Ladli Behna yojna 13th Instalment:आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देना वाले है जो आप के और आप के परिवार के लि लाभदायक होने वाले है हम आज बात करेगे लाडली बहना योजना 2024 के बारे में इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | Ladli Behna Yojna2024 |
आर्टिकल का नाम | Ladli Behna yojna 13th Instalment |
पोर्टल | lbadmin.mp.gov.in |
लाभार्थी | विवाहित महिलाऐ |
यह भी पढ़े | Manrega Mate Selection Process 2024 |
दोस्तों आज हम लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को योजना के new update के बारे में इन्फोर्मेशन देने वाले है इसलिए इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़े
लाडली बहना योजना 2024
हम आप को सबसे पहले लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेगे लाडली बहना योजना एक ऐसी योजना है जो महिलाओ के लिए लाभदायक साबित हुई है इस योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को खास कर लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत आप को प्रति माह सरकार की तरफ से धनराशी प्रदान की जाती है जिससे की महिलाए घर के मासिक आय में अपना योगदान दे सके और उनको समाज में बराबर का अधिकार और सम्मान मिले ईसी उदेश्य से महिलाओ के लिए यह योजना शुरू की गयी है
जून माह की क़िस्त आज जारी
आप सभी माता बहने अपने जून माह की क़िस्त का इंतजार कर रही होगी जैसा की हमे पता है की मई माह की क़िस्त 4 तारीख तक आ गयी थी और अब इस माह की 4 तारिख निकल गयी है और अभी तक पैसा नही आया है तो आप कोहम जानकारी देना चाहेगे की लाडली बहना योजना की क़िस्त दिनांक 06/06/2024 का आ चुकी है जी हां दोस्तों आप अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते है लाडली बहना की क़िस्त आज 6 जून को जारी कर दी गयी है
लाभ
- लाडली बहना योजना में महिलाओ को धन राशी का लाभ मिलता है जिससे उनकी आर्थिक सहायता की जाती है
- इस योजना में महिलाओ को 1250/- रूपए की धन राशी मिलती है यह धन राशी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
- लाडली बहना में मिलने वाली धन राशी DBT के माध्यम से बैंक खातो में ट्रांसफर कr दी जाती है
- इस योजना के माध्यम से महिलाओ तक उनका पैसा आसानी से पहुच जाता है और उन्हें इस योजना का लाभमिल जाता है
पात्रता
- लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश के निवासी महिलाओ के लिए आरम्भ की गयी है यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और एक महिला है तो इस योजना में लाभ ले सकते है
- इस योजना में पात्रता विवाहित महिलाओ को दी गयी है अगर आप विवाहित महिला है तो इस योजना में भाग ले सकती है
- इस योजना में तलाकशुद ,विधवा ,विकलांग आदि महिलाओ को लाभ दिया जाता है और उन्हें इस योजना में बराबर का अधिकार दिया जाता है
- गरीब और आर्थिक स्थिति कमजोर महिलाओ को प्राथमिकता दी गयी है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधर आये
- लाडली बहना योजना में आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 60 वर्ष से कम आयु होना आवश्यक है
आज हमने लाडली बहन योजना की क़िस्त के बारे में जानकारी दी है हमने आप को जानकारी दी है लाडली बहना योजना की क़िस्त आज जारी हो चुकी है आप अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते है हमने आप को लाडली बहना योजना के पात्रता के बारे में बताया और लाडली बहना योजना के लाभ क्या है आदी जानकारी हमने आप को दी है
Q.1 लाडली बहन योजना में मिलने वाली रक़म क्या है?
Ans:लाडली बहना योजना में लाभार्थियों को 1250/- रू प्रति माह DBT के माध्यम से प्राप्त होते है