Ladki Bahin Yojana Online Form Link Start : आज हम आप को माझी लाडकी बहिण योजना के बारे में जानकरी देने वाले है इस योजना को महाराष्ट्र राज्य के महिलाओ के लिए शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और इस योजना में आवेद्म फॉर्म शुरू हो चुके है सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | माझी लाडकी बहीण योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladki Bahin Yojana Online Form Link Start |
App Download Link | Narishakti Doot |
लाभार्थी | महिलाए |
यह भी पढ़े | श्रमिक कार्ड से आवास योजना लाभ |
माझी लाडकी बहिण योजना 2024 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है यदि आप इस राज्य की निवासी महिला है तो इस योजना में आवेदन कर सकते है आदी जानकारी आगे है
माझी लाडकी बहिण योजना क्या है
आप सभी को हम जानकारी देना चाहते है की महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है इस योजना को महिलाओ के लिए शुरू की गयी है एव इस योजना में महिलाओ को धन राशी का लाभ मिलने वाला है है महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गयी है इस योजना को शुरू करने का उदेश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है महिलाओ को अपने घर के छोटे-मोटे खर्चे के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पढ़ता है तो महिलाओ को आत्मनिर्भर और बराबर का आधिकार दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है इस योजना में भाग लेने पर महिलाए अपने घर के मासिक आय में अपना भी योगदान दे सकती है और उनके परिवार और समाज में बराबर का अधिकार पा सकती है यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओ के लिए लाभदायक है
Ladki Bahin Yojana Online Form Link Start
इस योजना में महिलाओ को ख़ास लाभ मिलता है इस योजना में महिलाओ को प्रति माह 1500/- रूपए का धन लाभ मिलने वाला है जो की गरीबी में रहने वाले महिलाओ के लिए एल लाभदायक योजना साबित हो सकती है इस योजना के अंतर्गत यदि आप लाभार्थी बनते है तो आप को राज्य में चल रही अन्य योजनाओ का भी पात्रता प्राप्त होती है और इस योजना में प्रति माह लाभ आप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है एव महिलाए इस योजना का लाभ निरंतर साल के 12 महीने ले सकती है
माझी लाडकी बहिण योजना में फायदे
- आप को हम जानकारी देना चाहते है की इस योजना में महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत किया जायेगा महिलाओ को धन राशी का लाभ प्रदान किया जायेगा जो उनके हक की रहेगी
- इस योंजना में महिलाओ को प्रति महीने 1500 रूपए धन राशी का लाभ मिलने वाला है जो की महिलाओ के लिए बहुत लाभदायक बात है
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशी को महिलाओ के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी जिससे महिलाओ के पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में और क़िस्त की धन राशी आसानी से महिलाओ के पास पहुच जाएगी
- आप को हम बताना चाहते है की इस योजना मे वर्तमान में भरी मात्रा में महिलाओ ने आवेदन किया है और इस योजना में लाभ लेने के इछुक है
- इस योजना में फायदा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को मिलेगा एव इस योजना के शुरू होने पर महिलाओ को समाज में सम्मान एव परिवार में बराबर का अधिकार भी मिलेगा
- योजना के शुरू होने पर महिलाए क़िस्त के पैसा को जमा कर अपना कूद का कुछ कारोबार शुरू कर सकती है एव इन पेसो से अपने परिवार की कुछ हद तक सहायता भी कर सकती है इस योजना के शुरू होने से महिलाओ में आत्मनिर्भरता एव आत्मविश्वास आएगा
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- इस योजना में आवेदन आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते है इसके लिए आप के पास मोबाईल होना आवश्यक है
- आप को सबसे पहले अपने मोबाईल फ़ोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे आप को योजना के पोर्टल को ओपन करना है और होम पेज पर आ जाना है
- होम पेज पर आप को एक ऑप्शन दिखाई देगा अर्जदार लॉग इन उसपे क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आप के सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
- पेज पर आप को मोबाईल नंबर के ऑप्शन पर मोबाईल no फिल्ड करना है एव पासवर्ड फिल्ड करना है और केप्चा कोड फिल्ड करना है लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आप के सामने साइन अप करे का पेज ओपन हो जायेगा उसके कुछ जानकारी फिल्ड करनी है जिसे की अपना पूरा नाम ,मोबाईल नंबर ,पासवर्ड एव आदी जो भी जानकारी मागी गयी उसे फिल्ड करना है
- अब आप को सम्पूर्ण जानकरी पेज में फिल्ड करने के बाद दिए हुए ऑप्शन साइन अप करे पर क्लिक करे अब आप को OTP फिल्ड करना है और कैप्चा कॉड फिल्ड करना है और OTP सत्यापित करे पर क्लिक करना है
- अब आप के सामने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के आवेदन करने के लिए मुख्य पेज ओपन हो जायेगा और आप से जो भी जानकारी मागी जाएगी उसे स्टेप बाय स्टेप करना है और आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे
माझी लाडकी बहिण योजना के लिए योग्यता
- इस योजना में महाराष्ट्र राज्य के महिलाओ को लाभ दिया जता है यदि आप इस राज्य की मूल निवासी महिला है तो इस योजना में भाग ले सकती है
- योजना में आवेदन करने के लिए महिला की आयु कम से कम 21 वर्ष तक होनी चाहिए एव अधिकतम आयु 60 वर्ष तक की होनी चाहिए
- इस योजना में पात्रता विवाहित महिलाए ,तलाकशुदा महिला एव एकल रहने वाली महिलाए एव विकलांग महिलाओ को इस योजना में प्राथमिकता दी गयी है
- इस योजना में अविवाहित महिलाओ को भी लाभ दिया जाएगा एव परिवार की एक अविवाहित महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा
- योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओ के परिवार में से कोई भी आयकर दाता नही होना चाहिए तो ही महिला को लाभ मिलेगा
- योजना में आवेदन करने के लिए महिला या परिवार के किसी भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए
Conclution : आज हमने आप को माझी लाडकी बहिण योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है इस योजना में महिलाओ को 1500रूपए प्रति माह धन राशी का लाभ मिलने वाला है एव इस योजना का लाभ महिलाओ को ही मिलेगा आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदयक लगी होगी आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद