Can I Apply Mudra Loan Online : आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो आप के लिए और आप के परिवार के लिए लाभदायक होने वाली है यदि आप को भी इस योजना का लाभ लेना है और इस योजना के बारे में पूरी इन्फोर्मेशन चाहिए तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 |
आर्टिकल | Can I Apply Mudra Loan Online |
लाभार्थी | व्यापारी |
पोर्टल | //www.mudra.org.in/ |
यह भी पढ़े | Who is Eligible for Mahila Samriddhi Yojana |
Can I Apply Mudra Loan Online : हम जिस योजना की बात करने वाले है उसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 है इस योजना के तहत गरीब व् आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद की जायेगी इस योजना को शुरू हुए ज्यादा समय नही हुआ है आप इस योजना का लाभ वर्तमान में ले सकते है
PM मुद्रा योजना 2024
Can I Apply Mudra Loan Online : देश में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए और व्यापारियों की उन्नति के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की है इस योजना के जरिए आप को लोंन मिलता है वो भी बिना किसी ग्यारंटी के आप को ये लोन दिया जाता है अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे है तो पीएम मुद्रा योजना में अप्लाई कर सकते है और इस योजना के लाभार्थी बन सकते है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पात्रता
पीएम मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार उन ही लोगो को लाभ दे रहे है जो इस योजना के योग्य है इसलिए इस योजना में सरकार पात्र लोगो को ही इस योजना में लाभ दे रही है आइये जानते है इस योजना के लिए कोन कोन पात्र है
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में गेर क्रषि कारोबार जैसे मेन्युफैक्चरिग ,तेडिंग और सर्विसेज के लिए लोन दिया जाता है
- नया व्यापार शुरू करने वाले और मोजुदा समय में व्यापर करने वाले लोगो को इस योजना के अंतर्गत लोन दिया जाता है
- इस योजना में तीन केटगरी के लोन केन्द सरकार की तरफ से दिये जाते है तीन केटगरी लोन में से आप को एक कोई सा भी लोन का चयन कर लेना है
- इस योजना में बेरोजगार लोगो को और जिनको अपने काम को आगे बढ़ाना है ऐसे लोगो को लाभार्थी बनाया जाता है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाभ
- इस योजना के तहत आप को 10 lakh तक का लोन मिल जाता है इस योजना में तीन केटगरी से लोन दिया जाता है आप को कोई सी भी एक केटगरी लोन का चयन करना है
- पहली केटगरी शिशु केटगरी है इस केटगरी में आओ को 50 हजार रूपए तक का लोन मिल जाता है
- दूसरी केटगरी का नाम किशोर केटगरी है इस केटगरी में लोन की राशी 50001/- से लेकर 500000/- रूपाए तक के लोंन दिये जाते है
- तीसरी केटगरी का नाम तरुण केटगरी है तरुण केटगरी में 500001/- से लेकर 1000000 रूपाए तक के लोंन दिये जाते है
- अब आप को पता चल ही गया होगा की आप किस तरह से लोन ले सकते है आप इस तीन केटगरी मेसे कोई सी भी केटगरी का चयन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है
Can I Apply Mudra Loan Online
- आप को यदि पीएम मुद्रा योजना में भाग लेना है तो आप बैंक में जा कर इस योजना का विवरण कर सकते है
- इसके आलावा आप माइक्रोफाइनेंस संस्थानों में भी जा सकते है और अप APFC जैसे जगह पर जा कर लोन ले सकते है
- आप को अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पढ़ेगी
- एड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रुप्फ़ जैसे
- आधार कार्ड
- बिजनेस से जुड़े अहम दस्तावेजो की जरूरत पढ़ेगी
- आप के बिजनेस का आकलन कर और आप की व्रतिय शमता को देखते हुए ही बैंक आप को लोन प्रदान करेगा
Conclution : आप को हमने बताया की पीएम मुद्रा योजना एक लोन शुविधा योजना है और इसमें तीन केटगरी में लोन दिया जाता है और इसके लिए पात्र व्यक्ति वि होता है जो अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहता है और आप अप्लाई किसी भी बैंक में जा कर कर सकते है आप को आवश्यक दस्तावेज़ की जरूरत पढ़ेगी आप को इस योजना में 10 लाख तक का लोन मिलने वाला है आदि सम्पूर्ण जानकारी आप को हमने हमारे ब्लॉग द्वारा प्राप्त करवाई है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q : 1. मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन सभी व्यापारियो के लिये है जिसमे पात्रता के अनुषार लोन मिलता है