Can I Apply for PMMVY After Delivery : आज हम आप को बताने वाले है एक ऐसी योजना के बारे में जो महिलाओ के लिए लाभदायक होने वाली है यदि आप को भी इस योजना में भाग लेना है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | Can I Apply for PMMVY After Delivery |
पोर्टल | pmmvy.wcd.gov.in |
लाभार्थी | महिलाए |
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संपूर्ण जानकारी |
Can I Apply for PMMVY After Delivery
इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 2024 है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को लाभ दिया जा रहा है इस योजना में महिलाओ को धन राशी का लाभ मिलता है आइये जानते है की यह योजना में किस प्रकार लाभ मिलेगा और इस योजना में पात्रता क्या होनी चाहिए
PMMVY क्या है
मात्र वन्दन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2017 में की थी इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक लाभ देना है किस योजना के तहत गर्भवती महिला और उसके शिशु को अच्छी सेहत और स्वस्थ के लिए धन राशी का लाभ दिया जाता है यह लाभ गर्भवती महिलाओ को दिया जा रहा है
PMMVY के लाभ
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को 5 .000/- रूपए धन राशी का लाभ मिलता है इस योजना के अंतर्गत पहली बेटी के जन्म होने पर 5 हजार रुपए की धन राशी मिलती है और अगर दूसरी बेटी के जन्म होने पर आप को 6 हजार रूपए मिलेगी और यह पैसे आप के बैंक खाते में पहुच जाते है और हम आप को बता दे की इस योजना में सिर्फ गर्भवती महिलाए ही भाग ले सकती है इस योजना में गरीब वर्ग के महिलाए और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है उन महिलाओ को भी लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना Online Apply
- सबसे पहले आप के पास मोबाईल होना काहिए मोबाईल में आप को किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लेना है
- और आप को PMMVY के पोर्टल को सर्च करना है और आप के सामने योजना की वेबसईट ओपन हो जाएगी
- वह पर आप को सिटीजन लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आप को क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आप के सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा वह पर आप को मोबाईल no फिल्ड करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है
- और आप को OTP फिल्ड करनी है और केप्चा फिल्ड करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है और आप का डेशबोर्ड खुल जायेगा
- वह 3 लाइन पर क्लिक करना है और आप को तिन ऑप्शन दिखाई देगे वह पर एक ऑप्शन बेनिफेशरी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप के सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा और उसे आप को फिल्ड करना है और आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधान मंत्री मात्र वंदन योजना के बारे में जानकारी दि है इस योजना में आपको प्रधान मंत्री मात्र वंदन योजना क्या है , प्रधान मंत्री मात्र वंदन योजना में किस प्रकार लाभ मिलेंगा , प्रधान मंत्री मात्र वंदन योजना के लिये कैसे आप आवेदन कर सकते हो यह सभी जानकारी आपको यहा देखने मिलती है
FAQ :
Q : 1.प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या अंगनवाडी से भी करा सकते हो