सुकन्या सम्रद्धि योजना l How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana : साथियों आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो लडकियों के लिए बहोत लाभदायक साबित हो रही है लडकियों के भविष्य को बहतर बनाने के लिए इस योजना का आरंभ सरकार ने किया है तो हम आप को इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है यदि आप को इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप के लिए हमारा आर्टिकल काफी फायदेमंद हो सकता है

योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024
आर्टिकल का नाम How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana
लाभार्थी 10 वर्ष से कम आयु वाली बालिकाए
आवेदन लिंकClick Here
यह भी बढ़े 1000/- मिलेंगे मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना l

इस योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 है कोई भी परिवार अपनी बच्ची के लिए भविष्य की बचत करना चाहता है तो सुकन्या सम्रद्धि योजना उनके लिए सबसे अच्छी योजना है इस योजना में कोई भी अपनी बच्ची का भविष्य उज्वल करना चाहता है तो वे इस योजना है भाग ले सकते है

सुकन्या सम्रद्धि योजना

How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना के अंतर्गत अगर आप अपनी बच्ची के भविष्य के लिए पैसे की बचत करना चाहता है तो आप के लिए ये योजना काम की है इस योजना मे सरकार द्वारा सुकन्या सम्रद्धि योजना का खता खुलाया जाता है खाता खोलने की सुविधा आप के नजदीकी बैंको में डाकघरों में होती है और खाते में निश्चित समय तक आप को पैसे जमा करने होते है और आप को काफी बहतर ब्याज मिल जाता है अब सवाल ये है की कितना ब्याज इस योजना के अंतर्गत मिलता है और कन्या के खता खोलने की न्यूनतम आयु क्या है और कब आप इन पैसे को कन्या के उपयोग में ला सकते हो सारी जानकारी हम आप को बताने वाले है

योजना में लाभ लेने की आयु

How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए अगर आप की भी बच्ची की आयु 10 वर्ष से कम है तो आप सुकन्या सम्रद्धि योजना में खाता खोल सकते है और खाता खोलने की तारीख से लेकर जब लड़की की आयु 21 वर्ष हो जाती है तब खता पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है यदि 18 वर्ष की आयु के बाद लड़की के पढाई या विवाह के लिए खाते को बंद करने की आवश्यकता होती है तो खाता समय से पूर्व बंद कर दिया जायेगा

How Much Will You Get If you Deposit 1000 in Sukanya Samriddhi Yojana

  • सुकन्या सम्र्द्धि खाते में हम साल के कम से कम 250 रुपए से लेकर 150000/- तक की राशी जमा करनी होती है आप को 15 साल तक राशी जमा करनी होती है
  • इस योजना में खाता कन्या के नाम से ही खोल सकते है इसमें खाता खोलने की तारीख में कन्या ने 10वर्ष की आयु प्राप्त नही की हो तो ही खाता खुल सकता है
  • एक लडकी के नाम से एक ही खाता खोला जा सकता है
  • कन्या की पढाई के खर्चे के लिए खाता में से धन राशी निकली जा सकती है
  • सुकन्या सम्रद्धि खता एक बैंक से दूसरी बैंक में ट्रांसफर करा जा सकता है
  • लड़की की आयु 21 वर्ष होने पर खाते को बंद कर दिया जाता जाता है
  • सुकन्या खाते में जितने भी पैसे जमा किये जाते है उनपर इनकम टक्स नही लगेगा
  • साथ ही धन राशी पर जो ब्याज मिलता है ब्याज पर भी टेक्स नही लगता है
  • सुकन्या योजना के तहत परिवार में केवल दो बालिकाओ का खाता खोला जा सकता है
  • सुकन्या सम्रद्धि योजना में आप वर्तमान 2024 में खाता खोलते है तो आप को 8.20% ब्याज दिया जाता है
  • यदि आप साल केएक हजार रुपए जमा करवाते है तो कुल पैसे 15 हजार होते है और ब्याज 32 हजार मिलेगा और आप को लगभग 47 हजार से ज्यादा दिए जायेगे
  • सुकन्या के खाते में आप अपनी योग्यता के हिसाब से धन राशी जमा कर सकते है और हर माह पैसे जमा करना अनिवार्य नही है आप अपनी शमता अनुसार पैसे जमा कर सकते है

खाता कोन – कोन खुला सकते है

सुकन्या सम्रद्धि योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के लोग खाता खुलवा सकते है चाहे वो आमिर हो या गरीब सभी इस योजना में खाता खोल सकते है लेकिन लडकी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए इस योजना का लाभ आप सभी ले सकते हो यदि यह योजना आप की बच्ची के लिए लाभदायक लगी हो तो आप जल्द से जल्द इस योजना में लाभ ले इस योजना में ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा बच्ची के अभिभावकों द्वारा ये खाता खुलवाया जाता है

Conclution : इस आर्टिकल में हम ने आप को बताया की सुकन्या सम्रद्धि योजना में कैसे आप अपनी बच्ची का भविष्य उज्वल कर सकते हो आप को बताया की किस आयु में आप आवेदन कर सकते हो और इस योजना का लाभ आप को कब तक मिलेगा और सुकन्या सम्र्द्धि खाते के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप को दी है आशा है की आप को हमारी महत्वपूर्ण जानकारी लाभदायक लगी हो आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद

FAQ :

1. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये चलाई जा रही है इसमे आप 1.5 लाख तक सालाना जमा कर सकते हो

2.सुकन्या योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?

* आधार कार्ड
* जन्मप्रमाण पत्र
* कन्या योजना फॉर्म

3.सुकन्या का खाता खुलवाने में क्या लाभ है?

सुकन्या योजना मे बच्ची के जन्म से आपको राशी बचानी पडती है और 15 साल बाद आपको 50% राशी को निकाल सकते हो और बाकी के बच्ची के 21 वर्ष पुरे होने पर दिये जाते है

4. हम सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे कब निकाल सकते हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना में 18 वर्ष कि आयु होने पर आप 50% पैसे निकाल सकते हो और काफी 21वर्ष कि आयु होने पर

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment