नया आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये Ayushman Card Online Apply 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Online Apply 2024 : आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है पर कुछ समय से आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे थे ll जिससे जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था ll पर अब आयुष्मान कार्ड पोर्टल को फिर से प्रारम्भ कर दिया गया है अब आप फिर से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हो जिसके लिए नयी प्रोसेस जारी की गयी है इस अर्टिकल में हम आपको नया आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रोसेस बनाने वाले है साथ ही आपको डेरेक्ट लिंक भी दी जाएँगी जिससे आप नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गयी योजना है जिसके तहत आपको 5 लाख तक का इलाज आपको फ्री में मिलता है जिससे गरीब वर्ग के परिवारों को काफी सहायता मिलती है और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ही बना सकते हो इसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता अगर आप एक सीएससी VLE है तो यह आपके लिए भी एक Good News है आप भी अब अपने सेंटर पर आधार कार्ड बना सकते हो

Ayushman Card Online Apply 2024 : Overview

आर्टिकल का नाम Ayushman Card Online Apply 2024
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
योजना का लाभ5 लाख तक का फ्री इलाज
आवेदन प्रकारऑनलाइन
अधिकृत वेबसाईटbeneficiary.nha.gov.in

यह भी पड़े : Click Here

Ayushman Card ID Activate ?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा नया पोर्टल जारी किया है beneficiary.nha.gov.in यह आयुष्मान कार्ड बनाने का अधिकृत पोर्टल है अब इसी पोर्टल से आप आयुष्मान कार्ड बना पाओंगे यहा पर काफी लोगो को मन में एक सवाल जरूर होंगा की नये पोर्टल पर Ayushman Card ID Activate कैसे करे तो में आपको बता दू की यहा आपको अधिकृत पोर्टल पर आना है

  • यहा आपको Operator में आपना मोबाइल नंबर डालना है और वेरीफाई कर लेना है फिर आप लोगिन कर सकते हो
  • और यहा से आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

आयुष्मान कार्ड बनाने के फ़ायदे ?

आयुष्मान योजना योजना में आपको एक Health Card मिलता है जिसे हम आयुष्मान कार्ड कहते है आयुष्मान कार्ड बनाने के बहोतफायदे है आपको 5 लाख तक का फ्री इलाफ मिलता है यह कार्ड बनाने के लिए आपको बहुत कम शुल्क लगता है यह कार्ड बड़े से बड़े अस्पतालों में चलता है यह कार्ड आपके लिए काफी फायदे मंद है आपको यह कार्ड जरुर बनाना चाहिए

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन –  कौन पत्र है ?

  • परिवार में 16 – 59 वर्ष तक कोई भी सदस्य आयुष्मान कार्ड बना सकता है
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए BPL कूपन होना चाहिए
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति श्रेणी वाले आयुष्मान बना सकते है
  • दिव्यांग अपनाआयुष्मान कार्ड बना सकते है

Ayushman Card Online Apply 2024

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान की अधिकृत वेबसाईट beneficiary.nha.gov.in पर आना है
  • यही से आप Ayushman Card Online Apply 2024 के लिए आवेदन कर सकते हो
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको Login as में आपको दो विकल्प देखने मिलेंगे Beneficiary और Operator
  • आपको Operator पर क्लिक कर देना है
  • यहा आपको मोबाइल नंबर इंटर करना है और Verify पर क्लिक कर देना है
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेंगी आपको ओटीपी इंटर कर देना है
  • निचे आपको कैप्चा भरना है और लोगिन पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने कुछ इस तरह का पैज खुल जायेंगा
  • यहा आपको State , Scheme , District , Search by
  • कुछ इस तरह के विकल्प देखने मिलते है यहा आपको सभी को जानकारी भरनी है
  • और search by में समग्र सेकेक्ट करके समग्र आईडी डाल देनी है
  • आपके सामने समग्र से जुडी जानकारी आ जाएँगी
  • यहा आपको जानकारी मिलेंगी इस समग्र में किसका आयुष्मान बना है किसका नहीं
  • जिस किसी का नहीं बना है आपको केवायसी का विकल्प देखने मिल जायेंगा
  • जिस भी सदस्य का बनाना है आपको केवायसी पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके आधार नंबर मागा जायेंगा आधार नंबर इंटर करना है
  • आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी मिल जायेंगा जिसे वेरीफाई करना है
  • आपको यहा दो ओटीपी इंटर करनी हो एक Costumer की और एक VLE की दोनों के नंबर पर एक ओटीपी आयेंगी वेरीफाई कर देना है
  • आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा यहा आपको अपना समग्र से मैचिंग स्कोर बताया जायेंगा
  • यहा आपको लाइव फोटो Capture करना होता है
  • निचे आपको कुछ जानकारी देनी है जैसे Date of Birth , Relation with family Head , Pincode , District , Rural or Urban , Sub – District और Village
  • सभी जानकारी आपको अच्छे से देख लेनी है और सबमिट कर देना है

Conclution : – कुछ समय से आयुष्मान कार्ड बनना बंद हो गये थे तो इस अर्टिकल में हमने देखा की आप Ayushman Card Apply Online 2023 – नये पोर्टल से आयुष्मान कार्ड कैसे कैसे बना सकते हो , आयुष्मान कार्ड बनाने के फ़ायदे , Ayushman Card ID Activate , आयुष्मान कार्ड के लिए कौन –  कौन पत्र है साथ ही साथ आप आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हो

FAQ :-

1.How To Apply For New Ayushman Card 2024

सरकार द्वारा कुछ समय पहले आयुष्मान कार्ड बनाने बंद हो गये थे जिस कारण नागरिको को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था पर अब आयुष्मान कार्ड बनाना स्टार्ट हो गये है beneficiary.nha.gov.in से आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो और आयुष्मान बनाने के लिए नयी प्रक्रिया भी जारी की गयी है जो आपको अर्टिकल में देखने मिलेंगी

2. How to Download Ayushman Online ?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको beneficiary.nha.gov.in पर जाना होंगा यहा से आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

3. आयुष्मान कार्ड बनाने के फ़ायदे

आयुष्मान कार्ड बनाने का सबसे बड़ा फायदा है की आप 5 लाख तक का इलाफ फ्री में करा सकते हो

4. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन पात्र हो सकता है ?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपकी आयु 16 – 59 वर्ष के बिच होनी चाहिए

5. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

* आधार कार्ड
* समग्र आईडी

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment