1150 Penshan KB Se Milegi : आज हम आप के लिए पेंशन योजना से जुडी जानकारी लाये है आप को हम बताने वाले है की राजस्थान सरकार ने पेशन की राशी बढाई है या नही और बधाई है तो कितनी बढाई है और कोन कोन से पेशन की राशी बढाई है आप को सभी जानकारी इस आर्टिकल में हम आप को देगे
योजना का नाम | पेंशन योजना |
आर्टिकल का नाम | 1150 Penshan KB Se Milegi |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | /penshan-kaise-milegi/ |
1150 Penshan KB Se Milegi : आप को बता दे की राजस्थान सरकार ने पेशन बढ़ाने का फेसला किया है सरकार ने हर साल 15% पेंसन बढ़ाने का वादा किया था इस लिए इस बार सरकार ने पेंशन बढ़ा कर 1150/- रुपए कर दी है और ये पेंशन किन लोगो की बढ़ी है ये सभी हम आप को आगे बतायेगे
क्या पेंशन बढ़ाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
1150 Penshan KB Se Milegi : अब आपके मन में ये सवाल तो होगा ही की क्या पेंशन बढ़ाने के लिए अलग से कोई आवेदन करना होगा तो हम आप को बता दे की राजस्थान सरकार की महगाई राहत केम्प में सरकार ने कहा था की पेशन बढ़ा कर हजार रुपए क देगे और वो पेंशन प्रति वर्ष 15% बढ़ीती रहेगी इस लिए अगर आप का पेंशन सत्यापन हो गया है तो आप को कुछ भी करने की जरूरत नही है आप की पेंशन अपने आप बढ़ जाएगीऔर ये पेंशन सभी पेंशन धारियों को मिलेगी जिनकी भी पेंशन हजार रुपए है उन सभी की बढ़ा कर 1150 कर दी जाएगी
पेंशन कब मिलेगी
- आप को हम बता दे की आप को पेंशन अप्रैल माह के बाद से बढ़ी हुई पेंशन मिलना सुरु हो जाएगी
- आप के मन में सवाल होगा की ये पेंशन अप्रैल माह के बाद से ही मिलना प्रारम्भ क्यों होगी तो हम आप को बता दे की
- सरकार का बजट अप्रैल माह में ही आने वाला है जैसे ही बजट सर्कार के पास आएगा आप को 1150/- रुपए पेंशन प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगी
- और जिन लोगो की पेंशन रुकी हुई है उन लोगो की पेंशन भी अप्रैल महीने से मिलना सुरु हो जाएगी
- और सभी लोगो की पेंशन बढ़ा कर 1150 क्र दी गयी है
- और कई लोगो का पेंशन सत्यापन नही हुआ रहता है और ये पेंशन उन्ही को मिलेगी जिनके पेंशन सत्यापन हुआ है
Conclution : आप को इस आर्टिकल में बताया की किस प्रकार आप को पेंशन मिलेगी और पेंशन किन लोगो को मिलेगी और पेंशन की धन राशी कितनी होगी और आप को पेंशन कब मिलेगी और कितनी मिलेगी और साथ ही हमने आप को बताया की जिन लोगो की पेंशन रुकी हुई है उन को भी पेंसन कब मिलेगी ओए कितनी मिलेगी सारी जानकारी आप को इस ब्लॉग में हम ने बताई