Pm Surya Ghar Yojana Website Registration : दोस्तों आज हम सरकार की एक नयी योजना के बारे में बात करने वाले है 13 फरवरी 2024 को इस योजना को प्रारम्भ किया गया है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली दी जायेंगी इस योजना के तहत सोलर बिजली दी जानी है सरकार द्वारा पहले भी इस योजना को नाम दिया गया है 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राणप्रतिस्था के दिन प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना नाम दिया गया इस स्कीम के तहत 1 करोड़ घरो के उपर सोलर ताप लगाये जाने वाले है प्रधानमंत्री ने सोशल पर मीडिया टविट करके बताया की हम लोगो की भलाई के लिए व विकास के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को 13 फरवरी 2024 को शुरु किया गया है इस योजना के तहत एक करोड़ घरो को रोशन किया जायेगा
Owerview :
अर्टिकल का नाम | Pm Surya Ghar Yojana Website Registration |
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर योजना |
योजना का उद्देश्य | मुफ्त बिजली |
Pm Surya Ghar Yojana Website Registration | Click Here |
योजना प्रारम्भ | 13 फरवरी 2024 |
यह भी पड़ें | सिलाई मशीन योजना – 2024 l मिलेंगे 15000/- रुपए |
Pm Surya Ghar Yojana Website Registration : बजट 2024- 2025 में इस योजना का बजट 75000 करोड़ रखा गया है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से लोगो को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी इस योजना में आवेदन कर सभी अपने छत पर सोनल पेनल लगवा सकते है और सरकार के द्वारा सब्सिड की सुविधा भी दी जाएगी व साथ ही केंद सरकार की और से लोन पर भी भारी छुट मिलेगी केंद्र सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी की लोगो के उपर लागत का बोझ न पढ़े
PM Surya Ghar Yojana Benefits
- सब्सिड जो लोगो के सीधे बैंक खाते में दी जाएगी
- भरी रियायती बैक ऋण तक * लोगो पर लागत का कोई बोझ नही पड़ेगा
- 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
- घर पर बिजली कभी गायब नही होगी
- 24 घंटे बिजली की सुविधा
- कही भाग दोड़ करने की आवश्यकता नही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- मोबाईल से ही आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना https.//mpsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है
PM Surya Ghar Yojana Documents
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड (कूपन)
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
Pm Surya Ghar Yojana Website Registration
- सबसे पहले आपको /mpsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है
- mp surya ghar yojna वेबसाइट पर आने के बाद आपको apply roof top solar पर क्लिक करना होगा
- apply roof top solar पर क्लिक करने के बाद आप के सामने रजिस्टेशन का फॉर्म खुल जायेगा
- रजिस्टेशन फार्म में आप को अपना स्टेट , डिस्ट्रिक्ट और इलेक्ट्रीसिटी डीस्त्रिब्यूटर कम्पनी का नाम डालना है
- और साथ में अपना कंज्यूमर अकाउंट नम्बर भी डालना होगा
- कन्ज्यूम अकाउंट नंबर आप को बिजली बिल पर मिल जायेगा
- अगर आप अपने छत पर 1 किलो वाट वाट का सोनल पेनल लगते हे तो 30000 हजार सब्सिड सरकार देगी अगर 2 किलो वाट का सोनल पेनल लागाते हो तो 60000 हजार रूपये की सब्सिड सरकार आपको को देगी
- अगर आप 03 किलो वाट या उससे ज्यादा का सोनल पेनल लगते हो तो 18000 हजार पर किलो वाट की सब्सीडी आप को मिलेगी
- अगर आप 03 किलो से ज्यादा वाट लगते हे तो 78,000 हजार सब्सिडी
- अगर आप अपने घर में 0-150 यूनिट खर्च करते हो तो आप 1-2 किलो वाट का सोनल पेनल लगवा सकते है जिसमे आप को 30,000 – 60,000/ हजार सब्सिडी मिलेगी अगर आप घर में 150 – 300/- यूनिट खर्च करते हो तो 2-3 किलो वाट का सोनल लगवा सकते है आप को 60,000-78,000/- की सब्सीडी मिलेगी
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको mp surya ghar yojna के बारे में जानकारी दी है इस अर्टिकल में हमने आपको बताया की कैसे आप mp surya ghar yojna के लिए आवेदन कर सकते हो यहा आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है यहा आपको mp surya ghar yojna की आपको अधिकृत लिंक भी मिल जायेंगी इस योजना में आपको क्या – क्या फायदे मिल सकते है इसकी जानकारी भी आपको यहा बताया गया है
FAQ :
1. How to apply for PM Surya Ghar?
PM Surya Ghar योजना में आवेदन करने के लिए आपको mpsuryaghar.gov.in अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आसानी से आवेदन कर सकते हो
2. How to get solar panels for free from the government in India?
PM Surya Ghar योजना में आवेदन करके आप फ्री में सोलर पैनल लगा सकते हो यहा आपको अधिकृत वेबसाइट mpsuryaghar.gov.in पर आना होंगा यहा से आप आवेदन कर सकते हो