नमस्कार दोस्तों आज के इस अर्टिकल में आपको स्वागत है आज हम देखने वाले है CSC id Kaise le एक नयी सीएससी आईडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो ll सीएससी आईडी बनाने का नया तरीका हम आपको बताने वाले है जिससे की सीएससी आईडी के द्वारा सरकारी सेवाए और निजी सेवाएको का उपयोग कर पाओंगे ll अगर आप डायरेक्ट उन सेवाओ का उपयोग करते हो तो आपको भुगतान ज्यादा करना पड़ता है लेकिन सीएससी के द्वारा आप बहुत सारी सर्विसेस का उपयोग कर सकते हो उनके जरीये आप कमाई कर सकते हो इस अर्टिकल में हम आपको स्टेप – स्टेप बतायेंगे सीएससी आईडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो आवश्यक दस्तावेज
Important Links :
Article Titel | सीएससी आईडी के लिए आवेदन कैसे करे – CSC id Kaise le |
TEC Certificate Link | Click Here |
Indian Institute Of Banking & Finance (IIBF) Link | Click Here |
CSC Registration Link | Click Here |
CSC id Kaise le – आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- TEC Certificate
- बैंक BC Certificate
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- मतदान कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
CSC id Kaise le New Process
- सबसे पहले आपको इस अधिकृत वेबसाईट पर जाना है cscregister.csccloud.in
- कुछ इस तरह का पेज आपको देखने मिलेंगा
- यहा आपको Get Start का एक विकल्प देखने मिलेंगा क्लिक कर देना है
- आपके सामने VLE registration का पैज खुल जाता है
- यहा Application के type में individual रहने देना है
- अगले विकल्प में TEC Certificate number इंटर करना है
- BC / BF Certificate Number इंटर करना है और validate पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपसे Banking Details , Document , Authentication Details आदि फील करनी है
- आपको अपने CSC सेंटर का एक विडियो अपलोड करना है जहा आपको csc सेंटर खोलना है
- इस तरह से आप CSC Registration हो जायेंगा
यह भी पड़े : MPTAAS Profile kaise Banaye
CSC id Kaise le Old Process
- सबसे पहले आपको सीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर आना है register.csc.gov.in
- आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
- यहां आपको एक नयी सीएससी बनाने के लिए Apply का विकल्प देखने मिल जायेंगा
- New Registration पर क्लिक करना है
- कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहां आपको Application Type में आपको CSC VLE सेलेक्ट करना है
- यहा आपसे TEC Certificate Number मागेंगा
- इसके लिए परेशान होनी की जरूरत नहीं है TEC Certificate भी आपको इसी पोर्टल से मिलेंगा
- आपको यह एक विकल्प देखने मिलेंगा TEC Certificate क्लिक करना है
- आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जायेंगा
- यह आपको Login With US
- आप एक नए पैज पर पहुच जायेंगे यह आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) देखने मिलेंगा
- यहां आपको Register पर क्लिक करना है
- आप एक नए पैज पर पहुच जायेंगा यहा आपको TEC Certificate बनाने के लिए जानकारी पूछी जा रही है
- जैसे की आपका नाम , मोबाइल नंबर पिता का नाम , राज्य , जिला , पूरा पता , जेंडर , जन्म तिथि , अपलोड फोटो
- निचे कैप्चा फिल करके सबमिट कर देना है
- आपके सामने एक पेमेंट गेटवेय आ जायेंगा जो की TEC Certificate बनाने के लिए आपको 1479.72/- का पेमेंट करना होंगा
- इसके बाद आपको TEC Certificate नंबर मिल जायेंगा
- आपको वापिस से New Registration पर क्लिक करना है
- आपको यह CEC VLE सलेक्ट करना है
- TEC Certificate नंबर इंटर करना है
- मोबाइल नंबर फिल करना है और सबमिट कर देना है
- बहोत सी जानकारी पहले से हि यह ऑटोमेटिक आ जाती है
- जो जानकारी यहा फिल नहीं है पहले उन्हें फिल कर लेना है जैसे जेंडर , राज्य , एरिया
- authentication के लिए आपको टाइप सलेक्ट करना है
- और सबमिट कर देना है आपके आधार से जो भी नंबर जुडा होंगा उस नंबर पर ओटीपी आयेंगा
- ओटीपी सबमिट कर देना है
- आप एक नये पैज पर आ जायेंगे आपको यह फोटो अपलोड करना है
- निचे आपको अपने csc सेंटर का नाम लिखना है
- सेंटर की लोकेशन भी सलेक्ट करना है
- और अपनी पंचायत का नाम भी फिल करना है
- गाँव का नाम सलेक्ट करना है पिन कोड सलेक्ट करना है
- आपको अपने पुलिस स्टेशन को भी सलेक्ट करना है
- निचे आपको पैन कार्ड की जानकारी देनी है
- अपने बैंक खाते की जानकारी देनी है
- आपको KYC के लिए कोई एक document अपलोड करना होता है जैसे आधार कार्ड , पासपोर्ट , वोटर आईडी, जॉब कार्ड
- कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है
- और सबमिट कर देना है
- अब आपकी तरफ से पंजीयन सफलतापूर्वक हो चूका है
- आपके सामने प्रिंट आ जायेंगा सेव कर लेना है
- यह जो जानकारी है आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को देनी होंगी जहा से आपकी सीएससी आईडी Approw होंगी
CSC id Kaise le
CSC VLE बनाने के लिए आपकी CSC की official website से आवेदन करना होंगा आवेदन करने के बाद आपको अपने CSC District Manager से approval लेना होता है
TEC Certificate क्या है
TEC Certifcate एक महत्त्वपूर्ण Certificate है जो आपको CSC Registration में काम आता है