अगर आप भी 10वीं एंव 12वीं में पड़ते है तो आपके लिए LIC स्कालरशिप योजना शुरू की गयी है
इस योजना के तहत विद्यार्थियो को Rs 15000/-से Rs 40000/- राशी दिए जाने का प्रावधान है
इस योजना को गोल्डन जुलबी स्कालरशिप योजना के नाम से जाना जाता है
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जिसके 10वीं एंव 12वीं में कम से कम 60% अंक है वह आवेदन कर सकते है
इस योजना के लिए आपको 10वीं एंव 12वीं की मार्कशीट , आधार कार्ड , निवासी , आय , जाती प्रमाणपत्र ,बैंक पासबुक आदि की जरूरत पड़ेंगी
आवेदन करने के लिए आपको गोल्डन जुलबी स्कालरशिप योजना
के अधिकृत पोर्टल
gjss.licindia.in/GJSS पर आना होंगा
यहा आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है
Submit कर देना है आपको अंत में प्रिंट देखने मिलेंगा सेव कर लेना है
आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Learn more