आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आप के लिए लाभदायक साबित होने वाली है हम आज मध्यप्रदेश आकांक्षी ब्लोक फेलो भर्ती 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है आप किस प्रकार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में प्रदान करेगे
आर्टिकल का नाम | ABP Fellow Vacancy MP 2024 |
पोर्टल | damoh.nic.in |
लाभार्थी | युवा |
यह भी पड़ें | फार्मर रजिस्ट्रेशन क्या है और इसके फायदे |
आकांक्षी ब्लॉग फेलो भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए रूचि रखते है वे आवेदन कर सकते है
आकांक्षी ब्लॉग फेलो भर्ती 2024
आप को हम बताना चाहेगे की आकांक्षी ब्लॉग फेलो क्या है और इसके कार्य क्या है तो आकांक्षी ब्लॉग फेलो कार्यक्रम में भारत के सुदूर और कम विकसित ब्लोको में लोगो के जीवन की गुणवत्ता और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए शासन में सुधर लाने पर केन्द्रित है आकांक्षी ब्लॉग फेलो भर्ती 2024 में आप आवेदन करते है तो आप वर्तमान में आवेदन कर सकते है औरआकांक्षी ब्लॉग कार्यक्रम में भाग ले सकते है
पात्रता
- किसी भी विषय में स्नातकोत्तर Postgraduate होना आनिवार्य है
- आवेदक को डाटा विशलेषण एव प्रस्तुती कोशल डाटा Analysis and Presentation skill में निपुण तथा प्रोजेक्ट मेनेजमेंट में निपूर्ण होना चाहिए
- आवेदक को विकास सगठन Development Organization के साथ का अनुभव होना चाहिए एव Communication Skill में दक्ष होना चाहिए
- आवेदन को सोशल मिडिया के उपयोग से पूर्ण परिचित होना चाहिए
- आवेदक को सम्बन्धित विकासखंड की स्थानीय बोली का ज्ञान होना चाहिए हिंदी अग्रेजी बोलने और लिखने में दक्ष होना चाहिए
- Development /Rural स्ट्रीम में उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता प्राप्त होन चाहिए
- आयु सीमा –आवेदक की आयु 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एव अधिकतम होना चाहिए
- आप को हम बताना चाहेगे की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए वर्ध होगी
आवेदन तिथि
आप को हम जानकारी देना चाहेगे की आकांक्षी ब्लॉग फेलो भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया वर्तमान में12.07.2024 शुरू हो चुकी है आप इसमें आवेदन कर सकते है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.07.2024तक है आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको आकांक्षी ब्लॉग फेलो भर्ती के बारे में बताया है 12 जुलाई से आवेदन प्रारम्भ हो गये है जिसकी अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 है