Aadhar Operator Certificate Registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Aadhar Operator Certificate Registration :- दोस्तो अगर आप एक आधार ऑपरेटर हो और आप आधार एनरोलमेंट या आधार अपडेट का आप काम करते हो या फिर आप एक आधार केंद्र चलाते हो तो ऐसे सभी ऑपरेटर UIDAI के साथ में पहले से काम कर रहे है या फिर अभी किसी को नया काम मिला है तो UIDAI कि तरफ से एक सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम किया जा रहा है और इसके जो रजिस्ट्रेशन है वो अब प्रारंभ हो चुके है तो इस पोर्टल को आप जॉईन कर के सर्टिफ़िकेट प्राप्त कर सकते हो पुरी प्रक्रिया आपको बताने वाले है आर्टिकल को पुरा पडे

यह भी पडे :- Click Here

Aadhar Operator Certificate Registration

स्टेप :- 1

  • सबसे पहले आपको Skillindia.gov.in पोर्टल पर आपको आ जाना है
  • यहा आपको UIDAI Candidate Registration देखने मिल जायेंगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने WELCOME TO AADHAR TRAINING TESTING AND CERTIFICATION PORTAL कुछ इस तरह का पैज आपके सामने खुल कर आ जायेंगा
  • यह जो सर्टिफ़िकेट है यह FRESHERS & REFRESHERS दोनो के लिये है freshers में नये है जो और refreshers में जो पहले भी काम कर चुके है
  • यहा आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है

स्टेप :- 2

  • यहा आपको कुछ निर्देश देखने मिल जाते है कि यह जो सर्टिफ़िकेट है यह सिर्फ आधार ऑपरेटर के लिये ही है
  • अगर आप आधार ऑपरेट या आधार एनरोलमेंट का काम करते है तभी आपको जॉईन करना है
  • यहा आपको basic details देनी है जैसे full name , father name , date of birth , gender , category , Email address , mobile number जैसे जानकारी आपको यहा देनी है
  • और verify कर देना है आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आ जायेंगा आपको डाल देना है उसके साथ हि आपने जो Email id डाली थी उस पर भी आपको एक ओटीपी देखने मिल जायेंगा ओटीपी डाल देना है
  • नीचे आपको अपनी एजुकेशन यहा बता देना है आपको अपनी एक एजुकेशन डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है
  • जब आप नीच आते हो तो आपको resident address डालना होना जैसा आपके आधार में डला होंगा
  • Address , Pincode , State , District आपको डालना होंगा

स्टेप :- 3

  • Individual KYC Verification आपको करना होंगा आपको यहा आधार नंबर डाल देना है और verify कर देना है आपका आधार verify हो जायेंगा
  • आपको यहा एक लेत्तर अपलोड करना होता है आपको इसे यही से डाउनलोड करना है और फिल कर के अपलोड कर देना है
  • आपको सुबमित कर देना है
  • सबमित होने के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाता है आपको उसे सेव कर लेना है
  • आपको वापस से Skillindia.gov.in पर चले जाना है
  • यहा आपको UIDAI Candidate Registration देखने मिल जायेंगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
  • यहा आपको लोगिन का विकल्प देखने मिल जायेंगा आपको लोगिन कर लेना है आपके पास जो आईडी पासवर्ड है उससे
  • पहले आपके सामने रेसेट पासवर्ड का एक विकल्प आ जायेंगा पासवर्ड रेसेत कर लेना है और नया पासवर्ड सेट कर लेना है

स्टेप :- 4

  • आपके सामने Daseboard खुल जायेंगा
  • यहा आपको MY profile में जाके आपकी जानकारी अपडेट करनी होंगी
  • जैसे आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होंगी अपना नंबर डालना है
  • यहा आपकी जो भी जानकारी नही है आपको यहा डालनी है और सुबमित कर देना है
  • आपकी पहली स्टेप पुरी हो चुकी है
  • आपके Contact Details में जो भी जानकारी कि कामी है आपको डालनी होंगी
  • आपको अपनी education details देनी है
  • आपको यहा कुछ और जानकारी देनी होती है
  • और लास्ट में आपको Declaration & Submition फोर्म सुबमित कर देना है
  • इसके बाद आपकी प्रोफाईल बन जाती है

स्टेप :- 5

  • इतना करने के बाद आपकी जो प्रीफाईल है जो सफलता पूर्वक बन जाती है जो भी जानकारी हमने दि है वो पोर्टल पर अपडेट हो चुकी है
  • अब यहा पर जो कोर्स है वो आपको जॉईन करना होंगा
  • जिसके लिये आपको यहा UIDAI info का एक विकल्प देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको traning type सेलेकट करना है
  • और कुछ जानकारी आपको भर देनी है

स्टेप :- 6

  • अगर आप Fresher हो तो आपको तो आपको 1598 /- रुपीस आपको पैयमेंट करने होंगे
  • और अगर आप refresher हो आपको कम पैसे देने होंगे 800 /- आपको देने होंगे और आपको अपना पुराना training certificate अपलोड करना होंगा
  • और सुबमिट कर देना है
  • पैयमेंट होने के बाद आप certificate generate कर सकते हो

Aadhar Operator Certificate क्या है ?

आप एक आधार केंद्र चलाते हो तो एक सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम किया जा रहा है अब प्रारंभ हो चुके है तो इस पोर्टल को आप जॉईन कर के सर्टिफ़िकेट प्राप्त कर सकते हो

Leave a Comment