प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करे ? Can I Apply PMKVY 4.0 Online 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Can I Apply PMKVY 4.0 Online 2024 : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषणा की गयी थी ll प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तरह युवाओं को रोजगार और नोकरी मिल सके ll प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन कर के आप अपनी Skill Development कर सकते हो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन में कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजो की आवश्यकता होंगी इस योजना को 2015 में प्रारम्भ किया गया था ll पंजीयन करने पर आपको pmkvy Certificate और रोजगार मिलता है जिससे आपको डाउनलोड करके रखना होंगा इस अर्टिकल में हम आपको काफी काम की जानकारी देने वाले है

Can I Apply PMKVY 4.0 Online 2024 : जो भी छात्र या युवा 10वीं एंव 12वीं तक पड़े है बीचे में ही छोड़ दिए है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेंगा जिससे उन्हें रोजगार मिल सकते इस योजना आपको एक Certificate दिया जायेंगा और साथ ही कुछ नगत राशि भी दी जाएँगी ll 1.5 करोड़ से अधिक युवाओ को ट्रेनिंग दी गयी है जिसमे उन्हें Skill Development से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया हैजिसके लिए आपको अधिकृत वेबसाइट से पंजीयन करना है और आप ट्रेनिंग सेंटर से भी आवेदन कर सकते हो इस योजना से जुडी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने मिल जायेंगी

यह भी पड़े : पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन

PMKVY 4.0 Benefits

  • प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तरह उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगा जिससे उन्हें रोजगार मिलने में कुछ समस्या का सामना ना करना पड़े ll
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में योवाओ को 40 तकनिकी ………. में ट्रेनिंग प्रदान की जायेंगी
  • स्कूल और कॉलेज छोड़ चुके योवाओ को अपनी रूचि के अनुषार ट्रेनिंग दि जायेंगी जिससे उनकी Skill Development हो सके है
  • इस योजना में युवाओ को 8 हजार रुपए तक सहायता राशी दी जाती है
  • ट्रेनिंग पूरी होने के दोरान उम्मीदवार को एक Certificate भी प्रदान किया जायेंगा जिससे उसे रोजगार और नोकरी मिलने में सहायता मिल सके

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna Key Component

  • शोर्ट टर्म ट्रेनिंग
  • स्पेशल प्रोजेक्ट
  • स्किल & एम्प्लॉयमेंट फेयर
  • प्लेसमेंट असिस्टेंट
  • कंटिन्यूअस मोनिटरिंग
  • रिकाग्रिशन ऑफ प्रियोर लर्निंग

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna List of Skills

  • रबर कोर्स
  • आयतन एंव स्टील कोर्स
  • ग्रीन जॉब कोर्स
  • फर्नीचर एंव फिटिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
  • इंटरटेन्मेंट मीडिया कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • मोटरवाहर कोर्स
  • प्लंबिंग कोर्स
  • बिमा बैंकिंग और फिनेंस कोर्स
  • भूमि के रूप कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • स्वास्थ देखभाल कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • होस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  • माइनिंग कोर्स

PMKVY 4.0 Document

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्टसाईंज फोटो
  • पैन कार्ड

PMKVY 4.0 Registration ? Can I Apply PMKVY 4.0 Online 2024

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अधिकृत पोर्टल skillindiadigital.gov.in पर जाना है
  • कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलेंगा यहा आपको Login और Registration का विकल्प मिलेंगा
  • यहा आपको Registration पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया खुल जाता है यहा आपके सामने Registration फॉर्म खुल जाता है
  • सभी जानकारी ध्यान से भरनी है और Submit कर देना है
  • आपको Login Id और Password मिल जायेंगा
  • Login Id और Password मिलने के बाद आपको पोर्टल के होम पैज पर आना है
  • जहा आपको Login का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
  • Login Id और Password से login करना है आपके सामने फॉर्म खुल जाता है
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है
  • आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज आपको वहा अपलोड करना होंगा
  • सभो जानकारी को ध्यान पूर्वक देख लेना है और और submit कर देना है
  • आपके सामने प्रिंट आयेंगा save कर लेना है
  • तो कुछ इस तरह से आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का फॉर्म भर सकते हो

FAQ :

1.How can I register my PMKVY online?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पंजीयन करने के लिए आपको अधिकृत वेबसाईट से आवेदन करना होंगा skillindiadigital.gov.in

2.What are the benefits of PMKVY certificate?

इस योजना में Skill development करने में सहायता करता है इस योजना में सहयोग राशी 8000/- रुपए तक दिए जाते है

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment