CSC VLE Registration Process Kaise Kare in Hindi : – नमस्कार दोस्तों एक नये CSC Center के लिए कैसे आवेदन करना है CSC id की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बिलकुल ही बदल गयी है यहा हम आपको नया तरीका बताने वाले है कैसे आप CSC Center के लिए आवेदन करना है अगर आपको CSC id के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की यह एक एसा पोर्टल है जहा आपको सरकारी सेवाए और निजी सेवाए देखने मिलती है जिससे आप लोगो को सेवाए दे सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है इसलिए अंत तक जरुर पड़े
CSC Registration New Process
CSC id रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसेस पूरी बदल दी गयी है निचे आपको CSC Center लेने की पूरी प्रोसेस बताने है
- सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है cscregister.csccloud.in या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो
- आप सीखे CSC के अधिकृत पोर्टल पर आ जाओंगे
- कुछ इस तरह का पेज आपको देखने मिल जायेंगा
- यही से आप CSC id के लिए आवेदन कर सकते हो
- यहा आपको Get Started का विकल्प आपको देखने मिल जायेंगा क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा
- यहा आपको बताता जायेंगा की CSC id लेने के लिए आपको क्या – क्या दस्तावेजो की आवश्यकता होंगी
- यहा आपको मतदान कार्ड , आधार कार्ड , आवेदक फोटो , इंडियन पासपोर्ट , Highest Qulification , TEC Certificate , Bank BC Certificate लगेंगा
स्टेप – 2
- उपर जो दस्तावेज बताये गये है उनमे से TEC Certificate और BC Certificate यह certificate आपको बनाने होंगे
- पहले हम देखेंगे TEC Certificate कैसे बनाते है
- TEC Certificate बनाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है
- इस तरह का पेज आपको देखने मिलेंगा
- यहा आपको Login to Portal पर Registration क्लिक करना है
- यहा आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा Register New User यहा आपको अपनी भरनी है
- यहा आपको 1400/- राशी का भुगतान करना पड़ेंगा और सभी जानकारी भरने के बाद Submit कर देना है
- यहा से आपको एक TEC Number देखने मिल जायेंगा
- अब आपका TEC Certificate Number मिल जाता है
- अब आपको BC Certificate बनाना है
स्टेप – 3
- BC Certificate बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना है
- आप सीधे Indian Institute of Banking & Finance की वेबसाईट पर पहुच जायेंगे
- यहा आपको कुछ इस तरह का पेज देखने मिलेंगा सभी जानकारी को भरना है
- आपका यहा एक टेस्ट होंगा फिर आपको एक BC Certificate मिल जायेंगा
- अब हमारे दोनों Certificate बन गये है अब हम CSC रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आगे बड़ा सकते है
स्टेप – 4
- आपको फिर से CSC Registration प्रोसेस पैज पर आना है यहा निचे आना है
- Term & Condition पर क्लिक करना है Get Started पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने VLE Registraion पैज खुलेंगा
- सबसे पहले आपको VLE Type में Individual सेलेक्ट करना है निचे आपको
- TEC Certificate Number और BC / BF Certificate Number इंटर करना है Validate पर क्लिक करना है
स्टेप -5
- Authentication Details में आपकी Personal Information खुल कर आ जाती है
- निचे आपको मोबाइल नंबर इंटर करना है ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करना है
- Additional Personal Details में आपको Father Name , Mother Name , Disability Category , State , District , Parmanent Adress भरना है
स्टेप – 6
- यहा आपको Kiosk Details भरनी है
- KIOSK Name अपने Kiosk का नाम डालना है
- Kiosk Ownership बतानी है
- Kiosk Adress फिल करना है
- Pin Code इंटर करना है
- निचे आपको Location Type में आपको Rural सेलेक्ट करना है
- State , District , State Assembly Constituency , Sub – District , Village , Gram Panchayat Kiosk Address सेलेक्ट करना है
- निचे Pincode फिल करना है कैप्चा फिल करने Next पर क्लिक करना है
स्टेप – 7
- Email और Pan Details वेरीफाई करना है
- वेरीफाई करने के बाद Next कर देना है
- अगले पैज पर Bank Details Verify करना है
- Bank Details में आपको IFSC Code और Account Number इंटर करना है
- और Validate कर देना है
- आप अगले पेज पर पहुच जायेंगे
स्टेप – 8
- इस पैज पर आपको Submit your Document
- सभी दस्तावेज अपलोड करना है
- सबसे पहले EPIC Number इंटर करना है
- आधार कार्ड अपलोड करना है , पैन कार्ड अपलोड करना है
- Applicant Photo , Bank Details , Select Highest Education Qualification , Indian passport , TEC Certificate सभी दस्तावेज ध्यान से अपलोड कर देना है और आगे बड़ा देना है
- आगे आपको एक Congratulation पैज देखने मिलेंगा आपको पूरा Preview देखने मिल जायेंगा
- आपको Refrence Number मिल जायेंगा सेव कर देना है
- अभी आपका CSC रजिस्ट्रेशन पूरा नही हुआ है
स्टेप – 9
- अभी आपको अपने मोबाइल में CSC Application डाउनलोड करना है
- यहा आपको Sign Up पर क्लिक करना है
- यहा आपको देखने मिलेंगा आपको CSC id Activate कर रहे हो आपको उसी लोकेशन पर होना चाहिए जहा पर आप csc center को ओपन करने वाले है यहा लोकेशन ट्रैक किया जाता है
- आगे आपको Complete Your Registration का एक विकल्प देखने मिलेंगा
- यहा आपको Reference Number इंटर करना है Pincode और Mobile नंबर भी इंटर करना है
- Proceed to Capcher पर क्लिक करना है
- यहा आपको 10 सेकंड एक विडियो बनाना है जिसमे की आपको background में CSC का बैनर होना चाहिए
- यहा आपको Application Number और Pan Number एक A4 पेपर पर लिखना है विडियो में बताने के लिए
- Proceed कर देना है
- आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेंगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस बताया है आप घर बैठे सीएससी आईडी के लिए आवेदन कर सकते हो साथ ही साथ आपको सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन डेरेक्ट लिंक भी मिलती है जिससे लिंक मिलने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएँगी