोबाईल में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे स्कोलरशिप पोर्टल को ओपन करना है जिसका लिंक आप को हमारे आर्टिकल में मिल जाएगी
- अब आप को पोर्टल के होम पेज को ओपन करना है और उसमे आप को रजिस्ट्रेशन फॉर गाँव की बेटी योजना पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होजायेगा उसमे गाँव की बेटी न्यू एप्लिकेंट आवेदन करे पर क्लीक करना है
- एव नये पेज पर आप को अपनी समग्र ID को भरना है और कैप्चा फिल्ड करना है एव वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आप के सामने एक फॉर्म आएगा उसमे सभी जानकारी को फिल्ड करना है और कैप्चा फिल्ड करना है और सेव रजिस्ट्रेशन डिटेल पर क्लिक करना है एव आप को दीखाई देगे यूजर ID और पासवर्ड को सेव क्र लेना है
- आप को लॉग इन के ऑप्शन को दबाना है उसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड को फिल्ड करना है कैप्चा फिल्ड करना है और लॉग इन पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने गाँव के बेटी योजना आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा उसमे आ
- आवश्यक जानकारी को भरना है और दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड करना है अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे
आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 12 वी रिजल्ट
- बैंक काउंट डिटेल
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर