Who is eligible for PM Vishwakarma Silai Machine Yojana : आप सभी को पता होगा की सरकार ने कुछ समय पहले पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है जिसमे कुल 18 केटेगरी है उसमे से एक केटगरी इसी है जो हर दूसरी महिलाओ के काम की है आज हम उसी केटगरी के बारे में आप को बतायेगे इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
लाभार्थी | पारंपरिक शिल्पकार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन लिंक | Click here |
अधिकृत पोर्टल | Click here |
यह भी पड़ें | Click here |
Who is eligible for PM Vishwakarma Silai Machine Yojana ?
जेसे की आप ने उपर पढ़ा इस योजना में 18 केटगरी है ओर 18 केटगरी में से एक केटेगरी है सिलाई मशीन की जो खास कर महिलाओ के लिए काफी हद तक लाभदायक है इस केटगरी में आप को काफी सारे फायदे मिल जायेगे तो हम आप को बताते है की इस योजना से लाभ लेने की प्रकिया क्या है आवेदन केसे करना है
सिलाई मशीन योजना क्या है
बहोत सरी माता बहने आप सिलाई का कार्य करती है और अपना जीवन व्यापन करती है उन सभी के लिए ये योजना लाई गई है सिलाई मशीन योजना में आप को धन राशी दी जाती है जिसे आप को लोटने की जरूरत नही रहती है और इस में आप को प्रशिक्षण भी दिया जाता है जो आप की काम आ सकता है और प्रमाण पत्र भी दिया जाता है और लोंन की सुविधा भी दी गयी है तो इन सभी का लाभ आप केसे ले सकते हो हम आप को बताते है सिलाई मशीन फॉर्म भरने की प्रकिय
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाईल नम्बर जो आधार से लिंक हो
- यदि आप का नाम राशन कार्ड में नही है तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार लेजा सकते है
- आप आवेदन के लिए पास के किसी नजदीकी सी एस सी सेंटर में चले जाये
सिलाई मशीन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप को सिलाई मशीन का फार्म भरने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी
- सबसे पहले आप को पीएम विश्वकर्मा योजना में जब आप आवेदन करोगे तो आप को 18 केटगरी का विकल्प आप के सामने आएगा तो आप को सिलाई मशीन का विकल को चुनना है
- उसके बाद आप जो आवेदन भरेगे वो आप के ग्राम पचायत में आप के फॉर्म अप्रूव होगे और फिर आप के फॉर्म आगे दिए जायेगे और आप का फॉर्म स्वीकृति हो जाएगी और आगे की प्रकिया के लिए आप से सम्पर्क करेगे
सिलाई मशीन प्रशिक्षण की प्रकिया
जब आप के आवेदन स्वीक्रत हो जायेगा तब आप को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा प्रशिक्षण 5-15 दिन का रहता है और इस प्रशिक्षण का आप को 500/- रुपए रोज दिया जाता है मतलब आप को एक दिन का 500/- रुपए मिलता है
आप को प्रशिक्षण में सिलाई मशीन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप को दी जाएगी जो आप के सिलाई मशीन के कार्य को और बहतर बनाने में मदद करता है
प्रशिक्ष्ण के बाद आप को सरकार की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी मिलता है की आप जो कम करते हो आप को अच्छी तरीके से आता है और ये सभी जगह मान्य रहेगा
आप को एक आई -डी कार्ड भी दिया जाता है इस प्रकार आप का प्रशिक्षण पूरा होता है
सिलाई मशीन फॉर्म में 15000/- की धन राशी किस प्रकार मिलेगी
अब आप का प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तो आप के बैंक खाते में 15000/- की राशी डाल दी जाती है पर हम आप को बता दे की बिना प्रशिक्षण के आप को राशी नही मिलेगी और ये 15000/- की राशी आप को टूल गेट खरीदने के लिए दी जाती है जिससे आप सिलाई मशीन खरीद सकते है या आप सीलाई मशीन के कम को बेहतर बना सकते हो पर हम आप को बताना चाहेगे की आप को 15000/- की राशी बाउचर में मिलेगी जो सिर्फ वही चलेगा जहा से आप कोई खरीदी करेगे और इस प्रकार आप को 15000/- की राशी प्राप्त होगी
लोन सुविधा कैसे मिलेगी
- आप को इस योजना में लोन भी दिया जायेगा ये लोन आप को बिना किसी ग्यारंटी के मिलेगा
- लोन की राशी एक लाख से 3 लाख तक है आप को 3 लाख तक लोन मिल सकता है
- आप को पहले चरण में 1 लाख का लोंन दिया जायेगा वो भी साल का 5% ब्याज पर इस लोंन की सीमा 18 महीने है
- यदि आप समय पर लोंन भर देते हो तो आप को दुसरे चरण का लोन भी जल्दी दे दिया जायेगा जिसकी राशी दो लाख तक की है और आगे भी आप को विकल्प दिया जायेगा
- तो इस प्रकार आप लोंन का लाभ ले सकते है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने सिलाई मशीन फॉर्म भरने की प्रकिया बताई और आप को किस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाता है और धन राशी कब और केसे मिलेगी , महत्वपूर्ण दस्तावेजो के बारे में आदि सम्पूर्ण जानकारी हम ने आप को दी है आशा है की सिलाई मशीन फॉर्म को लेकर आप को जो भी संदेह था वो सब अब नही रहे होगे