पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म पुनः प्रारंभ l PM Vishwakarma Form Restart Yonja

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम आप को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक साबित होने वाली है हम आज पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना 2024
आर्टिकल का नाम PM Vishwakarma Form Restart Yonja
पोर्टल /pmvishwakarma.gov.in/
लाभार्थी पारंपारिक कारीगर और शिल्पकार
यह भी पढ़े लाडली बहना योजना 1250/- रुपए नहीं आये यह देखें समाधान 

दोस्तों आप सभी को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में तो पता ही होगा इस योजना को देश के प्रधानमंत्री ने पुरे देश में शुरू किया है और इस योजना में अब आप इस योजना में आवेदन कर सकते है

इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री ने प्रारम्भ किया है इस योजना के अंतर्गत भारत के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के सहायता की जाती है इस योजना के अंतर्गत कारीगर लोगो को लाभ दिया जाता है इस योजना में ऐसे लोगो को लाभ दिया जाता है जो अपना कारोबार पीढीयों से चलते आ रहे है और भारतीय कारीगरी को बढ़ावा दे रहे है ऐसे लोगो के व्यापर में व्रद्धी करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना में कई प्रकार से आप को लाभ दिया जाता है इस योजना में आप को अपने काम के प्रति शिक्षित किया जाता है और धन राशी का लाभ भी दिया जाता है यह योजना बहुत लाभदायक है ख़ास कर ऐसे लोगो के लिए जो अपने हुनर से अपना घर चलते है

इस योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते है तो सबसे आप को इस योजना के पात्र होना चाहिए इस योजना में कामो को कुल 18 केटगरी में रखा गया है आप को सबसे पहले अपने काम यानि केटगरी का चयन करना होगा आप को इन 18 केटगरी में से एक केटगरी को चुनना होगा जो आप को आता है जैसे की सुनार ,सुतार ,खिलोने बनाने वाला ,टेलर शिलाई करने वाला ,नाइ आदी कामो को केटगरी में शामिल किया गया है यदि आप को इनमे से कोई भी काम आता है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है आवेदन क्र बाद आप को सबसे पहले प्रशिक्ष्ण के लिए बुलाया जायेगा उसके बाद आप को धन राशी का लाभ भी दिया जायेगा

  • जब आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे तो आप को सबसे पहले इस योजना के जरिए प्रशिक्ष्ण दिया जाता है
  • प्रशिक्ष्ण 5 -15 दिनों तक की होती है यदि आप चाहे तो यह प्रशिक्ष्ण 5 -7 दिनों तक की ले सकते है
  • आप को ट्रेनिग के दोरान रोजगार दिया जाता है जिसके राशी 500/- रूपए प्रति दिन दिया जाता है
  • प्रशिक्ष्ण के लिए आप को दुसरे शहर में जाना होता है यह ट्रेनिग पास के ब्लॉग या जिले में हो रही है
  • ट्रेनिग सेंटर पास के आईटीआई कॉलेज में होता हैजहा पर शासकीय ट्रेनर आप को ट्रेनिग देगे व् आप को बतायेगे की आप को नये तरीके से किस प्रकार काम करना है यदि आप एक टेलर है तो व् आप को सिलाई मशीन के बारे में बतायेगे
  • प्रशिक्ष्ण में शुरू के 5 दिनों में आप को शिक्षित किया जाता है उसके बाद आप का एक छोटा सा टेस्ट लिया जाता है उसके बाद आप की ट्रेनिग पूरी हो जाती है यदि आप चाहे तो 15 दिन की अडवांस ट्रेनिग ले सकते है
  • ट्रेनिग खत्म होने के बाद आप को ट्रेनिग सेंटर से पीएम विश्वकर्मा का प्रमाण पत्र और ID कार्ड दिया जाता है
  • उसके बाद आप को वही से यानि ट्रेनिग सेंटर से ही 15 हजार धन राशी का ई वाउचर दिया जाता है

भारत सरकार इस योजना में लाभार्थियों को सबसे बढ़ा लाभ धन राशी का देती है जिसकी रकम 15 हजार रूपए है यह धन राशी आप को टूल केट खरीदने के लिए दी जाती है जिससे की आप अपने काम को आगे बढ़ा सके और अपने व्यापर को अच्छा कर सके जैसे की यदि आप के सिलाई मशीन केटगरी है और आप ने प्रशिक्ष्ण को पूरा कर लिया है तो आप को यह धन राशी दी जाएगी जिससे आप सिलाई मशीन खरीद सके या सिलाई मशीन का सामान खरीद सके और इस योजना का लाभ मिल सके

  • अब आप सोच रहे होगे की टूल केट कैसे प्राप्त होगा और ई वाउचर का क्या करना है तो हम आप को जानकारी देगे
  • जब आप को यह ई वाउचर मिलता है तो ई वाउचर पर एक विलिवटी डेट लिखी होती है उस डेट के समाप्त होने से पहले ही इस वाउचर को उपयोग में लाना होता है
  • तो विलिवटी डेट से पहले आप के घर पर एक सरकारी कुरियर वाला आएगा और आप को अपने केटगरी के हिसाब से टूल केट देगा और ई वाउचर को इस्कें करके 15 हजार की राशी अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करलेगा और आप को टूल केट का लाभ मिल जायेगा
  • टूल केट में यदि आप टेलर है तो आप को टूल केट के रूप में सिलाई मशीन मिलेगी यदि आप एक राज मिस्त्री है तो आप के पास उससे जुडी सामान आयेगे इस प्रकार आप को इस योजना का लाभ मिल जायेगा
  • आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आप के पास मोबाईल होना आवश्यक है यदि आप के पास मोबाईल है तो आप घर बैठे अप्लाई कर सकते है
  • अप्लाई के लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाईल में कोई भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे पीएम विश्वकर्मा पोर्टल को सर्च करना है
  • और आप को इस पोर्टल को ओपन करना है अब आप के सामने इस योजना के पोर्टल का होम पेज ओपन हो गया होगा
  • आप को होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करना है और उसमे CSC लॉग इन आर्टिस्ट पर क्लिक करना है
  • अब एक न्य पेज ओपन हो जायेगा उसमे continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आधार वेरिफिकेशन करना है और continue पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप को आगे भी सारी प्रकियाओ को पूरा करना है और आप इस योजना में रजिस्टर हो जाओगे

FAQ :

Q : 1.पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा /pmvishwakarma.gov.in/ के अधिकृत पोर्टल से आवेदन कर सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment